फ़ैक्ट चेक- चंद्रयान-3 पर बीबीसी के चार साल पुराने वीडियो का ग़लत इस्तेमाल

इमेज स्रोत, twitter
बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ पर प्रसारित हुए चार साल पुराने वीडियो को काँट-छाँट कर ताज़ा वीडियो बताते हुए ग़लत ढंग से शेयर किया गया है.
भारत के चंद्रयान-3 उपग्रह ने बुधवार शाम विक्रम लैंडर को चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतारकर इतिहास रच दिया है.
देश-विदेश में भारतीय स्पेस संस्था ‘इसरो’ के इस महत्वपूर्ण मिशन पर निगाहें रहीं और दुनिया भर में मीडिया ने इसे प्राथमिकता से कवर भी किया.
इसमें बीबीसी की भारतीय भाषाएँ और बीबीसी के अंतरराष्ट्रीय प्रसारण भी शामिल थे.
बीबीसी न्यूज़ की चंद्रयान-3 की मून लैंडिंग की पूरी कवरेज यहाँ देख सकते हैं.
इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.
पोस्ट YouTube समाप्त
विक्रम लैंडर के चंद्रमा पर उतरने के कुछ ही देर बाद भारतीय सोशल मीडिया, ख़ासतौर से X जिसे पहले ट्विटर कहा जाता था, उसमें बीबीसी का साल 2019 में प्रसारित किया एक वीडियो तोड़-मरोड़ कर शेयर किया जाने लगा.
दरअसल, जो वीडियो काट-छाँट कर शेयर किया जाने लगा वो बीबीसी वर्ल्ड टेलीविज़न के एक प्रेज़ेंटर और बीबीसी के एक भारतीय संवाददाता के बीच की चर्चा थी जो 2019 में चंद्रयान-2 के लांच के ठीक पहले हो रही थी.
जिस डॉक्टर्ड वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है उसका चंद्रयान-3 से कोई ताल्लुक नहीं है, उस वीडियो में केवल प्रेज़ेंटर का सवाल रहने दिया गया है जबकि पहले वाक्य के बाद जवाब को काट दिया गया है.

इमेज स्रोत, twitter
इसके अलावा, साफ़ देखा जा सकता है कि ये वीडियो पुराना है, उस पर बीबीसी वर्ल्ड न्यूज़ का लोगो है, हक़ीकत ये है कि ये चैनल अब प्रसारण नहीं करता है.
इस भ्रामक ट्वीट को कई जाने-माने लोगों ने शेयर किया या उस पर टीका टिप्पणी की, उन्हें नहीं मालूम था कि ये डॉक्टर्ड वीडियो है.
बुधवार की रात को देश के अग्रणी टीवी चैनल आजतक के ट्विटर हैंडल ने भी इस ग़लत वीडियो को आधार बनाते हुए एक ट्वीट किया.
समाचार चैनल की जानकारी में जब ये बात लाई गई कि तो उन्होंने उस ट्वीट को डिलीट कर दिया.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












