बयान को ग़लत समझा गया: स्मृति ईरानी

भाजपा नेता स्मृति ईरानी

इमेज स्रोत, AP

मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी के पास 'येल विश्वविद्यालय की डिग्री' से जुड़ी ताज़ा बयानबाज़ी में ईरानी ने ट्विटर पर सफ़ाई दी है.

ईरानी ने ट्वीट करके कहा है, "ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक लीडरशिप कार्यक्रम में मेरी हिस्सेदारी और उसके बाद के सर्टिफ़िकेट वाले बयान का ग़लत मतलब निकाला गया."

केंद्रीय मंत्री से जब एक कार्यक्रम में उनकी डिग्री के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा था, "जहाँ लोग मुझे अनपढ़ कहते हैं मेरे पास येल विश्वविद्यालय की भी एक डिग्री है, जिसे लाकर मैं दिखा सकती हूँ कि कैसे येल ने मेरी नेतृत्त्व क्षमता को पहचाना."

ईरानी की डिग्री को लेकर लोकसभा चुनाव के बाद से ही विवाद चल रहा है.

नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद जब ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिया गया तो कांग्रेस नेता <link type="page"><caption> अजय माकन</caption><url href="https://twitter.com/ajaymaken" platform="highweb"/></link> ने ट्वीट किया था "मोदी की क्या कैबिनेट है? मानव संसाधन विकास मंत्री (शिक्षा की ज़िम्मेदारी वाली) स्मृति ईरानी स्नातक भी नहीं हैं."

'ग़लत हलफ़नामा'

इसके बाद पूरी भारतीय जनता पार्टी उनके बचाव में उतर आई थी.

स्मृति ईरानी के चुनाव हलफ़नामे

इमेज स्रोत, Election Comission

इमेज कैप्शन, पत्रकार मधु किश्वर ने ट्वीट कर स्मृति ईरानी पर हलफ़नामे में ग़लत जानकारी देने का आरोप लगाया है.

फिर मामले में नया विवाद तब सामने आया था जब ईरानी के चुनाव आयोग में दाख़िल दो शपथ पत्र सामने आए.

स्मृति ईरानी 2004 के लोकसभा चुनाव में दिल्ली के चांदनी चौक से भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार थीं.

उस वक्त उनके हलफ़नामे में लिखा था कि उन्होंने 1996 में दिल्ली विश्विद्यालय से पत्राचार माध्यम से बीए किया है.

लेकिन 2014 चुनाव में दाखिल किए गए हलफ़नामे में उन्होंने लिखा की उन्होंने 1994 में दिल्ली विश्वविद्यालय से पत्राचार से बीकॉम के पहले साल की पढ़ाई की है.

इसके बाद कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने ईरानी पर शपथ पत्र में ग़लत जानकारी देने पर जवाब माँगा था.

<bold>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप <link type="page"><caption> यहां क्लिक</caption><url href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi" platform="highweb"/></link> कर सकते हैं. आप हमें क्लिक करें <link type="page"><caption> फ़ेसबुक</caption><url href="https://www.facebook.com/bbchindi" platform="highweb"/></link> और <link type="page"><caption> ट्विटर</caption><url href="https://twitter.com/BBCHindi" platform="highweb"/></link> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</bold>