ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत: लगातार तीन विकेट गिरे फिर भी रिंकू सिंह ने आख़िरी गेंद पर यूं दिलाई जीत

इमेज स्रोत, Getty Images
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: पहला टी-20, विशाखापटनम
ऑस्ट्रेलिया 208-3 (20 ओवर): इंग्लिस 110 (50); कृष्णा 1-50
भारत 209-8 (20 ओवर): सूर्यकुमार 80 (42); तनवीर संग़ा 2-47
भारत ने मुक़ाबला दो विकेट से जीता
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हारने के महज़ चार दिन बाद भारत ने टी-20 मैच में उसी ऑस्ट्रेलिया को एक रोमांचक मुक़ाबले में दो विकेट से हरा दिया.
इस जीत के साथ ही भारत ऑस्ट्रेलिया के साथ पाँच टी-20 मैचों की सिरीज़ में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली है.
ऑस्ट्रेलिया के जोश इंग्लिस ने टी-20 में पहला शतक लगाया लेकिन सूर्यकुमार यादव ने अपनी कप्तानी में इसका जवाब भी उसी ख़ूबसूरत अंदाज़ में दिया. मैच का फ़ैसला आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद पर होना था और रिंकू सिंह इसे भारत के पक्ष में करने में कामयाब रहे.
आख़िरी ओवर में भारत को जीत के लिए सात रन की ज़रूरत थी. ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मैथ्यु वेड ने गेंदबाज़ी के लिए सीम एबोट को बुलाया. रिंकू सिंह ने एबोट की पहली गेंद पर ही चौका लगा दिया.
अब भारत को पांच गेंद पर तीन रन की ज़रूरत थी. दूसरी गेंद पर रिंकू सिंह ने सिंगल लिया. अब चार गेंद पर दो रन की ज़रूरत थी. सिंगल लेने के बाद रिंकू सिंह दूसरे छोर पर आ गए थे और स्ट्राइक अक्षर पटेल के पास थी.
आख़िरी ओवर का रोमांच

इमेज स्रोत, Getty Images
अक्षर पटेल ने एक लेंथ डिलिवरी पर अपना बल्ला चलाया लेकिन गेंद ठीक से आई नही. एबोट ने अक्षर को एक आसान कैच लपक कर आउट कर दिया.
अक्षर पटेल के जाने के बाद रवि बिश्वनोई स्ट्राइक पर आए. रवि बिश्वनोई चाहते थे कि रिंकू को स्ट्राइक मिले और वह बल्ले से गेंद को ठीक से दिशा दिए बिना ही दौड़ गए लेकिन रन आउट होने से ख़ुद को नहीं बचा सके. हालांकि स्ट्राइक रिंकू सिंह के पास आ गई थी.
अब भारत को तीन गेंद पर दो रन की ज़रूरत थी. बिश्नोई के जाने के बाद अर्शदीप सिंह आए. अर्शदीप नॉन-स्ट्राइकर पर थे. रिंकू ने एक धीमी गेंद को डीप मिडविकेट की ओर खेला. पहला रन पूरा किया और दूसरे रन के लिए दौड़े.
रिंकू तो पहुँच गए लेकिन अर्शदीप रन आउट हो गए. आख़िरी ओवर में तीन विकेट लगातार गिर चुके थे. लेकिन राहत की बात ये थी कि स्ट्राइक रिंकू के पास थी.
आख़िरी ओवर की आख़िरी गेंद पर एक रन की ज़रूरत थी. इस आख़िरी गेंद को रिंकू ने लॉन्ग ऑन की ओर उठाकर मारा और गेंद छक्के के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर गई. लेकिन थर्ड एम्पायर ने बताया कि एबोट ने नो बॉल फेंकी थी. ऐसे में रिंकू सिंह के खाते में यह छह रन नहीं गया. भारत को जीत के लिए एक रन चाहिए था और नो बॉल से मिल गई.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से इंग्लिस ने 50 गेंद में 110 रन की शानदार पारी खेली और इसी की बदौलत भारत को 209 रन का लक्ष्य मिला. टी-20 में 209 रन का टारगेट आसान नहीं होता है लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन की पारी ने इस लक्ष्य का पीछा बिना डरे किया और रिंकू सिंह ने अंजाम तक पहुँचाया.
सूर्यकुमार यादव वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के भी हिस्सा थे. उन्होंने 42 गेंद में 80 रन की पारी खेली. ईशान किशन ने भी 39 गेंद पर 58 रन बनाए और भारत की जीत की राह आसान कर दी थी.
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी

इमेज स्रोत, Getty Images
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में यह पहला मैच था और उन्होंने शुरुआत एक रोमांचक जीत से की है. ईशान किशन भी वर्ल्ड कप के हिस्सा थे लेकिन उन्हें खेलने का मौक़ा नहीं मिला था.
ऋतुराज गायकवाड़ बिना कोई बॉल खेले ही रन आउट हो गए थे और यशस्वी जायसवाल भी आठ गेंद पर 22 रन बनाकर आउट हो गए थे. इन दोनों के आउट होने के बाद सूर्यकुमार और ईशान ने पारी संभाली.
इस जीत के लिए रिंकू सिंह की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ़ हो रही है. रिंकू सिंह आईपीएल में केकेआर की टीम में हैं और वहां भी इस तरह की पारी कई बार खेल चुके हैं. रिंकू सिंह अलीगढ़ के एक ग़रीब परिवार से आते हैं. उनके पुराने इंटरव्यू सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं, जिसमें वह बता रहे हैं कि वह एक कोचिंग सेंटर में पोछा मारने का भी काम करते थे.
रिंकू सिंह की इस पारी को लेकर जाने-माने क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने ट्विटर एक तस्वीर शेयर करते हुए भावुक पोस्ट लिखी है. इस तस्वीर में पूर्व क्रिकेटर अभिषेक नायर ने रिंकू सिंह को गले लगाया है. यह तस्वीर विशाखापटनम के स्टेडियम में भारत की जीत के बाद की है.
दिनेश कार्तिक ने क्या कहा?

इमेज स्रोत, Getty Images
इस तस्वीर को शेयर करते हुए दिनेश कार्तिक ने लिखा है, ''यह बहुत ही आश्वस्त करने वाली तस्वीर है. यह तस्वीर अभिषेक नायर और रिंकू सिंह के संबंधों को बयां करती है. इसकी शुरुआत 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स में मेरे टाइम में हुई थी. नायर को हमेशा लगता था कि रिंकू में क्षमता है. नायर मुझसे हमेशा कहते थे कि रिंकू को मौक़े मिलने का इंतज़ार है और वह कुछ स्पेशल करेंगे.''
दिनेश कार्तिक ने लिखा है, ''रिंकू यूपी के छोटे शहर अलीगढ़ से हैं. रिंकू कुछ बड़ा करें इसके लिए ज़रूरी था कि उन्हें कोई मदद करे. मुझे लगता है कि रिंकू के बड़ा सोचने के पीछे नायर ने बहुत काम किया है. रिंकू के स्किल और सोच को मज़बूत करने में अभिषेक नायर ने कोई कसर नहीं छोड़ी.''
''मुझे याद है कि मेरे टाइम में रिंकू को एसीएल इंजरी हुई तो नायर केकेआर के सीईओ वेंकी मैसोर को समझाने में कामयाब रहे थे कि रिंकू के टीम में रखना चाहिए. आईपीएल ख़त्म होने के बाद रिंकू नायर के घर पर महीनों रहे और इंजरी से यहीं उबरे. बैटिंग की प्रैक्टिस भी यहीं से शुरू की. आज रिंकू के टीम इंडिया के टी-20 दल में आने और शानदार प्रदर्शन करने के पीछे अभिषेक नायर की बड़ी भूमिका है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












