You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
एशियाई खेल: महिला क्रिकेट और शूटिंग में गोल्ड मेडल, ऐसा रहा भारत के लिए सोमवार
चीन के हांगज़ो में चल रहे एशियाई खेलों में भारत ने सोमवार को अपना पहला गोल्ड जीता.
भारत की 10 मीटर पुरुष राइफल टीम ने 1893.7 अंक हासिल करके गोल्ड जीता और वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया.
दिन चढ़ते-चढ़ते भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को हराकर दूसरा गोल्ड मेडल भारत के खाते में डाला.
इसके अलावा नौकायान की स्पर्धा रोइंग-फ़ोर और क्वॉडरपल में पुरुषों की टीम ने दो ब्रॉन्ज़ मेडल जीते.
सोमवार को एश्वर्य प्रताप सिंह ने 10 मीटर शूटिंग स्पर्धा और 25 मीटर रैपिड फ़ायर पिस्टल टीम नें भी दो ब्रॉन्ज़ पदक अपने नाम किए.
भारत एशियाई खेलों में अब तक 11 पदक जीतकर छठे स्थान पर.
पहले पायदान पर चीन है. चीन ने अभी तक अलग-अलग स्पर्धाओं में 39 गोल्ड, 21 सिल्वर, 9 ब्रॉन्ज़ सहित कुल 69 पदक जीते हैं.
वहीं दूसरे नंबर पर रिपब्लिक ऑफ़ कोरिया, तीसरे पर जापान, चौथे पर उज़्बेकिस्तान और पाँचवें पर हांग कांग (चीन) है.
गोल्ड जीतने के बाद क्या बोलीं जेमिमा रोड्रिग्स?
भारतीय महिला टीम ने सोमवार को खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में श्रीलंका को 19 रन से मात दी और गोल्ड मेडल जीता.
भारतीय टीम के लिए जेमिमा रोड्रिग्स ने 42 रन की उपयोगी पारी खेली. उन्होंने 40 गेंदों का सामना किया और पांच चौके लगाए.
गोल्ड जीतने के बाद जेमिमा ने कहा, "हमने पुरुष टीम से बात की है. हमने उनसे कहा कि हम गोल्ड लेकर आए हैं. आप भी ये लेकर आइए."
उन्होंने कहा, "ये अच्छा लगता है. गोल्ड जीतना खास होता है. गोल्ड जीतने वाली पहली क्रिकेट टीम बनना और भी खास है. लोग जब इतिहास देखेंगे और कहेंगे गोल्ड जीतने वाली पहली टीम यही थी."
भारत ने इस मुकाबले में 20 ओवर में 116 रन बनाए थे. इसके जवाब में श्रीलंका की टीम 97 रन ही बना सकी.
शूटिंग में बनाया रिकॉर्ड
सोमवार की शुरुआत भारत की 10 मीटर पुरुष राइफल टीम के 1893.7 अंक हासिल करके गोल्ड जीतने से हुई.
विश्व चैंपियन रुद्रांक्ष पाटिल, ओलंपियन दिव्यांश पनवार और ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की टीम ने क्वालिफिकेशन राउंड में 1893.7 का स्कोर बनाकर चीन के बनाए गए 1893.3 को तोड़ दिया.
इसके अलावा पुरुषों की फ़ोर-रोइंग स्पर्धा में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. जसविंदर, भीम, पुनीत और आशीष की टीम ने 6:10.81 समय में ये जीत हासिल की.
मणिपुर की रोशिबिना देवी ने पक्का किया ब्रॉन्ज़
भारत की दिग्गज नेओरेम रोशिबिना देवी ने महिला वुशु के 60 किलोग्राम वर्ग में भी भारत के लिए एक और कांस्य पदक पक्का कर लिया है.
रोशिबिना देवी क्वॉर्टरफ़ाइनल मुक़ाबले में कज़ाख्स्तान की एमान कार्श्यग को हराकर सेमी फ़ाइनल में पहुंच गई है.
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार रोशिबिना देवी मणिपुर की निवासी हैं.
ख़ास बात ये है कि रोशिबिना देवी ने जकार्ता में हुए पिछले एशियाई खेलों में भी इसी श्रेणी में कांस्य पदक जीता था.
इसके अलावा वो इसी श्रेणी में साल 2019 के काठमांडू-पोखरा साउथ एशियन गेम्स में स्वर्ण पदक विजेता रह चुकी हैं.
60 किलोग्राम भारवर्ग की पुरुषों की स्पर्धा में भारत के सूर्य भानू प्रताप सिंह ने भी तीसरे राउंड में अपने प्रतिद्वंद्वी को 2-1 से हरकार क्वॉर्टरफ़ाइनल में जगह बनाई है.
स्विमिंग में भारत के हाथ निराशा
पुरुषों की 4*200 मीटर फ्रीस्टाइल रिले स्विमिंग फ़ाइनल में भारत के हाथ खाली रहे.
भारतीय टीम 7 घंटे 29 मिनट और 23 सेकेंड के फ़िनिशिंग टाइम के साथ सातवें स्थान पर रही.
इस स्पर्धा में दक्षिण कोरिया ने स्वर्ण पदक, चीन ने रजत और जापान ने कांस्य पदक जीता.
भारत ने एशियाई खेलों के पहले दिन यानी रविवार को कुल पाँच पदक जीते थे
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)