सिडनी चाक़ू हमला: छह लोगों का कत्ल करने वाले हमलावर की पुलिस ने पहचान की

सिडनी में चाकू से हमला करने वाली की पहचान

इमेज स्रोत, Supplied/BBC

    • Author, जे सैवेज
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, सिडनी से

ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने सिडनी के शॉपिंग सेंटर में चाक़ू से हमला करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली है. इस हमले में छह लोगों की मौत हुई थी. हमला करने वाले की बाद में गोली लगने से मौत हो गई थी.

शनिवार को 40 साल के जोएल काउची ने भीड़-भाड़ वाले वेस्टफील्ड बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में लोगों पर एक बड़े चाक़ू से हमला किया था.

इस हमले में पांच महिलाएं और एक पुरुष की मौत हो गई थी. हादसे में एक बच्चे सहित कई लोग घायल हुए हैं.

अधिकारियों का कहना है कि संभव है कि इस हमले का नाता काउची के "मानसिक स्वास्थ्य" से हो.

लेकिन क्या काउची अपने हमले में केवल महिलाओं को निशाना बना रहे थे. इस सवाल के उत्तर में रविवार को न्यू साउथ वेल्स की पुलिस कमिश्नर कैरेन वॉब ने पत्रकारों से कहा कि "जांच में इस एंगल को भी शामिल किया गया है."

हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस चाक़ू हमले को वो "आतंकी हमला" नहीं कहेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि पुलिस मान रही है कि ये हमले किसी ख़ास "विचारधारा से प्रेरित" हो ऐसा नहीं लगता.

मानसिक समस्या से जूझ रहा था हमलावर

सिडनी में चाकू से हमला

इमेज स्रोत, Handout

इमेज कैप्शन, हमले में जान गंवाने वाली ऐशली 38 साल की थीं. उनकी बेटी अभी भी अस्पताल में है.

पुलिस ने कहा कि उन्हें पहले से काउची के बारे में जानकारी थी, लेकिन उन्हें अपने गृहनगर क्वींसलैंड में कभी न तो गिरफ्तार किया गया था और न ही उन पर कोई आरोप लगाया गया था.

क्वींसलैंड पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा है कि काउची के परिवार ने उनकी इस हरकत को 'भयानक' कहा और कहा कि उन्हें 'किशोरावस्था में 17 साल की उम्र से' मानसिक समस्या थी.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

काउची के परिवार का कहना है कि "सिडनी में कल जो दिल दहला देने वाली घटना हुई उसने हमें हिला कर रख दिया है."

"हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ितों के नाते-रिश्तेदारों के साथ है. जोएल ने जो किया वह सचमुच भयावह था और हम अभी भी ये समझने की कोशिश कर रहे हैं कि आख़िर क्या हुआ होगा."

परिवार ने कहा कि वह पुलिस के संपर्क में हैं और उन्हें उस ऑफ़िसर से भी कोई गिला-शिकवा नहीं है, जिन्होंने काउची पर गोली चलाई.

परिवार ने कहा, "वह लोगों को बचाने के लिए सिर्फ़ अपना काम कर रही थीं और हम आशा करते हैं कि वह ठीक होंगी."

न्यू साउथ वेल्स पुलिस ने कहा कि काउची के छोटे से स्टोरेज यूनिट की शुरुआती तलाशी में भी हमले के पीछे संभावित मकसद का पता नहीं चल सका है.

अधिकारियों का कहना है कि वे अभी भी पीड़ितों के परिवार को सूचित करने की कोशिश कर रहे हैं. इनमें से दो के कोई रिश्तेदार ऑस्ट्रेलिया में नहीं हैं.

लेकिन हमले में घायल बच्चे की मां ऐशली गुड के परिवार का कहना है कि वह मरने वालों में से एक है. प्रत्यक्षदर्शियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ऐशली गुड ने चाक़ू से हमला होने के फ़ौरन बाद वहां खड़े लोगों को अपने नन्ही बच्ची सौंप दी.

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने दी मृतकों को श्रद्धांजलि

एक शख्स ने नाइन न्यूज़ से कहा, "बच्चे की मां को चाक़ू से गोदा गया था और वह मेरे पास आईं और बच्चे को मेरी ओर उछाला. फिर मैं बच्चे को पकड़ के खड़ा था."

स्वास्थ्य मंत्री रेयान पार्क ने एबीसी न्यूज़ से कहा, "नौ महीने की बच्ची की रातभर सर्जरी हुई है और अभी वह आईसीयू में गंभीर हालत में है. हमें लग रहा है कि वह बच्ची ठीक हो जाएगी लेकिन अभी भी एक लंबा रास्ता तय करना है."

ऐशली के परिवार ने बच्ची और ऐशली को मिल रहे प्यार के लिए देशवासियों का शुक्रिया कहा है.

हमले के एक अन्य पीड़ित फ़राज़ ताहिर हैं.ऑस्ट्रेलिया के अहमदिया मुसलमान समुदाय की ओर से बताया गया है कि 30 साल के ये शख्स पाकिस्तान के हैं और एक साल पहले ही इन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शरण ली थी.

एक बयान में कहा गया कि ताहिर एक सुरक्षा गार्ड थे और स्थानीय समुदाय के बीच उनकी पहचान एक सम्मानित सदस्य के तौर पर थी.

25 साल की डॉन सिंगलटन की भी हमले में मौत हो गई. वह व्हाइट फॉक्स बुटीक में काम करती थीं.

कंपनी ने कहा है, "हम उनके (सिंगलटन) जाने से बेहद स्तब्ध हैं. वह प्यारी, नेकदिल इंसान थीं जिनके आगे उनकी पूरी ज़िंदगी थी. वह सचमुच शानदार शख्सियत की मालिक थीं."

देश-विदेश के नेताओं ने दुख जताया

इंस्पेक्टर ऐमी स्कॉट

इमेज स्रोत, NSW Police

इमेज कैप्शन, इंस्पेक्टर ऐमी स्कॉट

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने कहा कि जो कुछ हुआ ऑस्ट्रेलियाई लोग उसके सदमे से उबरने की कोशिश कर रहे हैं.

इस हमले को समझ से परे बताते हुए अल्बनीज़ ने उस महिला पुलिस अधिकारी की प्रशंसा की जिन्होंने मॉल में दहशत फैलाने वाले काउची का सामना किया और उन पर गोली चलाई.

पुलिस ने इस महिला अधिकारी की पहचान इंस्पेक्टर ऐमी स्कॉट के तौर पर बताई. हालांकि, ये महिला अधिकारी फिलहाल मीडिया से इस घटना के बारे में बात नहीं करना चाहतीं.

अधिकारियों ने बताया कि चाकू से हमले के बाद नौ लोगों को अस्पताल ले जाया गया और अन्य तीन लोगों को रातभर चिकित्सकीय निगरानी की ज़रूरत पड़ी. इस हमले के बाद क़रीब 40 पैरामेडिक्स काम पर तैनात थे.

सिडनी का ये शॉपिंग सेंटर रविवार को फॉरेंसिक जाँच के लिए आम लोगों के लिए बंद रहा.

दोपहर तक सैकड़ों गुलदस्ते इस शॉपिंग मॉल के गेट के बाहर रखे थे. यहां से गुज़र रहे अधिकांश लोगों की आंखों में आंसू थे.

दुनियाभर के नेताओं ने हमले को लेकर हैरानी जताई है. न्यूज़ीलैंड के नेता क्रिस्टोफ़र लक्सन ने कहा कि उनके देश के सभी लोग हमले से प्रभावित लोगों के बारे में सोच रहे हैं.

वहीं ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने कहा कि ब्रिटिश लोगों के मन में पीड़ितों के प्रति संवेदनाए हैं.

कैथलिक धर्मगुरु पोप फ़्रांसिस ने कहा कि वह इस त्रासदी से गहरे दुख में हैं. ब्रितानी किंग चार्ल्स और क्वीन कैमिला ने कहा कि वे इस हमले से हतप्रभ हैं और उनकी संवेदनाएं पीड़ितों के परिजनों के साथ हैं.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)