गौरव खन्ना बने बिग बॉस विनर, जीती ट्रॉफ़ी और 50 लाख रुपए की इनामी राशि

इमेज स्रोत, Jio Hotstar/ Colors
- Author, रवि जैन
- पदनाम, मुंबई से बीबीसी हिन्दी के लिए
उत्तर प्रदेश के कानपुर शहर में जन्मे और टीवी की दुनिया के जाने-पहचाने एक्टर गौरव खन्ना ने दो वाइल्ड कार्ड एंट्री समेत कुल 17 प्रतियोगियों को हराते हुए बिग बॉस 19 की ट्रॉफ़ी अपने नाम की.
गौरव खन्ना ने अपनी परिपक्वता, स्मार्ट गेम, अच्छी तरह से हर टास्क को अंजाम देने की ख़ासियत, बाक़ी प्रतियिगियों के मुक़ाबले बरती गई शालीनता और फ़ैन्स के पॉपुलर वोटों के आधार पर बिग बॉस 19 का विजेता बनने में कामयाबी हासिल की.
105 दिनों तक चले इस रिएलिटी शो की शुरुआत से ही गौरव खन्ना को जीत का एक मज़बूत दावेदार माना जा रहा था.
होस्ट सलमान ख़ान भी शो में कई दफ़ा उनके तौर-तरीकों की काफ़ी सराहना करते नज़र आए थे.
ऐसे में गौरव की लोकप्रियता दिन-ब-दिन बढ़ती ही चली गयी और अंत में उन्होंने शो जीत लिया.
जीत के बाद गौरव खन्ना ने बीबीसी न्यूज़ हिंदी से कहा, "बिग बॉस के घर में 15 लोगों को ख़ुश करने में मेरी कोई दिलचस्पी नहीं थी बल्कि मैं घर के बाहर 150 करोड़ लोगों से सीधे तौर पर जुड़ने के लिए इस घर में आया था. मैंने आत्मसम्मान और अपनी असली शख़्सियत के साथ गेम खेला. मैं दर्शकों का शुक्रगुज़ार हूं कि उन्होंने मेरी इस ख़ासियत को पहचाना और मुझे एक विजेता के रूप में चुना."

43 साल के गौरव खन्ना का टॉप 2 में मुक़ाबला जम्मू-कश्मीर से ताल्लुक रखने वाली फ़रहाना भट से हुआ. फ़िनाले के तनावपूर्ण माहौल में एकबारगी लगा कि पिछले कई सालों से फ़िल्म इंडस्ट्री में एक अभिनेत्री के तौर पर अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रहीं फ़रहाना का हाथ उठाकर सलमान उन्हें विजेता घोषित कर देंगे, मगर अंत में सलमान ने अपने चिरपरित अंदाज़ में गौरव खन्ना को बिग बॉस 19 का विजेता घोषित किया.
इस एलान के बाद सलमान ने उन्हें शो की चमचमाती ट्रॉफी थमाई और चैनल की ओर से इनामी राशि के तौर पर 50 लाख रुपए देने का भी एलान किया.

इमेज स्रोत, Jio Hotstar/ Colors
गौरव खन्ना के अलावा टॉप 5 में फ़रहाना भट, प्रणीत मोरे, अमाल मलिक और तान्या मित्तल भी पहुंचे थे.
टॉप 5 में से सबसे पहले बाहर होने वाले प्रतियोगी म्यूज़िक कम्पोजर अमाल मलिक थे जिन्हें सलमान ने एक दमदार कंटेस्टेट ठहराया था.
सलमान ने अमाल के बारे में कहा कि, "शो में उनकी शुरुआत तो अच्छी थी मगर शो के सेकंड हाफ़ में वो कमज़ोर साबित हुए जो उनकी हार की वजह बना."
टॉप 5 में से बाहर होने वाली दूसरी कंटेस्टेंट थीं तान्या मित्तल. तान्या को विदाई देते हुए सलमान ने कहा कि शो को मनोरंजक बनाने में उन्होंने अहम योगदान दिया.
टॉप 3 कंटेस्टेंट्स के रूप में गौरव खन्ना, फ़रहाना भट और प्रणीत मोरे ने जगह बनाई थी.
एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के तौर पर कभी सलमान ख़ान का मज़ाक उड़ाने वाले और इसके लिए शो में उनकी आलोचना झेल चुके प्रणीत मोरे टॉप 2 में जगह बनाने में असफल साबित हुए.
सलमान ने उनके सफ़र के अंत का एलान करते हुए उन्हें गले से लगाया और उन्हें ताकीद दी कि स्टैंड-अप कॉमिक के रूप में वो आगे से कभी भी मुफ़्त में कोई शो ना करें.
शो के दौरान गौरव खन्ना और प्रणीत मोरे के बीच ख़ासी दोस्ती हो गई थी और प्रणीत के बाहर होने पर गौरव इमोशनल भी दिखे.
गौरव खन्ना की एक्टिंग में शुरुआत

इमेज स्रोत, Jio Hotstar/ Colors
कानपुर शहर में पले-बढ़े और वहीं के एक कॉलेज से एमबीए की डिग्री हासिल करने वाले 43 साल के गौरव खन्ना एक एक्टर के तौर पर पिछले दो दशक से सीरियल्स, टीवी शोज़ और ओटीटी की दुनिया में सक्रिय हैं.
गौरव खन्ना ने सिद्धांत, भाभी, कुमकुम, मेरी डोली तेरे अंगना, अर्धांगिनी, संतान, जीवनसाथी, लव ने मिला दी जोड़ी, ये प्यार ना होगा कम, दिल से दिया वचन, ब्याह हमारी बहू का, अनुपमा जैसे ढेरों सीरियल्स में अहम किरदार निभाकर दर्शकों के दिलों में अपनी ख़ास जगह बनाई.
साल 2014 में सोनी टीवी के मशहूर शो 'सीआईडी' में उन्होंने केविन नाम के एक पुलिस इंस्पेक्टर का भी किरदार निभाया था.
इतना ही नहीं, गौरव खन्ना को एक अच्छे टीवी होस्ट के रूप में भी पहचाना जाता रहा है. वे टीवी पर तरह-तरह के रिएलिटी शोज़ को भी होस्ट कर चुके हैं.
उन्होंने कलर्स टीवी पर प्रसारित रिएलिटी शो 'लाफ़्टर मास्टरशेफ़ इंडिया' के पहले सीज़न में भी बतौर प्रतियोगी हिस्सा लिया था. वे इस शो के शुरुआती विजेता बनने में भी कामयाब रहे थे.
बिग बॉस 19 के फ़िनाले के दो हफ़्ते पहले गौरव की पत्नी आकांक्षा चमोला घर में आईं थीं और गौरव के साथ कुछ वक्त बिताया था. दोनों ने अपनी शादी की नौंवी सालगिरह भी शो के दौरान ही मनाई थी.
फ़िनाले के दिन भी गौरव खन्ना की पत्नी ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई.
उन्होंने फ़िनाले के दौरान सलमान को बताया कि 'गौरव भले ही बिग बॉस के घर में ज़्यादा और ऊंची आवाज़ में बोलते नज़र ना आएं हों, मगर वो घर पर बहुत और ऊंचा बोलते हैं.'
गौरव और उनकी पत्नी के बीच इस तरह की बातें सुनकर सलमान भी हंसते नज़र आए.
धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुए सलमान

इमेज स्रोत, Getty Images
बिग बॉस 19 के फ़िनाले एपिसोड के दौरान दिवंगत अभिनेता धर्मेंद्र को सलमान ख़ान ने बड़े ही भावुक अंदाज़ में याद किया और रोते हुए उनके प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्ति की.
बिग बॉस के अलग अलग सीज़न में ख़ास मेहमान के रूप में पहुंचे धर्मेंद्र की कुछ मस्ती भरी क्लिप्स फ़िनाले के दौरान दिखाईं गईं थीं.
धर्मेंद्र के साथ बिग बॉस के दौरान बिताए गये मस्ती भरे पलों को बड़े पर्दे पर देखकर सलमान ख़ान अपने जज़्बात पर क़ाबू नहीं रख पाए और उनकी आंखें नम हो गईं.
दिवगंत धर्मेंद्र के बारे में भावुक होकर सलमान ने कहा, "हमने इंडस्ट्री का हीमैन खो दिया. मुझे नहीं लगता कि धर्मेंद्र जी से बेहतर भी कोई इंसान होगा. उन्होंने एक राजा की तरह, दिल खोल कर अपनी ज़िंदगी जी है. 60 साल तक उन्होंने लोगों का मनोरंजन किया. धर्मेंद्र जी की सबसे अद्भुत बात ये है कि जब से वे इंडस्ट्री के साथ जुड़े, तब से उनका बस एक ही मक़सद रहा था कि बस अच्छा काम करते रहना है."
सलमान ने आगे कहा, "उन्होंने हर किस्म का रोल निभाया. उन्होंने कॉमेडी की, ड्रामा किया, इमोशनल्स रोल किये और हर किरदार में लोगों को एंटरटेन किया. मैं अपने पूरे करियर में बस धर्मेंद्र जी के नक्शे-क़दम पर चला हूं. वो एक चार्मिंग पर्सनैलिटी के धनी थे जो अंत तक उनकी शख़्सियत का हिस्सा रहा."
(बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित)












