उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने तय किए साल 2024 के लिए लक्ष्य, दक्षिण कोरिया ने दी चेतावनी

इमेज स्रोत, Reuters
- Author, निक मार्श और फ्रांसेस्का जिलेट
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन ने साल 2024 के लिए तय किए लक्ष्यों पर बात करते हुए कहा कि दक्षिण कोरिया को लेकर उनके तौर तरीकों में ‘मूलभूत बदलाव’ देखने को मिलेंगे.
उत्तर कोरिया के नेता ने रविवार को ये भी कहा कि उनके पास परमाणु कार्यक्रम को आगे बढ़ाने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है.
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक उनका देश साल 2024 में तीन और स्पाई सैटेलाइट लॉन्च करने के इरादे में है. ये योजना देश की सैन्य शक्ति बढ़ाने के प्रयास का हिस्सा है.
उत्तर कोरिया ने बीते महीने एक स्पाई सैटेलाइट अंतरिक्ष में भेजा था और उसके बाद दावा किया था कि उसने अमेरिका और दक्षिण अफ़्रीका के प्रमुख सैन्य ठिकानों की तस्वीरें हासिल की हैं.
दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने उत्तर कोरिया को संयम बरतने की चेतावनी दी है.

इमेज स्रोत, Getty Images
किम जोंग उन ने क्या कहा
उत्तर कोरिया की सत्ताधारी वर्कर्स पार्टी ऑफ़ कोरिया की साल के आखिर में हुई मीटिंग में किम जोंग उन ने कहा कि दक्षिण कोरिया के साथ एकीकरण अब मुमकिन नहीं है. उन्होंने कहा कि दक्षिण कोरिया उनके देश को ‘दुश्मन’ के तौर पर देखता है.
किम जोंग उन के बयानों पर नज़र रखने वालों की राय है कि उन्होंने संभवत: पहली बार इस तरह की बात की है और नीति में आधिकारिक बदलाव किया है. हालांकि, बीते कई सालों से एकीकरण को लेकर कोई खास कोशिश नहीं हुई है.
दोनों देशों के रिश्ते खराब हैं. बीते महीने स्पाई सैटेलाइट लॉन्च करने के बाद उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के साथ एक समझौते को रद्द कर दिया. ये समझौता सैन्य रिश्तों में तनाव को कम करने के मक़सद से किया गया था.
उत्तर कोरिया साल 2023 में लगातार मिसाइल परीक्षण करता रहा. संयुक्त राष्ट्र की ओर से लगाई गई पाबंदियों को परे रखते हुए इस महीने की शुरुआत में उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी की अपनी सबसे उन्नत मिसाइल का परीक्षण किया था.
ये इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल उत्तर अमेरिका महाद्वीप तक पहुंच रखती है. परीक्षण के तुरंत बाद पश्चिमी देशों ने इसकी निंदा की.

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिका- दक्षिण कोरिया की साझेदारी को लेकर चिंता
इस बीच अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच रक्षा साझेदारी मजबूत होने को लेकर उत्तर कोरिया नाखुशी जाहिर कर चुका है. ख़ासकर इसकी समुद्री सीमा में अमेरिकी परमाणु पनडुब्बी आने के बाद से उत्तर कोरिया खुश नहीं है.
उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया के मुताबिक रविवार को किम जोंग उन ने अमेरिका पर निशाना साधा और कहा, “ हम पर अतिक्रमण करने के मकसद से दुश्मनों के उठाए लापरवाही भरे कदमों के चलते लगता है कि कोरिया प्रायद्वीप में कभी भी जंग छिड़ सकती है.”
उन्होंने कहा, “दक्षिण कोरिया अमेरिका का अग्रिम सैन्य ठिकाना और परमाणु हथियारों का भंडार बन चुका है.”
किम जोंग उन ने कहा, “अगर दुश्मन सेना के उठाए कदमों को करीब से देखें तो पाएंगे युद्ध शब्द काल्पनिक नहीं रहा बल्कि हकीकत बन गया है.”

इमेज स्रोत, Getty Images
मिशन 2024
किम जोंग उन ने कहा कि साल 2024 में सेना से जुड़े और विकास होंगे. परमाणु और मिसाइल ताक़त को मजबूत किया जाएगा. ड्रोन बनाए जाएंगे.
उन्होंने कहा ,”हमें संभावित परमाणु संकट का तुरंत जवाब देने के लिए तैयार होना होगा और आपात स्थिति के लिए दक्षिण कोरिया के पूरे क्षेत्र को शांत रखने के लिए अपनी तैयारियों में तेज़ी लानी होगी. इसके लिए हमें पूरी ताकत लगानी होगी. इसमें परमाणु शक्ति भी शामिल है.”
वहीं, दक्षिण कोरिया के रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अगर उत्तर कोरिया उनके ख़िलाफ़ परमाणु हथियार इस्तेमाल करने का फ़ैसला करता है तो उसे ‘अपराधी’ करार दिया जाएगा.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















