You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
ऋषभ पंत बेंगलुरु में अभ्यास करते दिखे, क्या आईपीएल में नज़र आएंगे
वर्ल्ड कप से ठीक पहले टीवी और सोशल मीडिया पर एक विज्ञापन आया और छा गया.
इसमें ऋषभ पंत थे. उनके हाथ में बल्ला या दस्ताने नहीं थे बल्कि एक डंडा था.
वो भारतीय टीम की बस रोकते हैं और शुभमन गिल और ईशान किशन को एक सलाह देते हैं.
पंत टीम बस के बाहर थे क्योंकि 30 दिसंबर 2022 में लगी चोट ने उन्हें मैदान से दूर कर दिया था.
विज्ञापन बनाने वाले शायद जानते थे कि पंत टीम में भले ही न हों लेकिन भारतीय टीम उनके खेल और स्टार पावर को मिस कर रही है.
मिस उन्हें फैन्स भी कर रहे थे.
पंत की ग़ैरमौजूदगी में टीम इंडिया ने कई रेगुलर और पार्ट टाइम विकेटकीपर आजमाए लेकिन उनमें से कोई भी ऐसा करिश्मा नहीं कर सका कि टीम या फैन्स ऋषभ पंत को बार-बार याद न करें.
मैच खेलने उतरे पंत
मंगलवार को ऋषभ पंत एक बार फिर सोशल मीडिया ट्रेंड करने लगे. इस बार भी वजह वही थी, जो उनकी मूल पहचान का हिस्सा है.
ऋषभ पंत ने कार हादसे में घायल होने के बाद पहली बार एक मैदान में उतर कर अभ्यास किया और वॉर्म अप मैच खेला. पंत ने अभ्यास बेंगलुरु के पास अल्लूर में किया.
वॉर्म अप के बाद शाम को पंत ने अपनी प्रैक्टिस का एक वीडियो और अल्लूर मैदान की तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक साल से ज़्यादा वक़्त तक क्रिकेट मुक़ाबलों से दूर रहे ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग के आने वाले सीजन में हिस्सा ले सकते हैं.
हालांकि ये साफ़ नहीं है कि वे आईपीएल में विकेट के पीछे नज़र आएंगे या सिर्फ़ बल्लेबाज़ के तौर पर मैदान में उतरेंगे.
आईपीएल के कमिश्नर अरुण धूमल ने मंगलवार को कहा है कि इस वर्ष का आईपीएल टूर्नामेंट 22 मार्च से शुरू होगा. भारत में होने वाले आम चुनावों के कारण आईपीएल के शेड्यूल के बारे में कुछ असमंजस की स्थिति जो इससे कुछ साफ़ हो गई है.
तो करीब एक महीने बाद आईपीएल की शुरूआत होगी. देखना ये है कि क्या तब तक ऋषभ मैदान में उतरने के लिए किस हद तक फिट हो सकते हैं.
आज के वीडियो में वो विकेटकीपिंग का अभ्यास भी करते नज़र आए.
जब पॉन्टिंग ने दिया संदेश
आईपीएल की शुरुआत अगले महीने से होनी है. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल टीम का हिस्सा हैं.
इस महीने की शुरुआत में टीम के कोच रिकी पॉन्टिंग ने संकेत दिया था कि ऋषभ पंत आईपीएल खेलेंगे.
पॉन्टिंग ने कहा था, “ऋषभ बहुत कॉन्फिडेंट हैं कि उन्हें खेलने को मिलेगा.”
उन्होंने कहा, “वो डायनमिक खिलाड़ी हैं. वो हमारे कैप्टन हैं. बीते साल हमें उनकी काफी कमी खली. ”
रिपोर्टों के मुताबिक पंत बतौर बल्लेबाज़ खेलेंगे. वो विकेटकीपिंग नहीं कर पाएंगे. रिकी पॉन्टिंग ने भी ऐसे ही संकेत दिए थे.
बीते साल दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान डेविड वार्नर ने की थी. तब टीम के डग आउट में ऋषभ पंत की जर्सी नज़र आई थी.
जब टूटने लगी थी उम्मीद
एक्सीडेंट के बाद पंत की कई सर्जरी हुईं. उसके बाद बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनका रिहैब शुरू हुआ. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक पंत उसी तरह बल्लेबाज़ी कर पा रहे हैं और दौड़ पा रहे हैं, जैसा कि वो एक्सीडेंट के पहले करते थे.
बीते महीने वो इलाज के लिए लंदन में थे.
ऋषभ की कार का दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एक्सीडेंट हुआ था. ऋषभ को माथे पर, दाएं पैर में लिगामेंट फटने के साथ ही दाईं कलाई, एड़ी और अंगूठे में चोट आई थी.
टक्कर के बाद उनकी कार में आग लग गई थी और वह पूरी तरह से जल गई थी.
ऋषभ पंत के लिए चोट से उबरकर मैदान में लौटना आसान नहीं था. उन्होंने ख़ुद भी कई बार एक्सीडेंट और उसके बाद की मुश्किलों पर बात की.
स्टार स्पोर्ट्स के एक वीडियो में ऋषभ पंत को कहते देखा जा सकता था, “फर्स्ट टाइम ऐसा था लाइफ़ में जब लेट गो कर दिया था मैंने. (उम्मीद छोड़ दी थी.) कि यार हो गया अब टाइम इस वर्ल्ड में. ”
लेकिन, अब पंत और उनके फैन्स को नई उम्मीद जगी है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)