कुंभ में मची भगदड़ का हाल इन 12 तस्वीरों में देखिए

महाकुंभ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भगदड़ स्थल के पास ही पीपा पुल पर श्रद्धालुओं की भीड़ जुट गई. प्रयागराज में मौजूद बीबीसी संवाददाता विकास पांडे से एक स्वास्थ्यकर्मी ने कहा है कि उन्होंने कई शव देखें हैं. उन्होंने कम से कम 12 लोगों की मौत की बात कही है.
महाकुंभ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुंभ में मची भगदड़ के बाद एक महिला श्रद्धालु एम्बुलेंस में रोती हुई. उत्तर प्रदेश सरकार ने मृतकों की संख्या पर अब तक कुछ भी नहीं कहा है. योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले पर कहा कि भीड़ का दबाव बहुत ज़्यादा था लेकिन अब हालात नियंत्रण में है.
रोती महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रयागराज में जारी कुंभ मेले में मची भगदड़ में कई लोगों के हताहत होने की ख़बर है. हालांकि इस मामले में प्रशासन ने अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है.
घायलों को ले जाते लोग

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, समाचार एजेंसी एएफ़पी से प्रयागराज सिटी के एक डॉक्टर ने नाम न सार्वजनिक करने की शर्त पर बताया है कि इस घटना में कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है और कई लोग घायल हैं.
रोती महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, प्रयागराज मेला प्राधिकरण की ओएसडी आकांक्षा राणा ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा है कि 'कुछ जगहों पर बैरियर टूटने की ख़बर है, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गई थी और कोई गंभीर स्थिति नहीं है.' (तस्वीर में रोती एक महिला)
घायल बुज़ुर्ग महिला

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से टेलीफ़ोन पर बातचीत की है और हालात का जायज़ा लिया है. वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ कार्यालय ने बयान जारी कर कहा है कि किसी भी अफ़वाह पर ध्यान न दें.
घायलों को ले जाते सुरक्षाकर्मी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, भगदड़ की ये घटना मौनी अमावस्या के मौक़े पर शाही स्नान के दौरान हुई है. चश्मदीदों का कहना है कि एकाएक भीड़ बैरियर तोड़ते हुए संगम घाट के नज़दीक बैठे लोगों पर चढ़ गई.
लाइन

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

लाइन
सुरक्षाबलों की भीड़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुंभ मेले में प्रशासन ने सुरक्षा की भारी व्यवस्था की है. हालांकि भगदड़ की घटना के चश्मदीदों का दावा है कि भगदड़ के दौरान उनकी मदद के लिए प्रशासन के लोग आगे नहीं आए.
सुरक्षाबल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कुंभ मेला डीआईजी वैभव कृष्ण ने मंगलवार की शाम को घोषणा करते हुए श्रद्धालुओं से अपील की थी कि वो जल्दी जल्दी स्नान करके अपने गंतव्य जाएं. उनकी ये भी अपील थी कि जिसे जिस घाट पर जगह मिले वहां वो स्नान कर लें.
भारी भीड़

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, धार्मिक गुरुओं ने भी बार-बार अपील की है कि संगम घाट और बाक़ी घाटों पर स्नान का महत्व एक ही है इसलिए श्रद्धालु जहां जगह मिले स्नान कर लें.
मायूस बैठा शख़्स

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यूपी पुलिस ने श्रद्धालुओं से अपील भी की थी कि वो घाटों पर रात को न सोएं, न सामान छोड़ें और जो घाट क़रीब है वहीं जल्दी-जल्दी स्नान कर लें, दूसरे लोगों को भी स्नान का मौक़ा दें.
घटनास्थल

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 13 जनवरी से शुरू हुए कुंभ मेले में छह शाही स्नान होने हैं जिनमें से दो हो चुके हैं जबकि तीसरा शाही स्नान बुधवार को है. चौथा शाही स्नान 3 फ़रवरी, पांचवां शाही स्नान 12 फ़रवरी और छठा एवं अंतिम शाही स्नान 26 फ़रवरी को होगा.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)