भारत का एक बड़ा इलाका हीटवेव की चपेट में, दिल्ली में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी जारी

इमेज स्रोत, Getty Images
लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच उत्तर भारत का एक बड़ा इलाका गरम हवा के थपेड़ों से इन दिनों बुरी तरह तप रहा है.
हीटवेव की इस समय जो स्थिति है, उसकी गंभीरता का अंदाज़ा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि बुधवार को दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान के साथ पारा रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गया.
हालांकि मौसम विभाग ने कहा है कि ये मुंगेशपुर में रिकॉर्ड किया गया तापमान सेंसर में ख़राबी या किसी स्थानीय फ़ैक्टर की वजह से भी हो सकता है. भारतीय मौसम विभाग मुंगेशपुर में दर्ज किए गए डेटा और सेंसर का अध्ययन कर रहा है.

इमेज स्रोत, IMD

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत के मौसम विभाग ने दोपहर क़रीब 2.30 बजे उत्तर-पश्चिम दिल्ली के मुंगेशपुर में मौसम केंद्र ने 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया था. मंगलवार को इसी स्टेशन पर 49.9 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
मंगलवार को दिल्ली के नज़फ़गढ़ मौसम केंद्र पर भी 49.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था. वहीं दिल्ली के दो मौसम केंद्रों- एक दक्षिणी दिल्ली में और एक आर्या नगर में भी मंगलवार को तापमान दर्ज किए जाने का पिछला रिकॉर्ड टूट गया था. भारत के किसी भी हिस्से में अभी तक 52.3 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज नहीं किया गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
आम से ख़ास, शायद ही ऐसा कोई होगा जो इस हीटवेव से परेशान न होगा.
मौसम विभाग के दफ़्तर ने उत्तरी और पश्चिमी भारत के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के रेड अलर्ट का मतलब ये है कि हीटवेव से स्वास्थ्य समस्याएं पैदा होने का ख़तरा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
हीटवेव से कुछ लोगों की मौत भी हुई है, स्कूलों में बच्चों के बेहोश होने की भी रिपोर्टें मिल रही हैं.
दिल्ली में पेशे से डॉक्टर चंद्रकांत लहरिया ने बीबीसी को बताया कि हीटवेव की वजह से इन दिनों मेडिकल सलाह लेने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
डॉक्टर चंद्रकांत लहरिया ने बीबीसी से कहा, "हम ये जानते हैं और मेडिकल क्लीनिक्स में भी देखने को मिल रहा है कि बढ़ी हुई गर्मी बुजुर्ग लोगों पर बहुत बुरा असर डाल रही है. वे पहले से स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रहे होते हैं."
वो कंस्ट्रक्शन साइट और अन्य जगहों पर काम करने वाले ग़रीब और प्रवासी मजदूरों का जिक्र करते हुए कहते हैं कि उन पर भी इसका पड़ रहा है.

इमेज स्रोत, Getty Images
राजधानी दिल्ली पानी की समस्या का सामना कर रही है.
दिल्ली सरकार की जल मंत्री आतिशी ने दिल्ली जल बोर्ड के सीईओ को पत्र लिखा है.
जल मंत्री ने पत्र लिखकर निर्देश दिया है कि जल बोर्ड तुरंत दिल्ली में 200 टीमें तैनात करें.

इमेज स्रोत, Getty Images
आतिशी ने पत्र लिखकर कहा है कि, ''गुरुवार 30 मई सुबह आठ बजे से 200 टीमों की तैनाती की जाएगी. पानी की बर्बादी करने वाले किसी भी व्यक्ति पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.''
आतिशी ने कहा है कि ''इन टीमों की नियुक्ति इसलिए की जा रही है क्योंकि पानी की बर्बादी को रोका जा सके.''
''कार धोने और टंकियों के ओवर फ्लो से होने वाली पानी की बर्बादी होने पर जुर्माना लगाया जाएगा. निर्माण या व्यावसायिक स्थानों पर गैरकानूनी कनेक्शन भी काटे जाएंगे.''

इमेज स्रोत, Getty Images
आतिशी ने आरोप लगाया है कि भीषण गर्मी के बीच हरियाणा दिल्ली के हिस्से का पानी रिलीज नहीं कर रहा है.
उन्होंने कहा, ''ऐसी स्थिति में पानी का सही इस्तेमाल जरूरी हो गया है और इसलिए ही कड़े कदम उठाए जा रहे हैं.
गर्मी से निजात पाने के लिए एयर कंडीशनर और पंखों पर बढ़ी निर्भरता के कारण बिजली की मांग बढ़ गई है.

इमेज स्रोत, Getty Images
वैज्ञानिक भारत में चल रहे गर्म हवा के थपेड़ों को ग्लोबल वॉर्मिंग की समस्या से जोड़ कर देख रहे हैं.
दिल्ली में कंस्ट्रक्शन, ट्रैफ़िक और हरियाली के अभाव ने उसकी समस्या बढ़ा दी है.
दिल्ली के मुंगेशपुर इलाके में बुधवार के रिकॉर्ड तापमान से एक दिन पहले राजस्थान के रेगिस्तान में एक डिग्री कम लेकिन रिकॉर्ड टेम्प्रेचर दर्ज किया गया था.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












