'रामजादे' वाले बयान पर मांगी माफ़ी

साध्वी निरंजन ज्योति

इमेज स्रोत, PIB

मोदी सरकार में केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति के अपशब्द के इस्तेमाल पर मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में भारी हंगामा हुआ और कुछ देर के लिए संसद की कार्रवाई को स्थगित करना पड़ा.

साध्वी निरंजन ज्योति को केंद्र की मोदी सरकार ने अपने मंत्रिमंडल विस्तार में पिछले नौ नवंबर को राज्यमंत्री बनाया था.

साध्वी ने दिल्ली में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा था कि सरकार 'रामजादों' की बनेगी और अपशब्द का इस्तेमाल किया था.

मंगलवार को संसद के दोनों सदनों में इस मामले को लेकर भारी हंगामा हुआ. विपक्षी पार्टियों ने बयान को तुरंत वापस लिए जाने की मांग की.

बयान का विरोध

समाजवादी पार्टी के नेता राम गोपाल यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस विवादास्पद बयान के लिए साध्वी के इस्तीफ़े की मांग की.

साध्वी निरंजन ज्योति

इमेज स्रोत, PTI

इमेज कैप्शन, संसद में काफ़ी हंगामें के बाद साध्वी निरंजन ज्योति ने आख़िरकार माफी मांग ली.

संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाजपा नेताओं को बोलते समय सावधानी बरतने को कहा.

बाद में सध्वी निरंजन ज्योति ने अपने बयान पर खेद जताया है और अपने शब्द वापस लेने और माफ़ी मांगने की बात मान ली है.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="http://www.bbc.co.uk/hindi/multimedia/2013/03/130311_bbc_hindi_android_app_pn.shtml" platform="highweb"/></link> करें. आप हमें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindin" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)</bold>