ब्रिटनी स्पीयर्स के पति सैम असगरी ने अपनी शादी तोड़ने की घोषणा की

इमेज स्रोत, Getty Images
अमेरिकी पॉप स्टार ब्रिटनी स्पीयर्स के पति सैम असगरी ने कहा है कि उनकी शादी टूट चुकी है.
ईरानी मूल के सैम असगरी और ब्रिटनी स्पीयर्स की शादी 14 महीने पहले ही हुई थी.
बुधवार को दायर तलाक़ की याचिका, जिसे बीबीसी न्यूज़ ने देखी है, उसके मुताबिक़, 29 साल के असगरी और 41 साल की ब्रिटनी स्पीयर्स के बीच "गहरे मतभेद" का हवाला दिया गया है.
सितंबर 2021 में इस जोड़े ने सगाई की थी जून 2022 में दोनों ने शादी की थी.
इस साल ही अमेरिकी टैबलॉयड में उनके शादी में खटपट की खबरें सामने आने लगी थीं.
ब्रिटनी स्पीयर्स 16 साल की उम्र में ही ग्लोबल सुपर स्टार बन गई थीं, जब उनका गाना- बेबी हिट मी वन मोर टाइम ने दुनिया भर में जादू चला दिया था.
इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक हिट गाने टॉक्सिक, वुमनाइज़र और उप्स..डीड इ अगेन दिए.
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में असगरी ने लिखा, "6 साल के प्यार और एक-दूसरे के प्रति प्रतिबद्धता के बाद मैंने और मेरी पत्नी ने साथ सफ़र ख़त्म करने का फ़ैसला किया है.”
"हम एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार और सम्मान बरकरार रखेंगे और मैं उनके हमेशा अच्छे होने की कामना करता हूँ.”
"प्रीवेसी के लिए कहना हास्यास्पद लगता है, इसलिए मैं मीडिया सहित सभी से सहानुभूति रखने के लिए कहूंगा."

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटनी के बयान का इंतज़ार
स्पीयर्स के प्रतिनिधि ने इस पर अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
ब्रिटनी ने इस पर साफ़-साफ़ तो कुछ नहीं कहा है लेकिन बुधवार रात को उन्होंने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- मैंने जल्दबाज़ी में फ़ैसला लिया था.
लॉस एंजिलिस काउंटी सुपीरियर कोर्ट में असगरी ने तलाक़ की याचिका दायर की है.
उनकी मांग है कि उनके लिए गुज़ाराभत्ता और वकील की फ़ीस का भुगतान ब्रिटनी की ओर से किया जाए.
ईरानी-अमेरिकी अभिनेता, मॉडल और फिटनेस ट्रेनर सैम असगरी की मुलाक़ात ब्रिटनी स्पीयर्स से तब हुई जब वह 2016 में अपने गाने स्लंबर पार्टी के लिए वीडियो शूट कर रही थीं.
जब ब्रिटनी अपने पिता जेमी से कंज़रवेशनशिप के लिए लड़ रही थीं तो असगरी उनके साथ खड़े थे. ब्रिटनी कोर्ट में ये जंग जीत भी गईं जिसके बाद दोनों ने शादी की.
पिछले साल कैलिफ़ोर्निया के थाउजेंड ओक्स में ब्रिटनी ने अपने घर पर शादी की. ये शादी एक छोटा लेकिन भव्य आयोजन था. इसमें पेरिस हिल्टन, मडोना और ड्रू बैरिमोर सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हुई थीं.
दोनों को हाल ही में सार्वजनिक रूप से अपनी शादी की अंगूठियों के बिना देखा गया था.

इमेज स्रोत, Getty Images
ये जोड़ा ऐसे वक़्त रिश्ता तोड़ रहा है, जब ब्रिटनी इस साल अक्टूबर में अपनी आत्मकथा - द वूमन इन मी लेकर आ रही हैं.
साल 2004 में उन्होंने अपने बचपन के दोस्त जेसन अलेक्जेंडर से लास वेगास में शादी की थी. ये शादी 55 घंटे के लिए चली.
अलेक्जेंडर जनवरी 2021 में वॉशिंगटन में कैपिटल हिल में ट्रम्प समर्थकों के दंगे में शामिल हुए थे.
जब ब्रिटनी और सैम असगरी शादी कर रहे थे तो भी अलेक्जेंडर ने वहां पहुँच कर तमाशा किया था.
अलेक्जेंडर पर मारपीट के आरोप थे और अदालत ने उन्हें ब्रिटनी से दूर रहने का आदेश दिया था.
ब्रिटनी स्पीयर्स ने दूसरी शादी रैपर केविन फेडरलाइन से की थी जो साल 2004 से 2007 तक चली. फेडरलाइन और ब्रिटनी के दो बच्चे हैं, जेडन जेम्स और सीन प्रेस्टन, जिनकी कस्टडी फेडरलाइन के पास है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












