श्रीलंका से हार कर एशिया कप से बाहर होने पर क्या कह रहे हैं पाकिस्तानी

इमेज स्रोत, Getty Images
श्रीलंका ने गुरुवार को एक रोमांचक मुक़ाबले में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर एशिया कप के फ़ाइनल में जगह बना ली है.
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मैच का फ़ैसला आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद पर हुआ, जब चेरिथ असालंका ने दो रन बनाए.
पाकिस्तान में इस हार को लेकर काफ़ी निराशा है. लोग कह रहे हैं कि यह टीम अगले महीने शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप को कैसे जीत पाएगी. एशिया कप में भारत ने भी पाकिस्तान को 228 रनों से मात दी थी और उसके बाद से उनका मनोबल टूटा हुआ था.
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रमीज़ राजा ने पाकिस्तान की हार के बाद कहा, ''असल में पाकिस्तान को भारत के ख़िलाफ़ जो बड़ी हार मिली थी, उसका असर टीम पर मनोवैज्ञानिक रूप से बहुत गहरा पड़ा है और अब भी खिलाड़ी इसे ढो रहे हैं. लग रहा था कि पूरी टीम दबाव में खेल रही थी. इनका ध्यान इस पर ज़्यादा था कि कहीं कोई ग़लती ना हो जाए.''
रमीज़ राजा ने कहा, ''मोहम्मद रिज़वान ने एक अहम कैच छोड़ दिया. अगर ये कैच नहीं छूटता तो नतीजा कुछ और होता. बाबर आज़म और टॉप ऑर्डर में भी उस तरह का आत्मविश्वास नहीं था लेकिन रिज़वान ने बहुत अच्छा खेल दिखाया.''
''पाकिस्तान अटैक करता है लेकिन बहुत देरी हो जाती है. माना कि श्रीलंका में पाकिस्तानियों के लिए मुश्किल पिच है लेकिन टेक्निक यहीं काम आता है. खिलाड़ियों के चयन के ऊपर हमें बहुत काम करना है. फख़र ज़मान को टीम में क्यों रखा जा रहा है. उनके आउट होने से बैटिंग पर दबाव पड़ रहा है.''
भारत ने मनोबल तोड़ा

इमेज स्रोत, Getty Images
रमीज़ राजा ने कहा, ''बाबर आज़म के ऊपर दबाव है. लीडरशिप का भी और परफॉर्मेंस का भी. उनकी कप्तानी पर लोग सवाल कर रहे हैं. हो ये रहा है कि मेनस्ट्रीम की उपेक्षा की जा रही है. आउट ऑफ फॉर्म प्लेयर को लंबा चांस नहीं दे सकते. फख़र ज़मान को इतने मौक़े क्यों दिए जा रहे हैं. शाहीन शाह अफ़रीदी भी अपनी प्रतिभा के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं. मैं फिर से कहूंगा कि बाबर आज़म की टीम भारत की हार से उबर पाई है.''
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़ ने कहा, ''पाकिस्तान ने एशिया कप का आग़ाज़ दुनिया की नंबर वन टीम के रूप में किया था लेकिन इस टूर्नामेंट में सब कुछ डूबो दिया. श्रीलंका ने कमाल का खेल दिखाया है. शादाब बिल्कुल ख़राब फॉर्म में हैं. उन पर विचार करना चाहिए. शाहीन भी नई गेंद ठीक से फेंक नहीं सके. स्पिन गेंदबाज़ी विकेट नहीं ले पा रही है. ओसामा मीर को किसी भी मैच में क्यों नहीं मौक़ा दिया गया. पाकिस्तान की जीत 60 फ़ीसदी गेंदबाज़ी के कारण होती है लेकिन इसी मोर्चे पर चूक दिख रही है.''
पाकिस्तान पूर्व क्रिकेटर और कोच राशिद लतीफ़ ने भी इस हार पर अपनी टीम को जमकर निशाने पर लिया. रशीद लतीफ़ ने कहा, ''जो दो प्लेयर खेले नहीं थे, उन्हें इफ्तिखार से पहले भेजा गया. जिस प्लेस का जो प्लेयर है, उन्हें वो जगह मिलनी चाहिए. हारिस, नवाज़ और इफ़्तिखार को ये कैसे खिलाना चाहते हैं?''
पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ रहे शोएब अख़्तर ने भी अपनी टीम को ख़ूब कोसा है. शोएब अख़्तर ने कहा, ''ज़मान ख़ान ने मैच बनाने की कोशिश की लेकिन पाकिस्तान टूर्नामेंट से आउट हो गया है. दुर्भाग्य से एशिया कप के फ़ाइनल में भारत और पाकिस्तान का मैच हुआ नहीं. पाकिस्तान को फ़ाइनल 11 को लेकर अब कन्फ्यूजन नहीं रखना चाहिए. पाकिस्तान के मध्य क्रम में दम नहीं है और बैटिंग लाइनअप भी कमज़ोर है. पाकिस्तान के ओपनर नहीं चल रहे हैं और कई अहम खिलाड़ी अनफिट हैं. पाकिस्तान के लिए यह बहुत ही शर्मनाक है. मुझे लगता है कि इंडिया की जीत के लिए अच्छा अवसर है.''
पाकिस्तान के लिए सबक

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के अंग्रेज़ी अख़बार डॉन में स्पोर्ट्स एडिटर अब्दुल ग़फ़्फ़ार ने भी अपनी टीम को लेकर गहरी निराशा जताई है.
अब्दुल ग़फ़्फ़ार ने कहा, ''सच कहिए तो पाकिस्तान की टीम एशिया कप में कहीं भी अपनी छाप नहीं छोड़ सकी. हमारी टीम में अभी सिलेक्शन का मसला दुरुस्त नहीं हो रहा है. तेज़ गेंदबाज़ की जगह ऑलराउंडर को टीम में शामिल कर लेते हैं. मुझे लगता है कि अगर पाकिस्तान को वर्ल्ड कप में कुछ हासिल करना है तो इस हार को सबक की तरह लें.''
अब्दुल ग़फ़्फ़ार ने कहा, ''किसको किस नंबर पर बल्लेबाज़ी करने भेजना है, अभी इसी पर ही फ़ैसला नहीं हो पाया है. भारत ने आपको बुरी तरह से हराया लेकिन उसी श्रीलंका ने भारत को 214 रनों पर रोक दिया था. बाबर आज़म को समझना होगा कि किसे किस रूप में इस्तेमाल करना है, इसका वाजिब तर्क होना चाहिए. टीम से पार्टटाइमर को बाहर निकालना चाहिए. टीम में स्पेशलिस्ट की ज़रूरत है.''
अब्दुल ग़फ़्फ़ार ने लिखा है, ''हम इस मैच को पहले 10 ओवर और मिडिल ओवरों में हार चुके थे न कि आख़िरी के दो गेंदों में. ज़ामन ख़ान ने थोड़ी उम्मीद जगाई थी लेकिन श्रीलंका ने अच्छा खेल दिखाया. श्रीलंका इस जीत के लायक था और भारत के साथ उसे ही फाइनल में खेलना था. श्रीलंका ने भारत को कड़ी टक्कर दी थी और भारत से पाकिस्तान को शर्मनाक हार मिली थी. पाकिस्तान के प्लेइंग इलेवन में ही कई तरह की खामियां हैं.''
फ़ैसल सैय्यद नाम के एक पाकिस्तानी ने बाबर आज़म को निशाने पर लेते हुए एशिया कप में उनके प्रदर्शन का हवाला दिया है. उन्होंने लिखा है, ''बाबर आज़म आप अपना प्रदर्शन देख लें. नेपाल के ख़िलाफ़ 151 रन. ये मैच पाकिस्तान में हुआ. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ 17 रन. यह मैच भी पाकिस्तान में हुआ. भारत के ख़िलाफ़ 10 रन. यह मैच श्रीलंका में हुआ था. और आख़िर में श्रीलंका के ख़िलाफ़ 29 रन. यह मैच भी श्रीलंका में हुआ.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












