थमा नहीं है संसद में साध्वी पर शोर

साध्वी निरंजन ज्योति

इमेज स्रोत, PTI

केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के विवादित बयान पर विपक्ष ने संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा किया.

हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई जबकि लोकसभा की कार्यवाही भी प्रभावित हुई.

इस्तीफ़ा नहीं

विपक्ष साध्वी के इस्तीफ़े की माँग पर अड़ा है लेकिन सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि ऐसी कोई संभावना नहीं है.

संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा, "केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के इस्तीफ़े का कोई सवाल ही नहीं है."

नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि नेताओं को बोलते समय सावधानी बरतनी चाहिए.

सरकार ने कहा कि साध्वी ने अपने बयान पर माफ़ी माँग ली है और बात यहीं ख़त्म हो जानी चाहिए.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सदन में उपस्थित थे और विपक्ष इस मुद्दे पर उनकी ओर से बयान की माँग कर रहा है.

राज्यसभा में कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री दो दिन से संसद भवन में हैं लेकिन एक बार भी राज्यसभा आकर इस मुद्दे पर सफ़ाई नहीं दी.

बयान पर माफ़ी

साध्वी ने दिल्ली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते अपशब्द का इस्तेमाल किया था.

साध्वी के बयान पर उठे विवाद के बाद संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं को बोलते समय सावधानी बरतने को कहा.

इसके बाद साध्वी निरंजन ज्योति ने अपने बयान पर खेद जताया और अपने शब्द वापस लेते हुए माफ़ी माँग ली.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक करें</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link>. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi%20" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi%20" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>