राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के लिए संदेश

इमेज स्रोत, presidentofindia.gov.in
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने बीबीसी की पूरी टीम को 'बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर' के आयोजन की सराहनीय पहल के लिए सराहना की है.
मनु भाकर बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर 2024 चुनी गई हैं. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई वोटिंग के बाद उनके नाम की घोषणा की गई.
दिल्ली में आयोजित समारोह में बीबीसी के डायरेक्टर जनरल टिम डेवी और भारतीय मुक्केबाज़ मैरी कॉम ने मनु भाकर को ये अवॉर्ड दिया.
विजेता को चुनने के लिए दो सप्ताह तक चली वोटिंग में दर्शकों ने अपनी पसंदीदा खिलाड़ियों को वोट किया था.
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के पांचवें संस्करण की नॉमिनीज़-गोल्फ़र अदिति अशोक, क्रिकेटर स्मृति मंधाना, शूटर अवनि लेखरा, शूटर मनु भाकर और पहलवान विनेश फोगाट थीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु का संदेश
''बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर कार्यक्रम के आयोजन की सराहनीय पहल के लिए मैं बीबीसी की पूरी टीम की प्रशंसा करती हूँ.
मुझे यह जानकर प्रसन्नता हुई है कि वर्ष 2020 से हर साल इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड का आयोजन करके बीबीसी ने खेलों में महिलाओं की उपलब्धियों को सामने लाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है.
इस पहल के माध्यम से जिनकी पहचान बनी है, ऐसी असाधारण एथलीटों ने न केवल अपने खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है बल्कि युवा महिलाओं को निडरता के साथ अपने सपनों को पूरा करने के लिए प्रेरित भी किया है.
जब हमारी लड़कियां और महिलाएं खेल पुरस्कार प्राप्त करती हैं, तब मुझे विशेष प्रसन्नता का अनुभव होता है. भारत की महिलाओं को खिलाड़ी के रूप में विश्व पटल पर अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाते हुए देखकर मुझे बहुत ख़ुशी होती है.
जब वे अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में पदक जीतती हैं और राष्ट्रगान की धुन पर तिरंगा लहराता है, तब हर एक भारतीय का हृदय एक विशेष गर्व की भावना से भर जाता है.
महिलाओं से जुड़ी पारंपरिक भूमिकाओं और धारणाओं को चुनौती देने की दृष्टि से खेलों की बहुत ही सकारात्मक भूमिका होती है. भारतीय महिलाएं अंतरराष्ट्रीय खेलों के मंच पर सीमाओं को पार कर रही हैं और नए प्रतिमान स्थापित कर रही हैं.
राष्ट्रमंडल खेलों, ओलंपिक और पैरालंपिक प्रतियोगिताओं में उनके प्रदर्शन से भारत में महिला खिलाड़ियों द्वारा की गई प्रभावशाली प्रगति और भारत सरकार की प्रतिबद्धता की झलक मिलती है.
असाधारण महिला खिलाड़ियों की प्रेरक कहानियों को जितना संभव हो उतने व्यापक स्तर पर प्रचारित प्रसारित किया जाना बहुत महत्वपूर्ण है.
इससे एथलीटों की प्रतिष्ठा बढ़ेगी और युवा पीढ़ियों को प्रेरणा मिलेगी. मैं माता-पिता, स्कूलों और कॉलेजों, एमप्लॉयर्स तथा अन्य संस्थाओं से अनुरोध करती हूँ कि वे लड़कियों को खेलों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करें. खेल का संबंध केवल जीतने से नहीं है; खेल हमारी लड़कियों को सशक्त बनाते हैं.''

दिल्ली में हुई घोषणा
बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड की शुरुआत साल 2019 में महिला खिलाड़ियों का सम्मान करने के लिए की गई थी.
साथ ही उन बाधाओं की चर्चा करने के लिए की गई जो चुनौतियों की तरह उनके सामने आती हैं और उनके रास्ते का रोड़ा बनती हैं.
समारोह में शतरंज खिलाड़ी तानिया सचदेव और खो खो खेल में भारत का नेतृत्व करने वालीं नसरीन शेख को बीबीसी चेंजमेकर ऑफ़ द ईयर 2024 अवॉर्ड से नवाज़ा गया है.
मिताली राज को 2004 से 2022 तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम की रिकॉर्ड 18 साल की कप्तानी के लिए बीबीसी लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड मिला है.
प्रीति पाल को बीबीसी स्टार परफॉर्मर ऑफ द ईयर 2024 अवॉर्ड से नवाज़ा गया है. धावक प्रीति पाल, उत्तर प्रदेश के मेरठ की रहने वाली हैं. पेरिस पैरालंपिक में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया था.
बीबीसी इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड 18 वर्षीय तीरंदाज़ शीतल देवी को मिला है. ये अवॉर्ड उन्हें भारत की सबसे कम उम्र की पैरालंपिक पदक विजेता के रूप में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के लिए दिया गया है.
अवॉर्ड मिलने के बाद उन्होंने कहा, "यह सम्मान देने के लिए बहुत शुक्रिया. मुझे यहां मंच पर आकर बहुत अच्छा लग रहा है."
उन्होंने कहा, "बचपन में मुझे पेड़ पर चढ़ना बहुत पसंद था, क्योंकि भाई-बहन सब पेड़ पर चढ़ते थे. एक दिन मैंने कोशिश की और मैं चढ़ गई. ऐसा कर मैं उन्हें दिखाने लगी कि मैं भी पेड़ पर चढ़ सकती हूं."
बीबीसी स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर के पहले संस्करण में बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु विजेता बनी थीं. इस समारोह के मुख्य अतिथि तत्कालीन खेल मंत्री किरेन रिजिजू थे.
वहीं, 2020 की विजेता कोनेरू हम्पी थीं. 2021 और 2022 में बीबीसी इंडियन स्पोर्ट्सवुमन ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड मीराबाई चनू को दिया गया.
क्रिकेटर शेफाली वर्मा और शूटर मनु भाकर को इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द ईयर का अवॉर्ड पहले मिल चुका है.
लाइफ़टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड पी.टी उषा, अंजू बॉबी जॉर्ज, वेटलिफ़्टर कर्णम मल्लेश्वरी और हॉकी खिलाड़ी प्रीतम सिवाच को मिल चुका है.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़ रूम की ओर से प्रकाशित
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)













