पाकिस्तानियों को क्यों लग रहा था कि भारत श्रीलंका से मैच जानबूझकर हार रहा है?

इमेज स्रोत, Getty Images
एशिया कप के सुपर-4 मुक़ाबले में भारत ने मंगलवार को श्रीलंका को 41 रनों से हराकर फ़ाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली.
लेकिन श्रीलंका के 20 साल के दुनिथ वेलालागे ने अपनी गेंदबाज़ी से ऐसा कहर बरपाया कि टीम इंडिया सभी बड़े बल्लेबाज़ उनकी चपेट में आ गए.
वेलालागे ने 10 ओवर में महज़ 40 रन देकर पाँच विकेट लिए. इन पाँच विकेट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल से लेकर हार्दिक पंड्या तक शामिल हैं.
वेलालागे की इस घातक गेंदबाज़ी से भारतीयों से ज़्यादा पाकिस्तानियों की सांस अटकी हुई थी. पाकिस्तान में सोशल मीडिया पर यहाँ तक चर्चा छिड़ गई कि भारत जानबूझकर श्रीलंका से मैच हार रहा है.
पाकिस्तान के लोग मंगलवार को भारत की जीत दुआएं कर रहे थे.
जब भारत ने मैच जीत लिया तो पाकिस्तानियों को राहत मिली.
पाकिस्तान को तोहफ़ा?

जीत के बाद पाकिस्तान के तेज़ गेंदबाज़ रहे शोएब अख़्तर ने कहा, ''यार मुझे समझ में बात नहीं आती कि ये पाकिस्तानी क्या कर रहे हैं. मीम्स और मैसेज आ रहे हैं पाकिस्तान को फ़ाइनल से बाहर करने के लिए भारत जानबूझकर मैच हार रहा है. यार आपका दिमाग़ ठीक है?''
''लोग पागल हो गए हैं. वेलालागे ने बेहतरीन गेंदबाज़ी की है. 20 साल के इस बच्चे ने क्या खेल दिखाया है. दूसरी तरफ़ पूरे पाकिस्तान से फ़ोन आ रहा है, मैसेज आ रहा है कि सर, इंडिया जानबूझकर मैच हार रहा है.''
शोएब अख़्तर ने कहा, ''भाई भारत जानबूझकर मैच क्यों हारेगा? वो यहाँ से सीधे फ़ाइनल में पहुँचना चाहते हैं. लोग कुछ भी न्यूज़ बनाना शुरू कर देते हैं. अगर न्यूज़ है तो यह है कि इंडिया ने छोटे स्कोर पर भी क्या फाइट की है. कुलदीप यादव ने क्या कमाल किया है.''
''श्रीलंका की भी टीम क्या बेहतरीन है. श्रीलंका के लोग भी ग़ज़ब के हैं. दोनों टीमों ने क्या फाइट की है. हमारे बच्चे में तो ऐसी फाइट ही नहीं है. हमारे पास न तो स्पिनर हैं और न ही मध्य क्रम है.''
पाकिस्तान में जिओ न्यूज़ के पत्रकार आरफ़ा फ़िरोज़ ज़ैक ने भारत की जीत पर ट्वीट कर कहा, ''यह बिल्कुल ही बेबुनियाद और बचपना था कि पाकिस्तान के लोग भारत की आलोचना कर रहे थे कि वह श्रीलंका से जानबूझकर मैच हार रहा है ताकि पाकिस्तान को एशिया कप से बाहर किया जा सके. भारत की क्रिकेट टीम भी बाक़ी की टीमों की तरह है जो मैच जीतना चाहती है.''
आरफ़ा ने अपने अगले ट्वीट में लिखा है, ''पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच में कोई भी रिज़र्व डे नहीं रखा गया है जबकि यह मुक़ाबला सेमीफ़ाइनल की तरह है. पाकिस्तान को दुआ करनी चाहिए कि बारिश ना हो लेकिन 14 सितंबर को बारिश है. पाकिस्तान को दुआ करनी चाहिए कि डीएलएस मेथड के लिए कम से कम दोनों टीमें 20-20 ओवर तक खेल लें.''
पाकिस्तानी क्यों चाहते थे कि भारत जीते?

इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान के अंग्रेज़ी अख़बार डॉन में स्पोर्ट्स के हेड अब्दुल ग़फ़्फ़ार ने लिखा है, ''14 सितंबर को पाकिस्तान श्रीलंका के बीच अहम मुक़ाबला है और कोलंबो में बारिश भी होनी है. अगर बारिश में मैच धुल गया तो पाकिस्तान फ़ाइनल में नहीं पहुँच पाएगा.''
मंगलवार को श्रीलंका के साथ भारत का स्कोर सात विकेट पर 178 था तो अब्दुल ग़फ़्फ़ार ने ट्वीट कर कहा, ''इंडिया ने सात विकेट पर 178 रन बना लिए हैं. अगर भारत आज मैच हार जाता है तो पाकिस्तान के लिए फ़ाइनल में पहुँचना बहुत मुश्किल हो जाएगा.''
''अगर श्रीलंका भारत को हरा देता है और पाकिस्तान श्रीलंका को हरा भी देता है, तब भी फाइनल की राह मुश्किल हो जाएगी. क्योंकि भारत का बांग्लादेश के साथ मैच है और उम्मीद है कि बांग्लादेश भारत से हार जाएगा. ऐसे में पाकिस्तान का नेट रन रेट (एनआरआर) देखा जाएगा, जो कि इस सिरीज़ में बहुत ही ख़राब है.''
भारत की जीत के बाद अब्दुल ग़फ़्फ़ार ने एक वीडियो पोस्ट किया और कहा कि श्रीलंका को भारत ने हराया और इससे पाकिस्तान की उम्मीद ज़िंदा हो गई है.
ग़फ़्फ़ार ने कहा, ''धनंजय डिसिल्वा का विकेट जडेजा ने लेकर पूरा गेम पलट दिया. भारत को श्रीलंका ने पूरी तरह से सरप्राइज कर दिया. लेकिन भारत की जीत से पाकिस्तान बच गया.''
''अगर भारत हार जाता तो श्रीलंका के चार पॉइंट हो जाते और भारत बांग्लादेश को हरा देता तो उसके भी चार पाॉइंट हो जाते. दूसरी तरफ़ पाकिस्तान का रन रेट (माइनस 1.892) इतना ख़राब है कि 200 रन से मैच जीतना होता.''
गफ़्फ़ार ने कहा, ''सच कहिए तो यह इंडिया की तरफ़ से पाकिस्तान को तोहफ़ा है. शुक्रिया इंडिया. श्रीलंका ने अब बता दिया है कि पाकिस्तान के लिए मैच जीतना आसान नहीं है. अगर इंडिया आज हार जाता तो पाकिस्तान लगभग एशिया कप से बाहर हो जाता. भारत की गेंदबाज़ी भी क्या कमाल की हो गई है.''
पाकिस्तान की राह कितनी मुश्किल?

इमेज स्रोत, Getty Images
श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों एक-एक मैच हार चुके हैं. दोनों को भारत से ही हार मिली है. दोनों को जीत बांग्लादेश के ख़िलाफ़ मिली है. भारत से 228 रनों की हार के बाद पाकिस्तान का नेट रन रेट माइनस 1.892 हो गया है.
वहीं श्रीलंका एनआरआर के मामले में दूसरे नंबर पर है. श्रीलंका एनआरआर है माइनस 0.2. भारत का एनआरआर है 2.69. दो मैच हारने के बाद बांग्लादेश पहले ही एशिया कप की रेस से बाहर हो चुका है.
सुपर फोर लीग में चार अंकों के साथ भारत फाइनल में अपनी जगह बना चुका है. दूसरी तरफ़ श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों के दो-दो अंक हैं.
श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच में जो हारेगा वह एशिया कप से बाहर हो जाएगा. भारत पहले ही फाइनल में पहुँच चुका है, इसलिए बारिश से उसकी स्थिति अब प्रभावित नहीं होगी.
बांग्लादेश बाहर ही हो चुका है. ऐसे में 14 सिंतबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के मैच में बारिश होती है तो सीधा असर पाकिस्तान के फाइनल में पहुँचने पर पड़ेगा. बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक पॉइंट मिल जाएंगे लेकिन श्रीलंका नेट रन रेट के आधार पर फ़ाइनल में पहुँच जाएगा.
एशिया कप के बाक़ी मैच
14 सिंतबर- श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, कोलंबो ( 2:30 pm)
15 सिंतबर- बांग्लादेश बनाम भारत, कोलंबो (2:30 pm)
17 सिंतंबर- फ़ाइनल, कोलंबो (2:30 pm)
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












