भारत जीत से नौ विकेट दूर, इंग्लैंड को चाहिए 332 रन, शतकवीर गिल बोले- 'हमारे मौके 70 फ़ीसदी'

भारत और इंग्लैंड के बीच विशाखापत्तनम में खेला जा रहा दूसरा टेस्ट दिलचस्प मोड़ पर है. तीन दिन के खेल के बाद मैच ऐसी जगह है, जहां दोनों टीमों के पास जीत के मौके हैं.

भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 399 रन का लक्ष्य रखा है. इंग्लैंड की टीम दूसरी पारी में एक विकेट खोकर 67 रन बना चुकी है.

इंग्लैंड टीम जीत से 332 रन दूर है. वहीं, भारत को मैच अपने नाम करने के लिए नौ विकेट की दरकार है. इंग्लैंड ने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट मैच में 28 रन से जीत हासिल की थी और सिरीज़ 1-0 की बढ़त बना ली थी.

हालांकि, दूसरे टेस्ट मैच में जीत हासिल करने के लिए इंग्लैंड को नया रिकॉर्ड बनाना होगा. भारत में अभी तक किसी टीम ने चौथी पारी में इतने रन बनाकर जीत हासिल नहीं की.

दूसरी पारी में शतक जमाकर भारत को चुनौती भरे स्कोर तक ले जाने वाले शुभमन गिल मानते हैं कि इंग्लैंड के पास मौके तो हैं लेकिन पलड़ा भारत का भारी है.

'अहम होगा चौथे दिन का पहला सेशन'

तीसरे दिन के खेल के बाद गिल ने कहा, “अभी स्थिति 70, 30 वाली है. (यानी मैच 70 प्रतिशत भारत और 30 प्रतिशत इंग्लैंड के पक्ष में है).”

शुभमन गिल के मुताबिक चौथे दिन का पहला सेशन दोनों टीमों के लिए बहुत अहम होगा.

उन्होंने कहा, “सुबह का सत्र बहुत अहम होगा. हमने देखा है कि तेज़ गेंदबाजों को कुछ मूवमेंट मिल रहा है. मुझे लगता है कि अगर हम गेंद सही जगह डाल सके तो ये ठीक रहेगा.”

भारत को चौथे दिन जसप्रीत बुमराह और आर अश्विन से कमाल की उम्मीद रहेगी. बुमराह ने पहली पारी में सिर्फ़ 45 रन देकर छह विकेट हासिल किए थे. गेंद से उनके इस कमाल के दम पर भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर 143 रन की अहम बढ़त हासिल करने में कामयाब रही थी.

वहीं, अश्विन ने दूसरी पारी में भारत को पहली कामयाबी दिलाई है. वो पहली पारी में कोई विकेट नहीं ले सके थे और इस बार भरपाई के इरादे में होंगे.

गिल की पारी

शुभमन गिल के अलावा दूसरी पारी में भारत का कोई बल्लेबाज़ विकेट पर टिकने का दम नहीं दिखा सका और इंग्लैंड को मैच में वापसी की आस दिखने लगी.

भारतीय टीम दूसरी पारी में 255 रन पर ऑल आउट हो गई.

शुभमन गिल ने 147 गेंदों में 104 रन बनाए. ये उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है. उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए.

भारत की पहली पारी में यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक जमाया था लेकिन उन्हें दूसरे बल्लेबाज़ों का साथ नहीं मिला. इसी तरह दूसरी पारी में शुभमन गिल बड़ी पारी खेलने वाले अकेले बल्लेबाज़ रहे. उनके बाद सबसे ज़्यादा 45 रन अक्षर पटेल के बल्ले से निकले.

गिल के लिए ये पारी राहत लेकर आई है. उन्होंने 13 पारियों में पहली बार 50 रन का आंकड़ा पार किया. पिछली नाकामियों के चलते उनके प्लेइंग इलेवन में बने रहने पर सवाल उठने लगे थे.

तीसरे दिन के खेल के बाद गिल ने कहा, “मैं खुश हूं लेकिन कुछ कसर बाकी रह गई. हम कुछ और रन बना सकते थे.”

इंग्लैंड ने दूसरी पारी में सिर्फ़ एक विकेट गंवाया है. बेन डकेट 28 रन बनाकर भारतीय स्पिनर आर अश्विन की गेंद पर आउट हुए. उन्होंने ज़ैक क्रॉली के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 50 रन जोड़े.

पिच बल्लेबाज़ी के लिए ज़्यादा मुश्किल नहीं है लेकिन बीच बीच में कुछ एक गेंद नीची रह जाती हैं.

गिल ने कहा, “ये बल्लेबाज़ी के लिए आसान विकेट नहीं है. आपको ध्यान से खेलना होता है. गेंद घूम रही है. उम्मीद है कि हम कल (सोमवार को) सही जगह गेंद डालेंगे.”

इंग्लैंड की टीम भी जीत की आस लिए मैदान पर उतरेगी. पिछले मैच का नतीजा उनका हौसला बढ़ा रहा होगा. तब उन्होंने पिछड़ने के बाद भारतीय टीम के हाथ से मैच छीन लिया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)