मेलबर्न टेस्ट के आख़िरी दिन क्यों ट्रेंड होने लगा, 'विराट, रोहित हैप्पी रिटायरमेंट'

मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ चौथे टेस्ट मुक़ाबले के पाँचवें और आख़िरी दिन भारत की दूसरी पारी में कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली फिर दहाई का अंक नहीं छू पाए और सोशल मीडिया पर उनके लिए 'हैप्पी रिटायरमेंट' ट्रेंड होने लगा.

हालाँकि मेजबान ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ टीम इंडिया ने घुटने टेक दिए. ऑस्ट्रेलिया ने मुक़ाबला 184 रनों से जीतने के साथ ही पाँच मैचों की सिरीज़ में 2-1 की अहम बढ़त हासिल कर ली है.

सिरीज़ का पाँचवां और आख़िरी टेस्ट मैच सिडनी में खेला जाएगा.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

रोहित-विराट ने किया निराश

पर्थ में जीत के लिए 340 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को उस वक्त बड़ा झटका लगा, जब ओपनिंग में आए रोहित आउट हो गए.

रोहित पिछली पारी के मुक़ाबले इस बार ज़्यादा धैर्य से खेलते हुए दिखाई दे रहे थे,अपने मिजाज से उलट उन्होंने आक्रामक शॉट्स से परहेज़ किया. लेकिन पैट कमिंस की एक फुल लेंग्थ गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेते हुए मिचेल मार्श के हाथों में पहुँच गई. रोहित ने 40 गेंदों का सामना किया था और सिर्फ़ 9 रन ही बना सके थे.

इसके बाद यशस्वी जायसवाल का साथ निभाने विराट कोहली मैदान पर आए, लेकिन कोहली की ख़राब फॉर्म ने यहाँ भी उनका पीछा नहीं छोड़ा. कोहली लंच से ठीक पहले मात्र पाँच रन बनाकर आउट हो गए, उन्होंने 29 गेंदों का सामना किया था. कोहली जिस समय आउट हुए थे, उस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 33 रन था.

इन दोनों सीनियर क्रिकेटर्स के आउट होने से स्टेडियम में मौजूद भारतीय दर्शक तो निराश हुए ही, दुनियाभर में फैले भारतीय प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जतानी शुरू कर दी. सोशल मीडिया पर कई लोग इन दोनों खिलाड़ियों (रोहित और विराट) को संन्यास लेने की सलाह देने लगे.

सोशल मीडिया पर फूटा गुस्सा

एक यूजर गुरमीत चड्ढा ने एक्स पर लिखा, "कोहली और शर्मा ने हमें कई मैच जिताए हैं, लेकिन पूरे सम्मान के साथ कह रहा हूँ, अब समय आ गया है. सच्चाई ये है- अगर बुमराह की कप्तानी जारी रहती तो हम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीत जाते. पिछली बार भी रहाणे, पंत, अश्विन और विहारी ने ही हमें जिताया था."

एक और यूजर अनुज सिंघल ने लिखा, "अगर इस मैच के बाद भी कोहली और रोहित का टेस्ट करियर खत्म नहीं होता है, तो भारतीय क्रिकेट गंभीर मुश्किल में है. हम हर मुक़ाबला 9 खिलाड़ी बनाम 11 खिलाड़ी (विपक्षी टीम) से नहीं खेल सकते."

चेतन कॉल ने अनुज सिंघल से सहमति जताते हुए लिखा, "सहमत हूँ. अगर हम पाँचवें टेस्ट में भी उनके साथ खेलते हैं तो यह संदेश देंगे कि ये खिलाड़ी खेल से बड़े हैं और सिरीज़ जीतने से अधिक महत्वपूर्ण हैं."

एक और यूजर ने लिखा, "वह मानसिक तौर पर थक चुके हैं, चार साल तक एक ही चीज़ नहीं हो सकती. हैप्पी रिटायरमेंट."

यनिका नाम की यूजर ने कोहली के आउट होने की वीडियो क्लिप शेयर करते हुए लिखा, "विराट कोहली पिछली 9 पारियों में एक ही तरह से आउट हो रहे हैं. कोई बदलाव नहीं और एक ही ग़लती. विराट कोहली को रिटायरमेंट के बारे में सोचना चाहिए."

क्या बोले पूर्व क्रिकेटर

रवि शास्त्री ने ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत में कहा, "मुझे लगता है कि विराट अभी खेलेंगे. भूल जाइए, जिस तरह के वो आउट हुए, लेकिन मुझे लगता है कि वो (विराट कोहली) अभी तीन-चार साल और खेलेंगे. जहाँ तक रोहित का सवाल है तो उन्हें अपने बारे में फ़ैसला लेना होगा, उनका फुटवर्क अभी वैसा नहीं है, गेंद के साथ उनकी टाइमिंग भी ठीक नहीं है. तो मौजूदा सिरीज़ (बॉर्डर-गावस्कर) के आख़िर में वो 'कॉल' ले सकते हैं."

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मार्क वॉ ने रोहित के मौजूदा फॉर्म पर कड़ी टिप्पणी की और कहा कि अगर वो भारत के चयनकर्ता होते तो रोहित की टेस्ट टीम से छुट्टी कर देते.

मार्क वॉ ने कहा, "अगर मैं चयनकर्ता होता और रोहित (शर्मा) दूसरी पारी (मेलबर्न टेस्ट की) में भी रन नहीं बनाते तो मैं रोहित शर्मा से कहता, 'रोहित आपकी सेवाओं के लिए शुक्रिया. हम एससीजी (सिडनी) में बुमराह को बतौर कप्तान ला रहे हैं और आपका टेस्ट करियर यहीं खत्म होता है."

यही नहीं, सवाल रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी उठ रहे हैं.

ऑस्ट्रेलियन मीडिया में उन्हें 'कैप्टन क्राइ बेबी' कहा जा रहा है. मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में तीन कैच टपकाने पर यशस्वी जायसवाल के प्रति रोहित का जो रवैया था, उस पर भी कुछ क्रिकेटरों ने एतराज़ किया है.

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइक हसी ने फॉक्स क्रिकेट के साथ बातचीत में कहा,"ईमानदारी से कहूँ तो भारतीय कप्तान का ये रवैया मुझे पसंद नहीं आया... ये सही है कि वो भावुक हैं और विकेट पाने के लिए बेताब हैं, लेकिन आप ही वो शख्स हैं, जिन्हें शांत और साथियों को समर्थन देने का संदेश देना है."

पूरे साल टेस्ट में फ्लॉप रहे रोहित और कोहली

टेस्ट क्रिकेट में रोहित का ख़राब प्रदर्शन सितंबर से ही जारी है. बांग्लादेश के ख़िलाफ़ भी उनका बल्ला रूठा हुआ था.

रोहित घरेलू परिस्थितियों का लाभ भी नहीं उठा सके थे और दो टेस्ट की चार पारियों में सिर्फ़ 42 रन ही बना सके थे.

न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ भी यह सिलसिला जारी रहा था और वह छह पारियों में 91 रन ही जोड़ पाए थे. ऑस्ट्रेलिया दौरे में रोहित पहले टेस्ट में पर्थ में नहीं खेल सके थे.

वो एडिलेड में टेस्ट टीम के साथ जुड़े.हालाँकि दूसरे और तीसरे टेस्ट में उन्होंने नंबर छह की पोजीशन में बल्लेबाज़ी के लिए उतरने का फ़ैसला किया, लेकिन कहानी में कोई बदलाव नहीं आया. इसके बाद उन्होंने मेलबर्न में ओपनिंग में उतरने का फ़ैसला किया, लेकिन यहां भी लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे.

सिडनी में पाँचवां और आख़िरी टेस्ट मैच 3 जनवरी से 7 जनवरी तक खेला जाना है. लेकिन क्रिकेट के दीवानों ने अभी से भारतीय टीम के कंबीनेशन को लेकर कयास लगाने शुरू कर दिए हैं.

क्या रोहित शर्मा बाहर होंगे?

क्या शुभमन गिल लेंगे रोहित शर्मा की जगह?

और

क्या पहले टेस्ट में अपनी कप्तानी में मैच जिताने वाले जसप्रीत बुमराह फिर करेंगे कप्तानी?

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)