चिन गांग: चीन के विदेश मंत्री जो बीते 23 दिनों से ‘ग़ायब’ हैं

इमेज स्रोत, EPA
- Author, फ़ैन वांग
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
चीन के विदेश मंत्री चिन गांग क़रीब दो सप्ताह से किसी भी सार्वजनिक कार्यक्रम में नज़र नहीं आए हैं. इस वजह से कयासों का दौर शुरू हो गया है. साथ ही लोग ये बात भी कर रहे हैं कि चीन में किस हद तक गोपनीयता रखी जाती है.
57 साल के चिन गांग बीते 23 दिनों से सार्वजनिक तौर पर नज़र नहीं आए हैं. 25 जून को उन्हें आखिरी बार देखा गया था.
पिछले साल दिसंबर में विदेश मंत्री के तौर पर नियुक्त हुए चिन गांग को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का क़रीबी माना जाता है.
चीनी सरकार के जाने-पहचाने चेहरों में गिने जाने वाले चिन गांग की लंबी गैर-मौजूदगी ने ना केवल कूटनीतिक समुदाय और चीन पर नज़र रखने वालों को हैरान कर दिया है, बल्कि चीन के आम लोगों को भी ये बात परेशान करने लगी है.
सोमवार को चीन के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता माओ निंग से जब चिन गांग के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वो इस बारे में अभी कोई जानकारी मुहैया नहीं कर सकतीं.

इमेज स्रोत, Getty Images
चीन के इतने बड़े और जटिल सिस्टम में हाई-प्रोफ़ाइल अधिकारियों का अचानक इस तरह से ग़ायब होने को गड़बड़ी के संकेत के रूप में लिया जाता है.
चिन गांग की गैर-मौजूदगी को लेकर पहले से चर्चा गर्म थी और विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता के इस खाली से जवाब ने कयासों को और हवा देने का काम किया.
चीन में बिना किसी स्पष्टीकरण के किसी वरिष्ठ अधिकारी का इस तरह से लंबे वक्त के लिए सार्वजनिक तौर पर न दिखना कोई असाधारण बात नहीं है. ऐसे कई मामले पहले भी सामने आए हैं, जिनमें ऐसे लोग बाद में आपराधिक जांच के दायरे में पाए गए.
कई मामलों में वो कुछ समय के लिए ग़ायब हुए, लेकिन फिर सामने लौटे और इस बात की कोई जानकारी नहीं मिली कि वो किस कारण से ग़ायब हुए थे.
साल 2012 में चीन का शीर्ष नेता बनने से ठीक पहले शी जिनपिंग खुद भी क़रीब एक पखवाड़े के लिए नहीं देखे गए थे. इसके बाद उनकी तबीयत को लेकर कयास लगाए जाने लगे.
चिन गांग पार्टी में शीर्ष अधिकारियों में गिने जाते हैं और उनका इतना लंबे समय के लिए ग़ायब होना कई तरह के सवाल खड़े कर रहा है.
बीते हफ़्ते, चीन के विदेश मंत्रालय ने बताया था कि चिन गांग स्वास्थ्य कारणों की वजह से इंडोनेशिया में होने वाली कूटनीतिक बैठक में हिस्सा नहीं लेंगे. हालांकि सरकारी वेबसाइट पर जारी आधिकारिक रिलीज़ से यह बात हटा दी गई थी.
इस बैठक में फिर चिन गांग से पहले चीन के विदेश मंत्री रहे वांग यी गए.

इमेज स्रोत, Getty Images
इतना ही नहीं कुछ दिन पहले चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और फिलिपींस के राष्ट्रपति के बीच हुई बैठक में भी चिन गांग नज़र नहीं आए. जबकि इस दौरान वांग यी समेत विदेश मंत्रालय के दूसरे वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे.
चिन गांग की गैरमौजूदगी की चर्चा चीन के सोशल मीडिया वीबो पर भी हो रही है. बीते सात दिनों के भीतर चीन के सबसे बड़े सर्च इंजन बाइडू में चिन गांग को खूब सर्च किया गया है.
बाइडू के आंकड़ों के मुताबिक़ एक हफ्ते में ‘चिन गांग’ शब्द को 5000 प्रतिशत ज़्यादा सर्च किया गया.
ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर एक और थ्योरी चल रही है कि चिन गांग पर लगे एक्स्ट्रा-मैरिटल अफ़ेयर के आरोपों की जांच चल रही है.
चिन गांग सख़्त शब्दों में बात करने वाले राजनयिक के तौर पर जाने जाते रहे हैं, लेकिन ऐसा माना जाता है कि उन्होंने हाल में चीन के अपनाए गए ‘वुल्फ़ वॉरियर’ वाले डिप्लोमेटिक स्टाइल से खुद को अलग कर लिया था.
विदेश मंत्री के तौर पर उनकी नियुक्ती कइयों के लिए हैरान करने वाला था. वो चीन के इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाले सबसे कम उम्र वाले लोगों में से एक हैं.
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ़ सिंगापुर के इयान चोंग कहते हैं कि चीन के सरकारी सिस्टम में पारदर्शिता की जो कमी है, उसके चलते यह बता पाना मुश्किल है कि चिन गांग सचमुच किसी मुश्किल में हैं या वो जल्दी ही पब्लिक के सामने आ जाएंगे.
लेकिन यह भी अजीब है कि चीन के इतने वरिष्ठ अधिकारी के बारे में वहां के इंटरनेट पर चर्चा हो रही है, और इस पर किसी तरह की सेंसरशिप नहीं दिखती.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












