यूएई में दो और भारतीयों को मौत की सज़ा, जेल में बंद दूसरे भारतीय क़ैदियों का क्या होगा

शहज़ादी ख़ान
    • Author, सैयद मोज़िज़ इमाम
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता

संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में दो और भारतीय नागरिकों को मौत की सज़ा दे दी गई है. ये दोनों केरल के रहने वाले थे.

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पांच मार्च को जारी बयान में कहा है कि मोहम्मद रिनाश और मुरलीधरन पीवी को मौत की सज़ा दे दी गई है. रिनाश पर यूएई के एक नागरिक की हत्या का आरोप था, वहीं मुरलीधरन पर एक भारतीय नागरिक की हत्या का आरोप था.

इससे पहले, भारतीय महिला शहज़ादी ख़ान को एक बच्चे की हत्या के आरोप में 15 फ़रवरी को मौत की सज़ा दे दी गई थी. पांच मार्च (बुधवार) को यूएई में ही उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

रिनाश कन्नूर के रहने वाले थे. वो अल ऐन में ट्रेवल एजेंसी में काम कर रहे थे. यूएई ने इस बारे में 28 फ़रवरी को विदेश मंत्रालय को जानकारी दी थी. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अमीरात में भारतीय दूतावास ने दोनों ही मामलों में रिनाश और मुरलीधरन की हर संभव मदद करने की कोशिश की.

भारतीय दूतावास की तरफ से दया याचिका भी भेजी गई थी. यूएई सरकार से माफ़ करने की अपील भी की गई थी.

लाल लाइन

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

लाल लाइन
विदेश में रह रहे भारतीयों को मौत की सज़ा
भारतीय नर्स निमिशा प्रिया
इमेज कैप्शन, यमन में भारतीय नर्स निमिशा प्रिया को मौत की सज़ा सुनाई गई है

विदेश मंत्रालय ने संसद में 13 फ़रवरी को बताया कि अलग-अलग देशों में कुल मिलाकर 50 से ज़्यादा ऐसे भारतीय नागरिक जेलों में बंद हैं जिन्हें मौत की सज़ा सुनाई गई है.

अकेले संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 26 भारतीय विभिन्न जेलों में कैद हैं, जिन्हें मौत की सज़ा मिली है.

सरकार ने बताया कि सभी नागरिकों को हरसंभव क़ानूनी मदद दी जा रही है.

इसमें यमन में नर्स निमिशा प्रिया भी हैं, जिनको हत्या के मामले में मौत की सज़ा हुई है.

शहज़ादी ख़ान समेत तीन भारतीय नागरिकों को यूएई में मौत की सज़ा मिलने के बाद ये सवाल उठ रहा है कि अब बाक़ी बचे इन 26 भारतीयों का क्या होगा?

इसके अलावा सऊदी अरब में 12 और कुवैत में तीन भारतीय नागरिकों को मौत की सज़ा सुनाई गई है. ये अभी जेलों में बंद हैं.

विदेश में मौत की सज़ा पाने वाले भारतीय
विदेश में रह रहे भारतीयों को मौत की सज़ा
विदेश में रह रहे भारतीयों को मौत की सज़ा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मिडिल ईस्ट देशों में बेहद कड़े क़ानून हैं.

दुबई स्थित चाणक्यात्स कंसलटेंसी में एडवोकेट अश्विन चतुर्वेदी का कहना है, ''यहाँ पर अत्यंत गंभीर अपराधों में मौत की सज़ा दी जाती है. हर केस को मेरिट के हिसाब से देखा जाता है. मौत की सज़ा जघन्य अपराध के लिए दी जाती है. यूएई में इंसाफ़ और मानवाधिकार को ध्यान में रख कर ही सज़ा दी जाती है.''

अबू धाबी स्थित भारतीय दूतावास के मुताबिक़ यूएई में क़रीब साढ़े तीन लाख भारतीय रहते हैं.

गल्फ़ न्यूज़ के पूर्व संपादक बॉबी नकवी कहते हैं, ''किसी भी मौत की सज़ा की पुष्टि ऊपरी अदालत करती है. इसके बाद संघीय सुप्रीम कोर्ट से भी इसे प्रक्रिया के तहत ग़ुज़रना होता है. जहां तक सज़ा देने की बात है आख़िरी मंज़ूरी वहां के शासक से मिलने के बाद ही इसे अमल में लाया जाता है. इन सब के बीच पीड़ित परिवार चाहे तो वो भी अभियुक्त को माफ़ कर सकता है.''

विदेश में रह रहे भारतीयों को मौत की सज़ा
जेल

इमेज स्रोत, Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

यूएई में सारी क़ानूनी कार्यवाही अरबी भाषा में होती है. हालांकि जिन लोगों को अरबी नहीं आती है, उनको अनुवादक के ज़रिए पूरी बात बताई जाती है.

वहां हत्या, जासूसी, नाबालिग के साथ रेप, डकैती, नशीले पदार्थों की तस्करी और दंगा जिसमें किसी व्यक्ति की मौत हो गई है, जैसे मामलों में मौत की सज़ा का प्रावधान है.

यूएई में त्रिस्तरीय कोर्ट हैं. निचली अदालत के बाद कोर्ट ऑफ़ अपील है. फिर सुप्रीम कोर्ट है जहां किसी भी मामले की आख़िरी अपील हो सकती है.

वहां न्यायिक पुलिस अधिकारी के पास जांच और सुबूत इकट्ठा करने की ज़िम्मेदारी होती है. ये अधिकारी अटॉर्नी जनरल की देख-रेख मे काम करते हैं. क़ानून की धारा 46-47 में यूएई सरकार ने बताया है कि किस तरह अभियुक्त की ग़िरफ़्तारी की जा सकती है.

आर्टिकल 48 के मुताबिक़ ग़िरफ़्तारी के बाद अभियुक्त को अधिकार है कि वह अपनी बेगुनाही का सबूत दे सकता है.

निचली अदालत से मृत्यु दंड मिलने के बाद जब तक सेशनकोर्ट इस पर मुहर ना लगाए तब तक सज़ा पर रोक लगी रहती है. इस कोर्ट के बाद अभियुक्त या उसका पक्ष संघीय सुप्रीम कोर्ट में भी सज़ा के ख़िलाफ़ अपील कर सकता है.

विदेश में रह रहे भारतीयों को मौत की सज़ा
विदेश में रह रहे भारतीयों को मौत की सज़ा
शहज़ादी ख़ान केस
इमेज कैप्शन, भारतीय नागरिक शहज़ादी दिसंबर, 2021 में अबू धाबी गईं थी

शहज़ादी ख़ान के मामले में उनके घरवालों ने आरोप लगाया था कि उन्हें सही क़ानूनी सहायता नहीं मिली थी. हालांकि यूएई में काम कर रहे क़ानूनी सलाहकार इस पर अलग राय रखते हैं.

चाणक्यात्स कंसलटेंसी में एडवोकेट अश्विन चतुर्वेदी कहते हैं, ''सभी अपराधियों को फ़ेयर ट्रायल दिया जाता है. न्यायिक व्यवस्था ऐसी है कि कोई भी बिना वकील के नहीं रह सकता है. जिसकी आर्थिक हालत प्राइवेट वकील रखने की नहीं है, उनके लिए भी न्यायिक प्रक्रिया के तहत वकील की व्यवस्था की जाती है. सिविल मामलों में भी उन्हें कम पैसों में क़ानूनी सहायता दी जाती है."

यूएई में मानवधिकार उल्लंघन के मामलों को लेकर एमनेस्टी इंटरनेशनल ने 2023 की रिपोर्ट में बताया था कि खाड़ी देशों में मौत की सज़ा देने के मामले में सऊदी अरब और ईरान सबसे आगे हैं.

एमनेस्टी इंटरनेशनल के मुताबिक 2023 में 16 देशों में कुल 1153 लोगों को मौत की सज़ा दी गई.

वैसे यूएई के क़ानून काफी सख्त हैं, लेकिन हत्या के मामलों में एक 'ब्लड मनी' देने का तरीक़ा भी है.

इसमें अगर पीड़ित के परिवार वाले अगर चाहें तो अभियुक्त पक्ष से पैसा लेकर अभियुक्त को माफ़ी दे सकते हैं.

इस तरह से दोनों पक्षों के बीच सहमति बनने पर अभियुक्त को आज़ाद किया जा सकता है.

यमन में भारतीय नर्स निमिषा प्रिया को बचाने के लिए ब्लड मनी देने की बात की जा रही है.

नर्स निमिषा प्रिया
निमिषा प्रिया और टॉमी थॉमस
इमेज कैप्शन, निमिषा प्रिया और टॉमी थॉमस की 2011 में शादी हुई थी

निमिषा प्रिया के मामले में मनोरमा ऑनलाइन के मुताबिक़ निमिषा के वकील सुभाष चंद्रन के हवाले से दावा किया गया है कि ब्लड मनी की बातचीत की शुरुआत करने के लिए तकरीबन 40,000 डॉलर दिए गए हैं.

निमिषा प्रिया 2017 से यमन की राजधानी सना में क़ैद हैं. उन पर तलाल अब्दुल महदी नाम के शख़्स की हत्या का आरोप है.

आरोप के मुताबिक़ निमिषा ने महदी को नशीला इंजेक्शन दिया था, जो उनकी मौत का कारण बना.

वहीं, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा था, ''हम यमन में निमिषा प्रिया को सज़ा सुनाए जाने से अवगत है. हम समझते हैं कि परिवार क़ानूनी विकल्पों को तलाश रहा है. भारत सरकार परिवार की हरसंभव मदद कर रही है.''

प्रशिक्षित नर्स निमिषा प्रिया 2008 में केरल से यमन गई थीं. राजधानी सना में उन्हें एक सरकारी अस्पताल में काम मिला था.

निमिषा के पति टॉमी थॉमस ने बीबीसी से बताया था कि वे भी 2012 में शादी के बाद सना गए थे लेकिन उन्हें कोई ठीक नौकरी नहीं मिली जिसके कारण आर्थिक दिक्क़तें बढ़ गईं और 2014 में वह अपनी बेटी के साथ कोच्चि लौट गए.

2014 में निमिषा ने कम वेतन वाली नौकरी छोड़ कर एक क्लीनिक खोलने का फ़ैसला लिया. यमन के क़ानून के तहत ऐसा करने के लिए स्थानीय पार्टनर होना ज़रूरी है और महदी उनके पार्टनर बने.

महदी एक कपड़े की दुकान चलाते थे और उनकी पत्नी ने उसी क्लीनिक में बच्ची को जन्म दिया था, जहां निमिषा काम करती थीं. जनवरी, 2015 में निमिषा, जब भारत आईं तो महदी उनके साथ आए थे.

निमिषा और उनके पति ने अपने दोस्तों और परिवार से पैसे लेकर क़रीब 50 लाख रुपये की राशि जुटाई और एक महीने बाद निमिषा अपना क्लीनिक खोलने यमन लौट गईं.

निमिषा की मां प्रेमा कुमारी की ओर से 2023 में दिल्ली हाई कोर्ट में डाली गई याचिका में कहा गया है, "महदी ने निमिषा के घर से उनकी शादी की तस्वीरें चुरा ली थीं और बाद में इससे छेड़छाड़ कर ये दावा किया कि उन्होंने निमिषा से शादी कर ली है."

विदेश मंत्रालय ने संसद में बताया कि जो भारतीय विदेश में रह रहे हैं, सरकार उनके कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देती है और निमिषा प्रिया मामले में भी सरकार परिवार की हर मुमकिन मदद कर रही है.

विदेश में रह रहे भारतीयों को मौत की सज़ा

लखनऊ स्थित हाईकोर्ट बेंच में वकील सायमा ख़ान कहती हैं, "वियना संधि, 1963 के तहत, दूतावास को यह अधिकार है कि वह अपने नागरिक को क़ानूनी सहायता प्रदान करे और यह सुनिश्चित करे कि मुक़दमे की सुनवाई के दौरान उसके साथ कोई अन्याय न हो."

इस मामले में दूतावास संबंधित देश की सरकार से औपचारिक रूप से अपील कर सकता है कि वह निष्पक्ष सुनवाई सुनिश्चित करे और अभियुक्त को उच्चतम स्तर की क़ानूनी सहायता मिले.

भारत और यूएई के बीच प्रत्यर्पण संधि के तहत, विशेष परिस्थितियों में अभियुक्त को भारत लाने की कोशिश भी की जा सकती है.

भारतीय संविधान का अनुच्छेद 21 व्यक्ति के जीवन और स्वतंत्रता की सुरक्षा की गारंटी देता है, जिसे भारत अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उठाकर मानवाधिकार संरक्षण की दलील दे सकता है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहाँ क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)