वडोदरा: कार दुर्घटना में एक की मौत, वायरल वीडियो में अभियुक्त बोल रहा- एक और राउंड

कार

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पुलिस ने अभियुक्त रक्षित रवीश चौरसिया को गिरफ़्तार कर लिया है. इस कार दुर्घटना में एक महिला की मौत हो गई है.

गुजरात के वडोदरा शहर में शुक्रवार तड़के एक कार एक्सीडेंट का मामला सामने आया है जिसमें एक महिला की मौके़ पर ही मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, इस घटना में एक तेज़ रफ़्तार कार ने कई दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी थी. इस कार को कथित तौर पर बीस वर्षीय लॉ स्टूडेंट रक्षित चौरसिया चला रहा था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

डिप्टी पुलिस कमिश्नर पन्ना मोमाया ने बताया है कि, "यह दुर्घटना रात में लगभग साढ़े बारह बजे करेलीबाग इलाक़े में मुक्तानंद क्रॉस रोड के पास हुई."

"जैसा कि चश्मदीदों ने बताया है, यह शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला हो सकता है."

रेड लाइन

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँक्लिककरें

रेड लाइन
ये भी पढ़ें

पुलिस ने क्या बताया?

पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमार

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमार ने बताया कि कई टीमें मामले की जांच में जुटी हैं.

पुलिस कमिश्नर नरसिम्हा कोमार ने शनिवार को बताया, "इस घटना में तीन अन्य गाड़ियां भी शामिल हैं. इनमें चार पहिया वाहन के अलावा दो एक्टिवा और एक इलेक्ट्रिक व्हीकल भी है."

"इस दुर्घटना में कुल आठ लोग घायल हुए हैं, जबकि एक महिला की मौत हो गई है. इस मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए कई टीमें इसकी जांच में जुटी हैं."

उन्होंने बताया, "घटनास्थल से टीमें सबूत जुटा रही हैं. पुलिस ने कार चालक को गिरफ़्तार कर लिया है. कार में सवार दूसरे व्यक्ति का पता भी लगा लिया गया है."

इससे पहले, डिप्टी पुलिस कमिश्नर पन्ना मोमाया ने बताया था, "जिन लोगों ने अभियुक्त रक्षित चौरसिया को मौके पर से पकड़ा, उन्होंने पुलिस को बताया है कि उस समय अभियुक्त नशे में दिख रहा था, और गाड़ी से बाहर आने के बाद चिल्ला रहा था, 'एक राउंड और, एक राउंड और'."

मृतक महिला की पहचान हेमाली पटेल के तौर पर हुई है, जो घटना के समय अपनी स्कूटी चला रही थीं.

अभियुक्त रक्षित चौरसिया मूल रूप से उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला है. वह वडोदरा में एक लॉ यूनिवर्सिटी का छात्र है, और पीजी में रहता है.

पुलिस के मुताबिक, "यह कार अभियुक्त रक्षित चौरसिया के दोस्त मीत चौहान की है. दुर्घटना के समय वह भी रक्षित चौरसिया के साथ कार में सवार था."

ये भी पढ़ें

वायरल वीडियो में क्या दिखा?

वडोदरा में एक्सीडेंट

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, वडोदरा में हुए एक्सीडेंट में कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा बनाए गए एक वीडियो में मीत चौहान दुर्घटना के बाद कार से बाहर निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका था.

मीत चौहान कार से निकलने के बाद इस दुर्घटना के लिए रक्षित चौरसिया को दोषी बता रहा था.

वहीं, रक्षित चौरसिया बदहवास सा दिख रहा था. वह लगातार चिल्ला रहा था, "एक राउंड और, एक राउंड और." इसके बाद अभियुक्त "ओम् नमः शिवाय" कह रहा है.

रक्षित चौरसिया को वहां मौजूद लोगों ने बाद में पुलिस के हवाले कर दिया.

वडोदरा पुलिस का बयान

मीडिया को मिले सीसीटीवी फ़ुटेज में एक तेज़ रफ़्तार कार दो स्कूटर को टक्कर मारती दिख रही है.

टक्कर लगने के बाद स्कूटर सवार गिर गए और कार उन्हें घसीटते हुए साथ ले गई. कुछ दूरी पर जाकर कार रुकी.

पुलिस ने बताया, "कार तेज़ रफ़्तार से चल रही थी. यह शराब पीकर गाड़ी चलाने का मामला भी हो सकता है. हम अभियुक्त का मेडिकल करवाएंगे, ताकि पता लगाया जाए कि रक्षित ने शराब पी थी या नहीं."

ये भी पढ़ें

अभियुक्त ने क्या कहा?

अभियुक्त रक्षित चौरसिया

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, अभियुक्त रक्षित चौरसिया का कहना है कि सड़क पर गड्ढों के कारण वह कार पर नियंत्रण नहीं रख पाए.
छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, अभियुक्त रक्षित चौरसिया ने दावा किया है कि एयरबैग्स के खुलने के कारण उनको कुछ नहीं दिखाई दिया और उनकी कार अनियंत्रित हो गई.

अभियुक्त ने कहा, "वहां चौराहे पर एक गड्ढा था. हम राइट साइड मुड़ रहे थे, तभी हमारी कार किसी गाड़ी से छू गई और एयरबैग्स खुल गए."

"जैसे ही एयरबैग्स खुले, हमें आगे का कुछ दिखा नहीं और गाड़ी अपने आप ही डिरैल हो गई."

अभियुक्त ने दावा करते हुए कहा, "हमारी गाड़ी की स्पीड 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रही होगी. वहां एक स्कूटी थी और एक कार थी. वहां इतने लोग नहीं थे. मुझे कुछ आइडिया ही नहीं."

"उसके बाद हम लोग यहां आ गए. कुछ पता नहीं चला कि क्या हुआ."

अभियुक्त ने कहा, "हम लोग होलिका दहन के लिए गए थे. हमने कोई पार्टी नहीं की थी. मैंने कुछ नहीं पिया था. क्या हुआ, इसका मुझे कोई आइडिया नहीं था."

"मुझे आज सर ने बताया है कि एक-दो डेथ हो गई और कुछ लोग इंजर्ड हैं. मैं सबसे पहले उनकी फ़ैमिली से मिलना चाहूंगा, क्योंकि मेरी ग़लती है. वो लोग जो चाहेंगे, वो ही होना चाहिए."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)