बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज, विवादित बयान देने का है मामला

बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ विवादित बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है.

लाइव कवरेज

अनंत प्रकाश and शुभम किशोर

  1. बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ शिकायत दर्ज, विवादित बयान देने का है मामला,

    प्रज्ञा ठाकुर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर के ख़िलाफ़ विवादित बयान देने को लेकर शिकायत दर्ज कराई गई है.

    शिकायतकर्ता तहसीन पूनावाला ने शिवमोगा पुलिस के एसपी जीके मिथुन कुमार को ई-मेल के ज़रिए आधिकारिक शिकायत भेजी है.

    उन्होंने इसे "अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बेहद निंदनीय और अपमानजनक भाषण" बताया है.

    शिवमोगा पुलिस ने तहसीन पूनावाला को बुधवार, 28 दिसंबर को सबूत के साथ पेश होने के लिए कहा है.

    पूनावाला ने एक ट्वीट में बताया, "मैंने एसपी शिवमोगा, जीके मिथुन कुमार से बात की है, उन्होंने कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है."

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    प्रज्ञा ठाकुर के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

    कर्नाटक के शिवमोगा में उन्होंने हिंदुओं से अपील की कि उन्हें अपने घरों में हथियार रखने चाहिए और हथियार नहीं रख पाएं तो "सब्ज़ी काटने वाले चाकुओं को तेज़ रखना चाहिए."

    दक्षिण क्षेत्र के 'हिंदू जागरण' कार्यक्रम में प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, "लव जिहाद करने वालों को लव जिहाद जैसा उत्तर दो, अपनी लड़कियों को सुरक्षित रखो."

    शिवमोगा के हिंदू कार्यकर्ता हर्षा की हत्या का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी सुरक्षा के लिए घर के चाकू को तेज़ रखना होगा.

    उन्होंने कहा, "अपने घर में हथियार रखो, कुछ नहीं तो सब्जी काटने वाला चाकू तेज़ रखो. पता नहीं कब कैसे हालात सामने आ जाएं...सभी को अपनी सुरक्षा का अधिकार है. अगर कोई हमारे घर में दाखिल होता है और हमला करता है तो उसे जवाब देने का हमें अधिकार है."

  2. सलमान ख़ान के घर के बाहर लाठीचार्ज

    सलमान ख़ान

    इमेज स्रोत, ANI

    अभिनेता सलमान ख़ान के घर के बाहर भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

    सलमान ख़ान के जन्मदिन के मौके पर उन्हें देखने के लिए सैंकड़ों लोग उनके घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर जमा थे.

    समाचार एजेंसी एएनआई ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें देखा जा सकता है कि सलमान जब अपनी बालकनी में खड़े लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे, तब भीड़ उग्र हुई और पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  3. असम के चार ज़िलों में ओलावृष्टि, 18 हजार लोग प्रभावित

    असम

    इमेज स्रोत, ANI

    असम के तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, चाराडिओ और शिवसागर ज़िलों में भारी ओलावृष्टि हुई है.

    असम स्टेट डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के मुताबिक इन ज़िलों के 132 गावों में 18 हजार लोग ओलावृष्टि से प्रभावित हुए हैं.

    भारी ओलावृष्टि से 4 हजार 481 को आंशिक नुकसान हुआ है, और दो घर पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  4. पाकिस्तान में गाड़ियों का उत्पादन क्यों रोकना पड़ रहा है?

    पाकिस्तान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान में गाड़ियों की कुछ कंपनियों ने साल के अंत में अपने उत्पादन और असेंबलिंग प्लांट को कुछ दिनों के लिए बंद करने की घोषणा की है.

    बीबीसी उर्दू के मुताबिक ऑटो पार्ट्स के आयात में कमी और गाड़ियों की डिमांड में आई गिरावट के कारण कंपनियों को ये फैसला लेना पड़ रहा है.

    पाक सुज़ुकी ने सोमवार को बताया कि उनका प्लांट 2 जनवरी से 6 जनवरी तक बंद रहेगा. कंपनी ने अपने बयान में कहा कि असेंबल्ड गाड़ियों के आयात पर प्रतिबंध के कारण ये फ़ैसला लेना पड़ा है. आयात किए गए माल के क्लीयरेंस में देरी के कारण उनकी कमी हो गई, इसलिए कंपनी को पांच दिनों के लिए प्लांट बंद रखने का फ़ैसला करना पड़ा.

    इससे पहले टोयोटा इंडस पाकिस्तान ने 20 से 30 दिसंबर तक प्लांट बंद रखने का फ़ैसला किया है.

    विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट के बाद पाकिस्तान के स्टेट बैंक ने ऑटो सेक्टर से जुड़ी चीज़ों के आयात के लिए पहले अप्रूवल लेना अनिवार्य कर दिया है.

    इंपोर्ट कंटेनर्स को क्लीयरेंस न मिलने के कारण और बैंकों के लेटर ऑफ़ क्रेडिट नहीं खोले जाने के कारण आयात पर निर्भर इन कंपनियों को नुकसान हो रहा है.

    प्रतिबंधों के कारण कई कार कंपनियों को साल में कई बार प्रोडक्शन रोकना पड़ा है.

  5. पाकिस्तान में कब थमेंगे चरमपंथी हमले?, 27 दिसंबर 2022 का ‘दिनभर- पूरा दिन, पूरी ख़बर’ मोहम्मद शाहिद और अंजुम शर्मा के साथ.

    छोड़िए YouTube पोस्ट
    Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

    पोस्ट YouTube समाप्त

  6. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर क्या बोलीं अखिलेश-जयंत की पार्टी

    जयंत चौधरी और अखिलेश यादव

    इमेज स्रोत, Getty Images

    क्या समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होंगे?

    अखिलेश यादव से आज (मंगलवार को) पत्रकारों ने ये सवाल पूछा तो उन्होंने सीधा जवाब नहीं दिया. लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता ने कहा कि अखिलेश यादव के यात्रा में हिस्से लेने की उम्मीद नहीं है.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक कांग्रेस ने ग़ैर बीजेपी दलों के नेताओं को भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे चरण में शामिल होने का न्योता दिया है. इनमें समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव, राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख चौधरी जयंत सिंह और बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती शामिल हैं.

    भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण तीन जनवरी से शुरु होगा. यात्रा उत्तर प्रदेश के रास्ते जम्मू कश्मीर जाएगी. यात्रा की अगुवाई कांग्रेस नेता राहुल गांधी कर रहे हैं.

    अखिलेश यादव ने यात्रा में शामिल होने के सवाल पर सोमवार को भी कहा था, “हमारी भावना है भारत जोड़ो. हमारी भावना है उसके साथ. लेकिन सवाल ये है कि बीजेपी को हटाएगा कौन? बीजेपी कैसे हटेगी?”

    समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने आज पीटीआई से कहा, “समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम पहले से ही तय हैं. उनके यात्रा में हिस्सा लेने की संभावना नहीं है.”

    उन्होंने बताया कि इस बारे में पार्टी के अंदर कोई चर्चा नहीं हुई है. राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता ने भी जयंत चौधरी के कार्यक्रम को लेकर ऐसा ही कहा.

    राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता अनिल दुबे ने पीटीआई को बताया, “मुझे नहीं लगता कि जयंत जी (जयंत चौधरी) यात्रा में हिस्सा लेंगे. वो पार्टी के पहले से तय कार्यक्रमों में व्यस्त रहेंगे.”

  7. चुनाव आयोग ने असम में परिसीमन की प्रक्रिया शुरू की

    चुनाव आयोग

    इमेज स्रोत, Getty Images

    चुनाव आयोग ने मंगलवार को जानकारी दी कि असम की विधानसभा और लोकसभा की सीटों के लिए परिसीमन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक चुनाव आयोग ने कानून मंत्रालय की सिफ़ारिश के बाद ये प्रक्रिया शुरू की है. परिसीमन की प्रक्रिया लोकप्रतिनिधित्वअधिनियम, 1950 की धारा 8ए के अंतर्गत होती है.

    चुनाव आयोग की तरफ़ से जारी बयान में कहा गया, "मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडे और अरुण गोयल के नेतृत्व वाले कमीशन ने असम के चीफ़ एलेक्टोरल ऑफ़िसर से कहा है कि वो राज्य सरकार से कहें कि वो किसी भी नई प्रशासनिक ईकाई के गठन पर रोक लगाएं, जो कि 1 जनवरी 2023 से लागू होकर परिसीमन की कार्रवाई पूरी होने तक बनी रहे."

    परिसीमन 2001 की जनगणना के मुताबिक किया जाएगा.

  8. क्या है कोरोना का नया वेरिएंट BF.7, आपको किन बातों का ख्याल रखना है?

    भारत में टीकाकरण

    इमेज स्रोत, ANI

    भारत और विदेशी मीडिया में कई जगहों पर चीन में कोरोना के तेज़ी से बढ़ते मामलों और मौतों की रिपोर्ट्स आ रही हैं.

    कहा जा रहा है कि कोरोना की ताज़ा लहर BF.7 वेरिएंट के कारण आई है. इन रिपोर्ट्स के बाद भारत में भी कोरोना को लेकर बैठकों और निर्देशों का सिलसिला शुरू हो गया है.

    मंगलवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्देश पर देशभर के कई अस्पतालों में तैयारियों का जायज़ा लेने के लिए मॉक ड्रिल भी कराई गई.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी आम लोगों को कोविड की रोकथाम के लिए तमाम तरह के क़दम उठाने की अपील की है. जैसे मास्क का इस्तेमाल और भीड़ जमा न करना.

  9. ईरान में सोना और डॉलर ख़रीदने की होड़, ये है वजह

    रियाल

    इमेज स्रोत, Getty Images

    ईरान की मुद्रा रियाल में गिरावट का दौर लगातार जारी है. इस बीच कई लोग सोना और डॉलर खरीद रहे हैं.

    बीबीसी पर्शियन सेवा के मुताबिक खुले बाज़ार में एक डॉलर 42 हज़ार रियाल में मिल रहा है.

    ईरान के अधिकारियों ने इसके लिए देश में जारी विरोध प्रदर्शनों को ज़िम्मेदार बताया है. ईरान में सौ दिन से ज़्यादा समय से सरकार विरोधी प्रदर्शन जारी हैं. विरोध प्रदर्शन की शुरुआत होने के बाद से डॉलर के मुक़ाबले ईरान की मुद्रा में करीब एक चौथाई की गिरावट हो चुकी है.

    ईरान में जिन लोगों के पास पैसे हैं, वो अपनी बचत को बनाए रखने के लिए डॉलर और सोना खरीद रहे हैं. ईरान में महंगाई दर भी तेज़ी से बढ़ रही है.

    ईरान में मीडिया को इस मुद्दे पर समाचार लिखने या दिखाने की मनाही है. प्रेस पर निगरानी रखने वाले बोर्ड ने कुछ मीडिया संस्थानों को इसे लेकर आगाह भी किया है.

  10. इमरान ख़ान पर हमला था सुनियोजित साजिश: जांच कमेटी

    इमरान ख़ान

    इमेज स्रोत, Getty Images

    पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान पर गोली चलाने की घटना की जांच कर रही ज्वाइंट इन्वेंस्टिगेशन कमेटी (जेआईटी) ने कहा है कि उन पर 'सुनियोजित साजिश' थी.

    पिछले महीने इस्लामाबाद के लिए लॉन्ग मार्च पर निकले इमरान ख़ान पर हमला हुआ था. इमरान ख़ान के दाहिने पैर में गोली लगने से घायल हो गए थे.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जेआईटी की रिपोर्ट को लेकर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के गृह मंत्री उमर शरीफ़ ने कहा कि ख़ान पर हमला 'सुनियोजित साजिश' थी.

    उन्होंने कहा, "जेआईटी ने पाया कि हमले में एक से ज़्यादा हमलावर शामिल थे. पुलिस ने मुख़्य अभियुक्त मोहम्मद नावेद को गिरफ़्तार किया है. वो 3 जनवरी तक जेआईटी की कस्टडी में रहेगा."

    शरीफ़ ने कहा कि नावेद 'प्रशिक्षित हत्यारा था और वह अपने साथी के साथ मौके पर मौजूद था.'

    उन्होंने कहा कि नावेद पॉलीग्राफ टेस्ट में भी फेल हो गया. नावेद ने पुलिस को बताया था कि वह इमरान ख़ान को मारना चाहता था क्योंकि लॉन्ग मार्च के दौरान अज़ान के समय संगीत बजाया जाता था.

  11. दिल्ली मेयर चुनाव: बीजेपी की रेखा गुप्ता देंगी AAP की शैली ओबेराय को चुनौती

    दिल्ली मेयर चुनाव

    इमेज स्रोत, ANI

    दिल्ली में मेयर चुनाव के लिए बीजेपी की रेखा गुप्ता आम आदमी पार्टी की शैली ओबेराय को चुनौती देंगी.

    रेखा गुप्ता शालिमार बाग से बीजेपी की टिकट पर पार्षद चुनी गई हैं.

    समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीजेपी मीडिया सेल के हवाले से बताया है कि पार्टी ने कमल बागरी को डिप्टी मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है.

    एमसीडी चुनाव में बहुमत हासिल करने वाली आम आदमी पार्टी ने शैली ओबेराय को मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. शैली ईस्ट पटेल नगर से पार्षद चुनी गई हैं.

    मेयर पद के लिए चुनाव छह जनवरी को होगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    दिल्ली नगर निगम के हाल में हुए चुनाव में कुल 250 वॉर्डों में से आम आदमी पार्टी को 134 पर जीत मिली. बीजेपी को 104 वॉर्डों में और कांग्रेस को 9 में जीत मिली. तीन वॉर्डों में निर्दलीय उम्मीदवारों को जीत मिली.

    बीजेपी को बहुमत नहीं मिला लेकिन पार्टी के नेता लगातार संकेत दे रहे थे कि वो मेयर पद के लिए उम्मीदवार खड़ा कर सकते हैं.

    चुनाव नतीजे आने के बाद बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट किया था, ''दिल्ली में मेयर कौन होगा यह पार्षदों के मतदान पर निर्भर करेगा कि वे किस तरह से वोट करते हैं. मिसाल के तौर पर चंडीगढ़ में बीजेपी का मेयर है.''

  12. यूपी निकाय चुनाव: योगी आदित्यनाथ बोले- हाई कोर्ट के फ़ैसले को दे सकते हैं चुनौती

    योगी आदित्यनाथ

    इमेज स्रोत, ani

    उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि उनकी सरकार नगर निकाय सामान्य निर्वाचन के लिए एक आयोग गठित करेगी. उन्होंने कहा है कि ट्रिपल टेस्ट के आधार पर अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को आरक्षण दिया जाएगा.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का ये बयान इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच के फ़ैसले के बाद आया है.

    दूसरी ओर विपक्षी दल समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है.

    हाई कोर्ट ने आज अपने आदेश में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी ड्रॉफ्ट नोटिफ़िकेशन को रद्द कर दिया और ओबीसी आरक्षण के बिना चुनाव कराने को कहा.

    हाई कोर्ट की खंड पीठ ने पांच दिसंबर को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शहरी स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर जारी अधिसूचना को भी रद्द कर दिया.

    कोर्ट के आदेश के बाद योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ज़रूरी हुआ तो उनकी सरकार सुप्रीम कोर्ट में भी अपील कर सकती है.

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर जानकारी दी, “यदि आवश्यक हुआ तो माननीय उच्च न्यायालय के निर्णय के क्रम में सभी कानूनी पहलुओं पर विचार करके प्रदेश सरकार माननीय सर्वोच्च न्यायालय में अपील भी करेगी.”

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    नोटिफ़िकेशन के ख़िलाफ़ याचिका

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गईं थीं.

    इसमें ओबीसी आरक्षण लागू करने के तरीके को चुनौती दी गई थी. याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट से कहा कि रिज़र्वेशन ड्रॉफ्ट में सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले का ध्यान नहीं रखा गया है.

    याचिकाकर्ताओं का कहना था कि सरकार को सुप्रीम कोर्ट की ओर से तय फ़ॉर्मूले का पालन करना चाहिए और अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) की स्थिति के अध्ययन के लिए एक आयोग बनाना चाहिए.

    इस पर यूपी सरकार ने कोर्ट को बताया कि उसने एक ‘रैपिड सर्वे कराया और ये ट्रिपल टेस्ट फॉर्मूले की ही तरह था.’

    यूपी सरकार ने इस महीने की शुरुआत में प्रदेश की 17 महापालिकाओं के मेयरों, 200 नगरपालिका और 545 नगर पंचायत अध्यक्षों के आरक्षण की प्रोविजनल लिस्ट जारी की थी.

    कितनी सीटें थीं आरक्षित

    पांच दिसंबर को जारी लिस्ट के मुताबिक प्रदेश में चार मेयर सीट (अलीगढ़, मथुरा-वृंदावन, मेरठ और प्रयागराज) को ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आरक्षित किया गया था. इनमें से अलीगढ़ और मथुरा-वृंदावन ओबीसी महिला के लिए आरक्षित थी. नगरपालिका अध्यक्ष की 54 और नगरपंचायत अध्यक्ष की 147 सीटें ओबीसी के लिए आरक्षित की गईं थीं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    विपक्ष का वार

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाया है और आरोप लगाया है कि सरकार ओबीसी आरक्षण को लेकर कोरी सहानुभूति दिखा रही है.

    अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा है, “आज आरक्षण विरोधी भाजपा निकाय चुनाव में ओबीसी आरक्षण के विषय पर घड़ियाली सहानुभूति दिखा रही है. आज भाजपा ने पिछड़ों के आरक्षण का हक़ छीना है,कल भाजपा बाबा साहब द्वारा दिए गये दलितों का आरक्षण भी छीन लेगी”

  13. कोरोना: जनवरी से बाज़ार में मिलेगी नेज़ल वैक्सीन, जानिए क्या होगी कीमत

    भारत बायोटेक

    इमेज स्रोत, ANI

    केंद्र सरकार ने कोविड-19 की पहली इंट्रानेज़ल (नाक से दी जाने वाली) वैक्सीन iNNOVACC की बिक्री की मंज़ूरी दे दी है.

    भारत बायोटेक ने ये वैक्सीन तैयारी की है. जनवरी के चौथे सप्ताह से 18 साल से अधिक उम्र के लोग इसे ले सकेंगे.

    भारत सरकार और राज्य सरकारों के लिए इसकी कीमत 325 रुपये रखी गई हैं और निजी अस्पतालों और दुकानों में इसे 800 रुपये में दिया जाएगा.

    समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोविशील्ड और कोवैक्सीन की डोज़ ले चुके लोग इस नेसल वैक्सीन की डोज़ ले सकते हैं.

    इसके लिए कोविन प्लेटफ़ॉर्म में भी बदलाव किए जाएंगे.

    भारत बायोटेक ने बताया है कि 14 अलग-अलग ट्रायल साइट पर इस वैक्सीन का ट्रायल 3100 लोगों के साथ किया गया.

    कंपनी ने बताया है कि iNCOVACC को भारत बायोटेक और वाशिंगटन विश्वविद्यालय की साझेदारी में विकसित किया गया है. वैक्सीन के क्लीनिकल ट्रायल को भारत सरकार के बायो-टेक्नोलॉजी विभाग ने कोविड सुरक्षा प्रोगाम के अंतर्गत फंड किया है.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

  14. चीन से ख़तरे को लेकर ताइवान का फ़ैसला, हर मर्द को सेना में देनी होगी एक साल सेवा

    ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग-वेन

    इमेज स्रोत, SAM YEH/AFP via Getty Images)

    ताइवान ने देश के सभी मर्दों के लिए सेना में एक साल सेवा देना अनिवार्य कर दिया है. इसका एलान राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने किया

    उन्होंने कहा कि चीन की ओर से बढ़ते सैन्य दबाव के कारण सेना में सेवा देने की मौजूदा अनिवार्य अवधि काफी नहीं है. अभी चार महीने की सेवा ज़रूरी है.

    समाचार एजेंसी एएफ़पी के मुताबिक राष्ट्रपति साई इंग-वेन ने सरकार की एक हाई लेवल मीटिंग के बाद एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा चीन की "ताईवान को दी जा रही धमकियां बढ़ती जा रही हैं"

    "जंग कोई नहीं चाहता, लेकिन मेरे देश के लोगों, शांति आसमान से नहीं गिरती."

    उन्होंने कहा, "तेज़ी से बदलते हालात के बीच चार महीने की मिलिट्री सेवा पर्याप्त नहीं है. हमने फ़ैसला किया है कि एक साल की अनिवार्य सेवा को फिर से लागू किया जाए."

    ये नया नियम 1 जनवरी 2005 के बाद पैदा हुए सभी मर्दों पर लागू होगा.

  15. कर्नाटक- महाराष्ट्र विवाद: विधानसभा ने पास किया प्रस्ताव, सीएम शिंदे बोले- कोर्ट में होगी क़ानूनी लड़ाई

    एकनाथ शिंदे

    इमेज स्रोत, ANI

    कर्नाटक के साथ जारी सीमा विवाद के बीच महाराष्ट्र विधानसभा ने 865 गांवों से जुड़ा एक प्रस्ताव पारित किया है.

    प्रस्ताव में कहा गया है कि 865 गांवों को महाराष्ट्र में शामिल कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट में हर कानूनी तरीका अपनाया जाएंगा.

    प्रस्ताव में कर्नाटक सरकार की मराठी विरोधी प्रवृति का विरोध किया गया है.

    महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में हर ज़रूरी फ़ॉलोअप किया जाएगा. साथ ही इन इलाकों के मंडलों को आर्थिक सहायता दी जाएगी और इन इलाकों के मराठी लोगों को महाराष्ट्र का नागरिक समझा जाएगा.

    कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद को लेकर पिछले कुछ दिनों में तनाव बढ़ा है. दिसंबर के पहले हफ़्ते में सीमा पर हिंसा भी हुई थी.

    गृह मंत्री अमित शाह ने दोनों राज्यों के प्रतिनिधियों से मुलाकात के बाद कहा था कि समस्या का हल संवैधानिक तरीके से निकाला जाएगा.

    छोड़िए X पोस्ट
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त

    कर्नाटक और महाराष्ट्र के बीच सीमा विवाद का इतिहास

    कर्नाटक पूर्ववर्ती मैसूर का नया नाम है. आजादी के बाद 1948 में मैसूर भारत का पहला राज्य बना. 1 नवंबर, 1973 को मैसूर का नाम बदलकर कर्नाटक कर दिया गया. इसलिए कर्नाटक राज्य का स्थापना दिवस एक नवंबर है.

    उससे पहले 1956 में बीजापुर, धारवाड़, गुलबर्गा, बीदर के साथ बेलगाम जिले को तत्कालीन मैसूर राज्य की सीमाओं को बढ़ाने के लिए मैसूर राज्य में शामिल किया गया था.

    उस समय भाषा-वार क्षेत्रीय संरचना पर विचार किए बिना प्रशासनिक कार्यों को बदलने के लिए एक कानून पारित करके बेलगाम को मैसूर राज्य में शामिल किया गया था.

    महाराष्ट्र ने बेलगाम पर दावा किया था, जो तत्कालीन बॉम्बे प्रेसीडेंसी का हिस्सा था क्योंकि इसमें मराठी भाषी आबादी का एक बड़ा हिस्सा है. इसमें 814 मराठी भाषी गांवों पर भी दावा किया जो वर्तमान में कर्नाटक का हिस्सा हैं.

    इस फैसले का सीमावर्ती इलाकों में कड़ा विरोध हुआ. तभी से सीमा मुद्दे को लेकर मराठी भाषी लोगों का संघर्ष जारी है.

  16. सौवें टेस्ट में वॉर्नर का दोहरा शतक, दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया मजबूत

    डेविड वॉर्नर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    डेविड वॉर्नर के दोहरे शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ मेलबर्न में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है.

    दूसरे दिन का खेल ख़त्म होने के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट पर 386 रन बना लिए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खाते में अब तक 197 रन की बढ़त दर्ज हो चुकी है. दक्षिण अफ़्रीका की टीम पहली पारी में 189 रन पर ऑल आउट हो गई थी.

    दूसरे दिन का खेल सौंवा टेस्ट मैच खेल रहे डेविड वॉर्नर के नाम रहा. रिटायर्ड हर्ट होने के पहले उन्होंने 254 गेंदों में 200 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 16 चौके और दो छक्के जड़े.

    वो सौंवें टेस्ट में दोहरा शतक जमाने वाले दूसरे बल्लेबाज़ हैं. उनके पहले सिर्फ़ जो रूट ये कमाल कर सके थे. वॉर्नर ने स्टीव स्मिथ के साथ 239 रन जोड़े. स्मिथ ने 85 रन बनाए.

  17. चंदा कोचर को राहत नहीं, बॉम्बे हाई कोर्ट का याचिका पर जल्दी सुनवाई से इनकार,

    चंदा कोचर

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बॉम्बे हाईकोर्ट की अवकाश पीठ ने आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रमुख चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की याचिका पर जल्दी सुनवाई से इनकार कर दिया.

    उन्होंने अपनी गिरफ़्तारी को चुनौती देने के लिए याचिका दाखिल की थी. चंदा कोचर और उनके पति को सीबीआई ने वीडियोकॉन लोन केस में गिरफ़्तार किया है.

    कोचर दंपति की ओर से पेश हुए वकील किशोर मोर ने बताया, “बॉम्बे हाईकोर्ट की दो जजों की पीठ ने दोनों अभियुक्तों की ओर से जल्दी सुनवाई की मांग को मंजूर नहीं किया.”

    जस्टिस माधव जामदार की अगुवाई वाली अवकाश पीठ ने कहा, “एफ़आईआर और रिमांड ऑर्डर को रद्द करने की मांग करने वाली याचिका पर जल्दी सुनवाई किए जाने की कोई ज़रूरत नहीं है.”

    पीठ ने याचिका पर आज (मंगलवार को) सुनवाई करने से इनकार कर दिया.

    अवकाश पीठ ने कहा, “आप (चंदा कोचर और दीपक कोचर ) रेगुलर कोर्ट में जमानत के लिए याचिका दे सकते हैं. हम इस पर दो जनवरी (जिस दिन कोर्ट खुलेगा) को गौर करेंगे.”

    वकील कुशल मोर ने चंदा कोचर और दीपक कोचर की गिरफ़्तारी को ‘ग़ैरक़ानूनी’ बताते हुए कोर्ट में दलील दी, “गिरफ़्तारी चार साल बाद की गई है. ये सेक्शन 41-ए का उल्लंघन और ग़ैरक़ानूनी है.”

    चंदा कोचर और दीपक कोचर को 23 दिसंबर को गिरफ़्तार किया गया था.इस मामले में वीडियोकॉन के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत को भी गिरफ़्तार किया गया है.

  18. अमेरिका में बर्फ़ीले तूफ़ान ने मचाई तबाही, गवर्नर ने कहा 'युद्ध जैसी स्थिति'

    उत्तरी अमेरिका में बर्फ़ीला तूफ़ान

    इमेज स्रोत, Reuters

    उत्तरी अमेरिका में बर्फ़ीले तूफ़ान से बड़ी तबाही हुई है. तूफ़ान के असर से अब तक कम से कम साठ लोगों की मौत हुई है.

    इस तूफ़ान का असर सुदूर दक्षिण में टेक्सस प्रांत से लेकर कनाडा तक देखा जा रहा है.

    लेकिन सबसे ज़्यादा असर न्यूयॉर्क प्रांत के बफ़ेलो शहर पर पड़ा है जहां इसकी वजह से कई लोगों की मौत हुई है.

    स्थानीय अधिकारियों ने बताया है कि कुछ लोग अपनी गाड़ियों में 48 घंटों से ज़्यादा समय से फंसे हुए हैं.

    वहीं, मौसम विज्ञानियों ने बताया है कि न्यूयॉर्क प्रांत के कई इलाकों में नौ इंच तक बर्फ गिरने की आशंका है.

    अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इस प्राकृतिक आपदा को ध्यान में रखते हुए न्यूयॉर्क के लिए आपातकाल के एलान की मंजूरी दी है जिससे प्रांत को संघीय सहायता मिल सके.

    छोड़िए X पोस्ट, 1
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 1

    इरी काउंटी के अधिकारी मार्क पोलोनकार्ज़ ने कहा है, “हम सुरंग के अंत में रोशनी देख सकते हैं. लेकिन अभी ये अंत नहीं है. ये कई पीढ़ियों में एक बार आने वाला तूफ़ान है.”

    पोलोनकार्ज़ ने स्थानीय स्वास्थ्य विभाग के हवाले से बताया है कि कई लोगों की मौत बर्फ़ हटाते हुए दिल से जुड़ी समस्याओं की वजह से हुई है और कुछ लोग अपनी गाड़ियों में ही मृत पाए गए हैं.

    छोड़िए X पोस्ट, 2
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 2

    न्यूयॉर्क की गवर्नर केथी होचुल ने कहा, “ये युद्ध प्रभावित क्षेत्र में जाने जैसा है और सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों की स्थिति दिल दहलाने वाली हैं.”

    छोड़िए X पोस्ट, 3
    X सामग्री की इजाज़त?

    इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

    चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

    पोस्ट X समाप्त, 3

  19. ‘पुतिन के आलोचक’ रूसी सांसद की ओडिशा के होटल में मौत

    रूसी राजनेता 65 वर्षीय पावेल एंटव

    इमेज स्रोत, Twitter/olex_scherba

    इमेज कैप्शन, रूसी राजनेता 65 वर्षीय पावेल एंटव

    रूसी राजनेता 65 वर्षीय पावेल एंटव की बीते शनिवार ओडिशा के एक होटल में मौत हो गयी.

    समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़, रूसी सांसद एंटव अपने कुछ दोस्तों के साथ भारत आए हुए थे.

    हाल ही में उन्होंने कथित रूप से यूक्रेन पर रूस के हमले की आलोचना की थी. हालांकि, कुछ समय बाद उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था. इस बयान को लेकर ही उन्हें पुतिन का आलोचक माना जाने लगा था.

    एंटव बीती 21 दिसंबर से ओडिशा के रायगडा ज़िले के एक होटल में अपने कुछ दोस्तों के साथ ठहरे हुए थे.

    पुलिस के मुताबिक़, शनिवार को एंटव को होटल के बाहर मृत पाया गया. इससे दो दिन पहले इसी होटल में उनके साथी व्लादिमीर बिदेनोव की मौत हो गयी थी.

    वह होटल के पहली मंजिल पर बेहोश पाए गए थे और उनके आसपास वाइन की खाली बोतलें पाई गयी थीं.

    इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

    एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने कहा है कि रूसी राजनेता पावेल एंटव ने संभवत: आत्महत्या की है, वह अपने मित्र की मौत के बाद से काफ़ी परेशान चल रहे थे.’

    हालांकि, पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले की जांच सभी कोणों से कर रही है जिसमें दुर्घटनावश छत से गिरना भी शामिल है.

    पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इस दल के दो अन्य सदस्यों को फिलहाल यहीं रुककर जांच में सहयोग करने को कहा गया है.

    वहीं, होटल मालिक ने कहा है कि 'हम रूसी दूतावास से काग़जात आने का इंतज़ार कर रहे हैं, शेष दो लोग भी चले जाएंगे.”

    आत्महत्या एक गंभीर मनोवैज्ञानिक और सामाजिक समस्या है. अगर आप भी तनाव से गुजर रहे हैं तो भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 से मदद ले सकते हैं. आपको अपने दोस्तों और रिश्तेदारों से भी बात करनी चाहिए.

  20. चीन से जापान आने वाले यात्रियों का होगा कोविड टेस्ट, पॉज़िटिव मिले तो क्वारंटीन

    चीन, कोविड

    इमेज स्रोत, Reuters

    जापान ने कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए चीन से आने वाले यात्रियों पर पाबंदी कड़ी करने का फ़ैसला किया है.

    जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा है कि देश में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है.

    अब से चीन के यात्रियों के जापान आते ही कोविड टेस्ट होगा. और जिन यात्रियों की रिपोर्ट पॉज़िटिव होगी उन्हें सात दिन क्वारंटीन रहना होगा.

    नए प्रतिबंध 30 दिसंबर (शुक्रवार से) लागू होंगे. चीन और जापान में कोविड-19 मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है.

    उधर, चीनी मीडिया में आई रिपोर्टों के मुताबिक़ फ़ाइज़र की बनाई कोविड-19 की रोकथाम की टैबलेट राजधानी बीजिंग के सभी अस्पतालों को मुहैया कराई जाएंगी.

    नहीं बताए जा रहे हैं मौत के आंकड़े

    चीन के अधिकारियों ने कहा है कि दूसरे देशों से आईं दवाओं के ज़रिए संक्रमण पर रोक लगाई जा सकेगी और इससे आईसीयू पर दवाब घटेगा. चीन की दुकानों पर आमतौर पर इस्तेमाल करने वाली दवाओं की कमी हो गई है.

    चीन का नेशनल हेल्थ कमीशन फिलहाल कोविड-19 की वजह से होने वाली मौतों की जानकारी नहीं दे रहा है.

    रिपोर्टों में दावा किया गया है कि कोरोना संक्रमण की वजह से चीन में हर दिन हज़ारों लोगों की मौत हो रही है.

    चीन ने सोमवार को एलान किया कि बाहर से आने वाले यात्रियों को क्वारंटीन रखने का फ़ैसला बदला जा रहा है. आठ जनवरी से दूसरे देशों से आने वालों को क्वारंटीन में रहने की ज़रूरत नहीं होगी.

    इसे चीन की ज़ीरो कोविड पॉलिसी में बड़े बदलाव के तौर पर देखा जा रहा है.