You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
पेरिस ओलंपिक का आख़िरी दिन, भारत का आज कोई मुक़ाबला नहीं
26 जुलाई से फ्रांस की राजधानी पेरिस में चल रहा खेलों का महाकुंभ ओलंपिक 2024 आज यानी 11 अगस्त को समाप्त हो जाएगा.
पेरिस ओलंपिक के आख़िरी दिन भारत का कोई मुक़ाबला नहीं होने के कारण अब पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए पदकों की फ़ाइनल संख्या 6 रही.
शुक्रवार को भारतीय रेसलर अमन सहरावत के कांस्य पदक जीतने के बाद शनिवार का दिन भारत के लिए कुछ ख़ास नहीं रहा.
शनिवार को जिन खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद थी उनमें गोल्फ़र अदिति अशोक और दीक्षा डागर का कोई यादगार प्रदर्शन नहीं रहा.
वहीं भारतीय रेसलर रीतिका हुड्डा को भी हार का सामना करना पड़ा. रीतिका और दो बार की वर्ल्ड चैम्पियनशिप मेडलिस्ट किर्गिस्तान की एपेरी काइजी के बीच क्वार्टर फाइनल का मुकाबला काफी कड़ा रहा.
भारत की ट्रैक और फील्ड प्रतियोगिताओं के अंतर्गत पुरुषों और महिलाओं की 4x400 मीटर रिले टीमें शुरुआत में हीट में बाहर हो गईं.
इससे पहले गुरुवार को, नीरज चोपड़ा ने पुरुषों की जेवलिन थ्रो में अपने करियर के दूसरे सर्वश्रेष्ठ 89.45 मीटर के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता.
पेरिस ओलंपिक में गुरुवार को दो मेडल के साथ भारत पांच मेडल के आंकड़े पर था.
भारत के 6 मेडल विजेता कौन
भारतीय एथलीटों ने पेरिस ओलंपिक 2024 में कुल छह पदक जीते हैं.
कुल छह पदकों में से तीन अकेले शूटिंग (कांस्य) में मिले हैं.
- 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम प्रतियोगिता में मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने कांस्य पदक जीता
- महिला 10 मीटर एयर पिस्टल प्रतियोगिता में मनु भाकर ने कांस्य पदक जीता
- पुरुष 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन प्रतियोगिता में स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक जीता
एक पदक (कांस्य) भारतीय हॉकी टीम ने जीता है.
जबकि पुरुषों के भाला फेंक में नीरज चोपड़ा ने रजत पदक हासिल करके मेडल टैली में भारत को पांचवां मेडल दिलाया.
भारतीय पहलवान अमन सहरावत ने पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल कुश्ती इवेंट में कांस्य पदक जीत कर भारत का छठा पदक सुनिश्चित किया.
ओलंपिक में शुरू से अब तक भारत के कितने मेडल
ओलंपिक की वेबसाइट के मुताबिक़, भारत ने कुल मिलाकर अब तक ओलंपिक में 41 पदक जीते हैं.
ओलंपिक में भारत का खाता 1900 में नॉर्मन प्रिचर्ड के दोहरे रजत के साथ खुला था.
1952 के हेलसिंकी ओलंपिक में कुश्ती में कांस्य पदक के साथ केडी जाधव ओलंपिक पदक विजेताओं की सूची में शामिल होने वाले स्वतंत्र भारत के पहले व्यक्तिगत एथलीट बने.
2000 के सिडनी ओलंपिक में वेटलिफ्टर कर्णम मल्लेश्वरी ओलंपिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला बनीं.
2008 के बीजिंग ओलंपिक में राइफ़ल निशानेबाज़ अभिनव बिंद्रा व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय बने.
2020 के टोक्यो ओलंपिक में नीरज की जीत से पहले एक दशक से अधिक समय तक ऐसा करने वाले अभिनव बिंद्रा एकमात्र व्यक्ति थे.
आठ स्वर्ण सहित 13 पदकों के साथ पुरुष हॉकी का भारत के ओलंपिक पदक तालिका में सबसे बड़ा योगदान रहा है.
इसके बाद सात पदकों के साथ कुश्ती का स्थान रहा है.
2020 के टोक्यो ओलंपिक से एक स्वर्ण सहित सात पदकों के साथ भारत अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ लौटा था.
2024 के पेरिस ओलंपिक में पांच रिज़र्व सहित कुल 117 भारतीय एथलीटों ने 16 खेलों में हिस्सा लिया.
जिन खेलों में भारतीय एथलीटों ने हिस्सा लिया वो हैं तीरंदाज़ी, एथलेटिक्स, बैडमिंटन, मुक्केबाज़ी, घुड़सवारी, गोल्फ़, हॉकी, जूडो, रोइंग, शूटिंग, स्विमिंग, टेबल टेनिस और टेनिस.. जिनमें कुल 69 पदक स्पर्धाएं शामिल थीं.
पेरिस ओलंपिक 2024: पदक तालिका यहां देखें
क्या होगा समापन समारोह में
समापन समारोह को 'रिकॉर्ड्स' नाम दिया गया है.
समापन समारोह “रिकॉर्ड्स” में भारत की ओर से दो बार के ओलंपिक पदक विजेता पीआर श्रीजेश और मनु भाकर को समारोह के दौरान राष्ट्रों की परेड के लिए भारतीय ध्वजवाहक के रूप में चुना गया है.
समापन समारोह अपने पारंपरिक अंदाज़ में फ्रांस के सबसे बड़े स्टेडियम स्टेड डी में होगा जिसमें 80,000 दर्शकों के शामिल होने की संभावना है.
26 जुलाई को फ्रांस की सीन नदी पर आयोजित उद्घाटन समारोह के साथ शुरू हुए पेरिस ओलंपिक 2024 के समापन समारोह में एथलीटों की उपलब्धियों और मेज़बान शहर पेरिस की सफलता का जश्न मनाया जाएगा.
तकरीबन दो घंटे तक चलने वाला समापन समारोह भारत में रविवार रात साढ़े बारह बजे से देखा जा सकेगा.
ओलंपिक की परंपरा के अनुसार पेरिस ओलंपिक 2024 की समाप्ति पर समापन समारोह में ओलंपिक मशाल को औपचारिक रूप से बुझा दिया जाएगा.
इसके बाद ओलंपिक ध्वज को लॉस एंजिल्स 2028 आयोजन समिति को सौंप दिया जाएगा, जो अगले ग्रीष्मकालीन खेलों की मेज़बानी करेंगे.
हालांकि समापन समारोह के बाकी विवरण का पूरी तरह खुलासा फिलहाल नहीं किया गया है लेकिन रिकॉर्ड्स में कई मशहूर हस्तियों के प्रदर्शन की उम्मीद है.
ओलंपिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, समारोह में कलात्मक प्रदर्शनों में वर्तमान में खेलों की मेज़बानी कर रहे देश फ्रांस की और 2028 में मेज़बानी करनेवाले देश यूएसए दोनों की संस्कृतियों को प्रदर्शित किए जाने की उम्मीद है.
समापन समारोह में मनु भाकर के साथ भारत का झंडा थामेंगे पीआर श्रीजेश
पेरिस ओलंपिक के समापन समारोह में हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश, शूटर मनु भाकर के साथ भारत के फ्लैग बियरर यानी ध्वजवाहक बनेंगे.
भारतीय ओलंपिक संघ ने इस बारे में एक ट्वीट करते हुए लिखा कि एसोसिएशन को पीआर श्रीजेश को नॉमिनेट करते हुए खुशी हो रही है.
ओलंपिक के समापन समारोह में भारत का झंडा थामने के लिए मनु भाकर को पहले ही नॉमिनेट किया जा चुका था.
आईओए अध्यक्ष पीटी ऊषा ने कहा कि श्रीजेश इस सम्मान के लिए एक भावनात्मक और फ़ेमस विकल्प थे. श्रीजेश ने दो दशकों से अधिक समय तक विशेष रूप से भारतीय हॉकी और भारतीय खेलों की सराहनीय रूप से सेवा की है.
हालांकि श्रीजेश से पहले भारतीय ओलंपिक संघ ने मनु भाकर का जोड़ीदार बनने के लिए नीरज चोपड़ा से बात की थी.
पीटी ऊषा ने कहा, “मैंने नीरज चोपड़ा से बात की और जिस सहजता और शालीनता के साथ उन्होंने सहमति जताई कि समापन समारोह में श्रीजेश ध्वजवाहक होना चाहिए, उसकी मैं सराहना करती हूं.”
पीटी ऊषा ने बताया कि नीरज ने मुझसे कहा, “मैडम, अगर आपने मुझसे नहीं पूछा होता, तो भी मैं श्री भाई का नाम सुझाता.”
पीटी ऊषा ने कहा कि यह श्रीजेश और भारतीय खेल में उनके योगदान के लिए नीरज के अपार सम्मान को दर्शाता है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)