You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
फ़ीफ़ा महिला विश्व कप 2023: स्पेन बनाम इंग्लैंड, फ़ाइनल में किसका पलड़ा भारी
- Author, नील जॉनस्टन
- पदनाम, बीबीसी स्पोर्ट्स, सिडनी से
महिला वर्ल्ड कप के फ़ाइनल मुक़ाबले में यूरोपीय चैंपियन इंग्लैंड के पास रविवार को स्पेन के सामने एक साल के भीतर दूसरी बार इतिहास रचने का मौक़ा है.
'द लॉयनेस' कही जाने वाली ब्रितानी महिला फ़ुटबॉल टीम अगर ये फ़ाइनल मुक़ाबला जीत लेती है तो ऐसा करने वाली वो इंग्लैंड की पहली टीम होगी. इसके अलावा 1966 के बाद वर्ल्ड स्टेज पर फ़ाइनल जीतने वाली भी देश की पहली टीम होगी.
1966 में इंग्लैंड की पुरुष टीम ने फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप जीता था.
लेकिन उसके रास्ते में सबसे बड़ी चुनौती है स्पेन जो अपना पहला वर्ल्ड कप फ़ाइनल मुक़ाबला खेल रही है.
ऑस्ट्रेलिया में होने जा रहे इस मुक़बाले के दौरान स्टेडियम में 75 हज़ार दर्शकों के पहुंचने की उम्मीद ज़ाहिर की गई है.
वहीं इस मुक़ाबले को बीबीसी वन टीवी चैनल पर लाइव प्रसारित किया जाएगा जिसे करोड़ों लोग देखेंगे.
ये महिला विश्व कप का नौवां संस्करण है और अब तक चार अलग-अलग टीमें वर्ल्ड कप फ़ाइनल जीत चुकी हैं. जो भी टीम ये मुक़ाबला जीतेगी वो पांचवी वर्ल्ड कप विजेता होगी.
अब तक अमेरिका ने चार बार, जर्मनी ने दो बार और नार्वे और जापान ने एक-एक बार महिला वर्ल्ड कप जीता है.
इंग्लैंड का दावा
इंग्लैंड टीम की मैनेजर सरीना वीगमैन ने कहा, “सभी 1966 के बारे में बात कर रहे हैं, इसलिए हम रविवार को अपना सबसे बेहतर प्रदर्शन करने जा रहे हैं और हम कामयाब होने की कोशिश करेंगे.”
वीगमैन ने कहा, “फ़ाइनल में पहुंचना ही हमारे लिए बहुत ख़ास है लेकिन अब हम ये मुक़ाबला भी जीतना चाहते हैं.”
क़रीब तेरह महीने पहले ही ब्रितानी महिला फ़ुटबॉल टीम ने चर्चित वेंबली स्टेडियम में जर्मनी को हराकर यूरोपियन चैंपियनशिप पर पहली बार क़ब्ज़ा किया था.
यूरो 2022 के फ़ाइनल तक इंग्लैंड का सफर काफ़ी शांतिपूर्ण रहा था, लेकिन इस बार उनका रास्ता आसान नहीं रहा.
यूरो कप जीतने वाली टीम में शामिल रहीं तीन खिलाड़ी, लिया विलियमसन, बेथ मीड, फ्रैन किर्बी वर्ल्ड कप फ़ाइनल में पहुंचने से पहले ही घुटने में चोट लगने के कारण चोटिल हो गईं.
वहीं नाइजीरिया के ख़िलाफ़ खेलते हुए एक खिलाड़ी, कीरा वॉल्श को चोट लग गई और एक और खिलाड़ी, लॉरेन जेम्स को सस्पेंड कर दिया गया.
लेकिन वीगमैन की टीम दबाव के समय भी शांत बनीं रही. क्वार्टर फ़ाइनल में कोलंबिया के ख़िलाफ़ वो सातवें मिनट में ही पीछे हो गईं थीं.
लेकिन वॉल्श की चोट अधिक बुरी नहीं थी इसलिए वो केवल एक ही मैच से बाहर रहीं, वहीं दो मैच से बाहर रहने के बाद जेम्स फ़ाइनल के मुक़ाबले में उतरने के लिए तैयार हैं.
स्पेन की टीम में कितना दम
अब वीगमैन के तय करना है कि सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में टीम को जिस तरह उतारा गया था उसी तरह इस बार भी टीम को उतारें या फिर उसमें फेरबदल करते हुए जेम्स को वापिस लेकर आएं. सेमीफ़ाइनल में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 3-1 से हरा दिया था.
कप्तान मिली ब्राइट स्टार खिलाड़ी लिया विलियमसन के घायल होने के बाद कप्तान बनीं थीं. ब्राइट कहती हैं, “वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में खेलना किसी सपने के पूरे होने जैसा है. लड़कियों का मैदान में नेतृत्व करना ख़ास अहसास है.”
“हमने अपना गेमप्लान तैयार कर लया है और अब हमें मैदान में उतरने के बाद उसका पालन सही तरीके से करना है. मैं जानती हूं कि पूरा देश चाहता है कि हम अपने साथ ट्रॉफ़ी लेकर आएं.”
वहीं स्पेन को जापान ने ग्रुप स्टेज में 4-0 से हरा दिया था. उसके बाद इस टीम का सफ़र शानदार रहा है. स्पेन रैकिंग में छठे नंबर पर है और इंग्लैंड से दो पायदान नीचे है.
ला रोजा के नाम से चर्चित स्पेन की टीम ने जापान से हारने के बाद स्विटज़रलैंड, नीदरलैंड्स और स्वीडन को धूल चटाई है.
स्पेन की सेंटर बैक खिलाड़ी इरीन पेरेडेज़ कहती हैं, “स्पेन हमेशा से फ़ुटबॉल को पसंद करने वाले देश रहा है लेकिन ये हमारी जगह नहीं थी, या कम से कम वो लोग हमें यही अहसास करा रहे हैं.”
“हमारे पास वर्ल्ड कप फ़ाइनल खेलने का मौक़ा है. अब ये इसका आनंद लेने का समय है.”
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)