पाकिस्तानी फ़ैंस ने भारत की हार पर ऐसे ली चुटकी

बांग्लादेश ने भारत को छह रनों से हरा दिया

इमेज स्रोत, Getty Images

बीती रात अंतिम ओवर तक खिंचे रोमांचक मुक़ाबले में बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया. 2012 के बाद ये पहली बार है जब एशिया कप में बांग्लादेश ने भारत को हराया है.

इस मुक़ाबले को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा गर्म है. फ़ैंस भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल उठा रहे हैं.

इस चर्चा में पाकिस्तान के लोग भी शामिल हैं. पाकिस्तान की टीम भारत के ख़िलाफ़ करारी हार का सामना करने के बाद पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुकी है.

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब अख़्तर लगातार मैचों को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं.

शुक्रवार रात मैच के बाद उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर पोस्ट एक वीडियो में कहा है कि इस हार से पाकिस्तानियों को ख़ुशी हुई होगी और उन्हें भी ख़ुशी हुई है.

अख़्तर ने कहा, "भारत की शर्मनाक हार हुई है, हम ज्यादा आलोचना नहीं कर सकते क्योंकि बांग्लादेश भी खेलने आई है. पाकिस्तान की लोग आलोचना कर रहे हैं कि पाकिस्तान ने श्रीलंका से भी मार खा ली. श्रीलंका की अच्छी टीम है, बुरी नहीं है. उसी तरह बांग्लादेश की टीम भी अच्छी है, इंटरनेशनल क्रिकेट खेलती है. बांग्लादेश ने भारत को फेंटा लगाया है और ठीकठाक फेंटा लगाया है.”

छोड़िए X पोस्ट, 1
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 1

अख़्तर ने कहा, “कुछ थोड़ा बहुत सुकून पाकिस्तानियों को आया होगा, मेरे समेत क्योंकि यहां पर भारत बांग्लादेश से मैच हार गया है.”

शोएब अख़्तर ने कहा है कि ‘ये भारत के लिए वेकअप कॉल है क्योंकि आप ये नहीं सोच सकते कि हमने पाकिस्तान को हरा लिया तो हम बेस्ट टीम है. एशिया कप में छोटी टीम ने दिखाया है कि वो आने वाले वर्ल्ड कप में आप पर प्रेशर डालेंगी.’

बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए भारत के सामने 266 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन भारत की पूरी टीम 49.5 ओवर में 259 रन पर आउट हो गई. शुभमन गिल की शतकीय पारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी.

एशिया कप मेज़बान पाकिस्तान के लिए बहुत ख़ुशगवार नहीं रहा है. बीसीसीआई के विरोध के चलते अधिकतर मैच पाकिस्तान में नहीं हो सके.

हाई-प्रोफ़ाइल मुक़ाबले श्रीलंका में कराये गए. एशिया कप से पहले तक दुनिया की नंबर एक वनडे टीम रही पाकिस्तान का प्रदर्शन भी बेहद निराशाजनक रहा.

भारत बनाम बांग्लादेश

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तानी फ़ैंस क्या कह रहे

ऐसे में शुक्रवार रात जब बांग्लादेश ने भारत को हराया तब पाकिस्तान के लोगों ने इस पर ख़ूब टिप्पणी की.

छोड़िए X पोस्ट, 2
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 2

साद नाम के एक यूज़र ने लिखा, “बांग्लादेश ने भारत को 6 रन से हरा दिया है. मैं पहले भी कह चुका हूं, फिर कह रहा हूं, भारत की टीम बहुत ओवररेटेड (अधिक करके आंकी गई) है, यक़ीन नहीं होता हम इतनी बुरी तरह से कैसे हार गए थे.”

पाकिस्तान के कई यूज़र ने बांग्लादेश के खिलाड़ियों की जश्न मनाते हुए तस्वीर शेयर की है और उसके साथ लिखा है, “अभी की सबसे संतोषजनक तस्वीर.”

ज़ैनी नाम की एक यूज़र ने लिखा, “भारत की टीम एक ऐसी टीम से हार गई है जिसे पाकिस्तान ने सात विकेट से हरा दिया था.”

भारत बनाम बांग्लादेश

इमेज स्रोत, ANI

फ़रीद ख़ान ने लिखा, “इतिहास रचा गया. बांग्लादेश ने कोलंबो में भारत को हरा दिया. बांग्लादेश के क्रिकेट का बड़ा दिन. उन्होंने ना सिर्फ़ फ़ाइनल में पहुंची बल्कि 2018 कप की विजेता रही भारत को हरा दिया.”

भारत ने बांग्लादेश के ख़िलाफ़ विराट कोहली, बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे खिलाड़ियों को विश्राम दिया था.

छोड़िए X पोस्ट, 3
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 3

वहीं एक यूज़र ने बांग्लादेश की टीम के बारे में ट्वीट करते हुए लिखा, “ना तमीम, ना मुशफिक़, ना शरीफ़ुल फिर भी बांग्लादेश की टीम ने दुनिया के सबसे अमीर बोर्ड की टीम को हरा दिया. शाकिब और तंज़ीम हसन शानदार खेले.”

वहीं फख़्रू नाम के एक यूज़र ने टिप्पणी की, “न्यूज़ीलैंड 100 रन से हार रही, ऑस्ट्रेलिया 164 रन से हारी, भारत बांग्लादेश से हार गई मगर इधर पाकिस्तान एक मैच हार गया तो क़यामत आई है.”

छोड़िए X पोस्ट, 4
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त, 4

वहीं भारत के कई लोगों ने टीम सलेक्शन पर सवाल उठाये हैं. हर्षिता ने लिखा, “मैं नहीं जानती कि तिलक वर्मा को एशिया कप के लिए क्यों चुना गया. उन्हें वनडे का ज़ीरो अनुभव है. वो संजू सैमसन और ऋतुराज जैसे खिलाड़ियों के साथ वनडे खेलते रहे लेकिन जब एशिया कप के लिए टीम चुनने की बारी आई तो आईपीएल के लड़के को ले लिया.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)