शोएब अख़्तर को टीवी होस्ट ने कार्यक्रम के बीच अपमानित किया, क्या है पूरा मामला

इमेज स्रोत, Getty Images
पीटीवी पाकिस्तान का सरकारी प्रसारक है. मंगलवार की रात पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के स्टार गेंदबाज़ रहे शोएब अख़्तर को पीटीवी के ही शो 'गेम ऑन है' में ऑन एयर अपमान झेलना पड़ा.
न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ पाकिस्तान की जीत के बाद इस शो में यह वाक़या हुआ है. शोएब अख़्तर को अपमान विदेशी मेहमानों के बीच झेलना पड़ा है. ये सभी इस शो में मैच का विश्लेषण कर रहे थे.
शोएब अख़्तर ने शो में पाकिस्तान सुपर लीग की टीम लाहौर क़लंदर्स की तारीफ़ करते हुए कहा कि इसी टीम से शाहीन शाह अफ़रीदी और हैरिस रउफ़ जैसे खिलाड़ी सामने आए.
नोमान नियाज़ इस शो को होस्ट कर रहे थे. नोमान इसी दौरान शोएब अख़्तर पर भड़क गए. नोमान ने शो में शोएब को झिड़कते हुए कहा, ''तुम थोड़े असभ्य हो और मैं ये कहना नहीं चाहता, लेकिन ज़्यादा स्मार्ट बनना है तो तुम यहाँ से जा सकते हो.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 1
शोएब अख़्तर यह सुनकर हैरान रह गए और वो कुछ समझ नहीं पाए. लेकिन नोमान इतना बोलने के बाद दूसरे गेस्ट के पास चले गए. अभी तक स्पष्ट नहीं है कि नोमान को क्या बुरा लगा कि शोएब को शो से चले जाने के लिए कह दिया. तनाव काफ़ी बढ़ गया था. इसे देखते हुए नोमान ने कॉर्मशियल ब्रेक की घोषणा कर दी.
ब्रेक के बाद शो फिर से शुरू हुआ लेकिन माहौल से तनाव छँटा नहीं था. शोएब ने चीज़ों को संभालने की कोशिश की, लेकिन स्थिति नहीं संभली. आख़िरकार शोएब ने वहाँ से जाने का फ़ैसला किया. शोएब दूसरे मेहमानों से माफ़ी मांगते हुए उठकर चले गए. इस शो में सना मीर, सर विवियन रिचर्ड्स और डेविड गावर भी थे.
शोएब ने अपना माइक निकालते हुए कहा, ''मुझे बेहद ख़ेद है. मैं पीटीवी से इस्तीफ़ा दे रहा हूँ. नेशनल टीवी पर जिस तरह से मेरे साथ व्यवहार किया गया है, उसे देखते हुए मुझे यही लगता है कि अब बस और नहीं. इसलिए मैं जा रहा हूँ. शुक्रिया.''
इसके बावजूद नोमान ने शोएब को कोई तवज्जो नहीं दी और अपनी स्क्रिप्ट पढ़ना जारी रखा. इसके बाद शोएब अख़्तर ने एक वीडियो बयान जारी किया. इस वीडियो को उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया है.
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 2
शोएब अख़्तर ने इस वीडियो में कहा है, ''पीटीवी पर एक अप्रिय वाक़या हुआ है. मुझे नहीं पता है कि नोमान ने ऐसा क्यों किया. कुछ बताया भी नहीं और ब्रेक पर चले गए. नेशनल टीवी पर एक नेशनल स्टार को बेवजह अपमानित किया है. उन्होंने मुझे बिल्कुल अलग-थलग कर दिया और ब्रेक पर चले गए. उसके बाद मुझे लगा कि सारे सुपरस्टार बैठे हैं, विदेशी बैठे हैं, क्या छवि बनेगी? मैंने नोमान से कहा कि जो तुमने मेरे साथ किया है, उसका क्लिप तो वायरल हो जाएगा.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 3
''उसका तो कोई हल नहीं है. मैंने कहा कि इसे ख़त्म करो और कुछ तरीक़ा निकालो कि बाहर कोई गंदा संदेश ना जाए. विदेशियों को बुरा ना लगे. मैंने कहा तुम टीवी पर ही मुझे सॉरी बोलो लेकिन उसने नहीं बोला. उसके बाद मैंने फ़ैसला किया कि मुझे यहाँ से चले जाना चाहिए.''
शोएब कहते हैं, ''मैंने प्रोग्राम के दौरान नुक़सान की भरपाई करने की कोशिश की, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. मुझे बहुत बुरा लगा. साथ में विदेशी बैठे हुए थे और उन्होंने क्या सोचा होगा. इसके बाद वहाँ से निकलने के अलावा कोई विकल्प नहीं था.''
इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट X समाप्त, 4
पाकिस्तान के लोग इस वाक़ये की तीखी आलोचना कर रहे हैं. उमर फ़िरोज़ नाम के एक व्यक्ति ने ट्विटर पर लिखा है, ''पीटीवी लोगों के पैसे से चलता है और हमलोग इसे बर्दाश्त नहीं कर सकते कि किसी को ये भी नहीं पता है कि इस देश के महान खिलाड़ी से कैसे बात की जाती है. एक टैक्सपेयर के तौर पर मैं सरकार से मांग करता हूँ कि नोमान नियाज़ के ख़िलाफ़ तत्काल कार्रवाई की जाए.''
पाकिस्तान के सीनियर पत्रकार मुबाशेर लुकमैन ने लिखा है, ''नोमान नियाज़ी ने जिस तरह से पीटीवी पर हमारे राष्ट्रीय नायक शोएब अख़्तर का अपमान किया है, वह बेहद दुखद है. शोएब असली नायक हैं और हमेशा रहेंगे. मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि नोमान ने ऐसा किया है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)














