रमेश बिधूड़ी ने संसद में बसपा के दानिश अली पर की विवादित टिप्पणी, छिड़ा सियासी बवाल

इमेज स्रोत, ANI
लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के सदन में दिए विवादास्पद बयान को 'गंभीरता' से लेते हुए भविष्य में ऐसे बर्ताव की पुनरावृत्ति पर उन्हें 'कड़ी कार्रवाई' की चेतावनी दी है.
लोकसभा में गुरुवार रात 'चंद्रयान-3 की सफलता' पर एक परिचर्चा के दौरान बिधूड़ी ने अपनी विवादास्पद टिप्पणी बहुजन समाज पार्टी के सांसद कुँवर दानिश अली को निशाना बनाते हुए की थी. इसके बाद सदन में हंगामा छिड़ गया और विपक्षी नेताओं ने दक्षिण दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
अधिकारियों ने बताया कि स्पीकर ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद बिधूड़ी को ये कहते हुए चेताया है कि भविष्य में अगर ऐसा बर्ताव फिर से किया गया तो उनके ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, बिधूड़ी की टिप्पणी के फौरन बाद सदन में मौजूद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस घटना पर खेद जताया. बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि "मुझे उम्मीद है कि मेरे साथ न्याय होगा और स्पीकर साहब कार्रवाई करेंगे. अगर ऐसा नहीं होता है तो मैं भरे मन से इस सदन को छोड़ने पर विचार करूंगा."
इस बीच भाजपा ने समाचार एजेंसी एएनआई और पीटीआई ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि बसपा सांसद दानिश अली के ख़िलाफ़ असंसदीय भाषा के इस्तेमाल के लिए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के निर्देश पर पार्टी सांसद रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है.
बीजेपी नेता डॉक्टर हर्षवर्धन का बयान

इमेज स्रोत, ANI
इस वीडियो में रमेश बिधूड़ी जब आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे, तब बीजेपी सांसद डॉक्टर हर्षवर्धन भी उनके पीछे बैठे मुस्कुराते हुए दिख रहे थे.
सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इस पर आपत्ति जताते हुए डॉक्टर हर्षवर्धन पर सवाल उठाए हैं.
अब डॉक्टर हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "मैंने देखा कि ट्विटर पर मेरा नाम ट्रेंड कर रहा है. लोकसभा में दो सांसदों का एक-दूसरे के ख़िलाफ़ असंसदीय भाषा इस्तेमाल किए जाने के मामले में मेरा नाम घसीटा जा रहा है."
वो बोले, "हमारे वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने दोनों तरफ़ से अक्षम्य भाषा के इस्तेमाल किए जाने की निंदा पहले ही कर दी है."
डॉ हर्षवर्धन ने लिखा, "सोशल मीडिया पर मेरे ख़िलाफ़ लिखने वाले अपने मुस्लिम दोस्तों से मैं पूछना चाहता हूं कि क्या उनको वाक़ई लगता है कि मैं किसी समुदाय की संवेदनाओं को ठेस पहुंचाने वाले वाली भाषा का इस्तेमाल करने वालों के साथ होऊंगा?"
वो कहते हैं कि "मेरी छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है. 30 साल के अपने राजनीतिक करियर में मैंने लाखों मुस्लिम भाई, बहनों के साथ काम किया है. बचपन भी चांदनी चौक के फाटक तेलियां इलाक़े में मुस्लिम दोस्तों के साथ खेलते हुए गुज़रा."
वो कहते हैं, "मैं चांदनी चौक से सांसदी का चुनाव जीता और अगर सभी समुदाय मेरा साथ ना देते तो ये संभव ना होता. मुझे दुख हो रहा है कि कुछ लोग मेरा नाम इसमें घसीट रहे हैं. सच ये है कि इतने हल्ले में मुझे ढंग से सुनाई नहीं दिया कि कहा क्या गया था. मैं अपनी ज़िंदगी को अपने उसूलों के साथ जीता हूं."
कांग्रेस की प्रतिक्रिया

इमेज स्रोत, ANI
बिधूड़ी की टिप्पणी पर तीखी राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.
कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "उन्होंने (रमेश बिधूड़ी) दानिश अली जी को जो कहा है वह अत्यंत निंदनीय है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने माफी मांगी है जो अपर्याप्त है. ऐसी भाषा का इस्तेमाल सदन के अंदर या बाहर नहीं होना चाहिए."
"प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं नए संसद भवन की शुरुआत नारी शक्ति से हुई है लेकिन इसकी शुरुआत को रमेश बधूड़ी से हुई है. यह रमेश बिधूड़ी नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी की सोच है. हमारी मांग है कि रमेश बिधूड़ी की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए."
कांग्रेस की ही सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, "लोक सभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी ने बसपा सांसद दानिश अली को इन नामों से पुकारा.... देश के सदन में!"
क्या बोलीं टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा

इमेज स्रोत, ANI
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बिधूड़ी के भाषण का वीडियो शेयर किया है.
महुआ ने लिखा, "इस वीडियो में बिधूड़ी के लिए कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल सांसद के लिए कर रहे हैं. गरिमा के रखवाले स्पीकर ओम बिड़ला और विश्वगुरु पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा - कृपया कार्रवाई करें."
महुआ मोइत्रा लिखती हैं, "मुसलमानों, पिछड़ों को गाली देना बीजेपी की संस्कृति का अभिन्न अंग है, ज़्यादातर लोगों को अब इसमें कुछ भी गलत नहीं दिखता. नरेंद्र मोदी ने भारतीय मुसलमानों को अपनी ही धरती पर डर की ऐसी स्थिति में जीने पर मजबूर कर दिया है कि वे मुस्कुराकर सब कुछ सह लेते हैं. लेकिन मैं इसकी निंदा करती रहूंगी क्योंकि माँ काली ने मुझे रीढ़ दी है."
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने इस पर गुस्सा ज़ाहिर करते हुए एक्स पर लिखा, "नफ़रत से भरे ये सांसद कितनी आसानी से ऐसे आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल कर ले रहे हैं. मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रत इस कदर मेनस्ट्रीम कभी नहीं रही. बीजेपी के मुसलमान नेता इस तरह नफ़रत रखने वालों के साथ कैसे रह पाते हैं."
उमर अब्दुल्लाह ने श्रीनगर में कहा, "अगर उन्होंने केवल 'आतंकवादी' कहा होता तो हमें इसकी आदत है. उन शब्दों का इस्तेमाल पूरे मुस्लिम समुदाय के खिलाफ किया गया था. मैं समझ नहीं पा रहा हूं कि भाजपा से जुड़े मुस्लिम इसे कैसे बर्दाश्त कर सकते हैं? इससे पता चलता है कि वे हमारे बारे में क्या सोचते हैं? उन्हें शर्म आनी चाहिए."
आम आदमी पार्टी के नेता अमानतुल्लाह ख़ान ने ट्विटर पर लिखा है, "रमेश बिधूड़ी को तत्काल बर्खास्त करके जेल में डाला जाना चाहिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












