सऊदी अरब के इस परिवार की दौलत एक साल में ही इतनी ज़्यादा कैसे बढ़ी?

सऊदी अरब का शाही परिवार

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिकी मीडिया आउटलेट ब्लूमबर्ग ने साल 2025 के लिए दुनिया के 25 सबसे अमीर परिवारों की लिस्ट जारी कर दी है. इस साल भी वॉलमार्ट सुपरमार्केट चेन का मालिक वॉल्टन परिवार इस सूची में पहले नंबर पर बरक़रार है.

पिछले साल इस परिवार की कुल संपत्ति 432 अरब डॉलर थी. इस वर्ष इसमें 81 अरब डॉलर की बढ़ोतरी दर्ज की गई.

दूसरी ओर, सऊदी अरब के शाही परिवार अल सऊद की दौलत में भी भारी बढ़ोतरी देखी गई है. ब्लूमबर्ग की सूची में यह परिवार अब तीसरे नंबर पर आ गया है, जबकि पिछले साल यह छठे स्थान पर था.

यही नहीं, दुनिया के पांच सबसे अमीर परिवारों में से तीन का संबंध अरब दुनिया से है.

इस सूची में भारत का अंबानी परिवार आठवें नंबर पर है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस रिपोर्ट में हम इस लिस्ट में शामिल पहले 10 परिवारों के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि उनके पास कितनी दौलत है और उनके अमीर होने का राज़ क्या है?

1. वॉल्टन परिवार

वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉल्टन की बेटी एलिस वॉल्टन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉल्टन की बेटी एलिस वॉल्टन

कंपनी का नाम: वॉलमार्ट

कुल संपत्ति: 513 अरब डॉलर

देश: अमेरिका

वॉल्टन परिवार वॉलमार्ट के लगभग 44 फ़ीसदी स्टोर्स का मालिक है और यही सुपरमार्केट उनके पास मौजूद दौलत की सबसे बड़ी वजह है.

दुनिया भर में वॉलमार्ट के 10,750 स्टोर्स हैं, जो हर हफ़्ते लगभग 27 करोड़ ग्राहकों को सेवाएं देते हैं.

वॉलमार्ट के संस्थापक सैम वॉल्टन ने बहुत सोच समझकर अपनी संपत्ति बच्चों में इस तरह बांटी थी कि कारोबार पर परिवार की पकड़ मज़बूत बनी रहे.

ब्लूमबर्ग के अनुसार वॉलमार्ट की तरक़्क़ी की सबसे बड़ी वजह यह है कि उन्होंने अपनी संपत्तियों को अच्छे से संभाला और ऐसे कारोबारी समझौते किए हैं जिससे उनकी दौलत में कमी न आए.

2. नाह्यान परिवार

अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति भी हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अबू धाबी के शासक शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाह्यान संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति भी हैं

कारोबार: तेल और उद्योग

कुल संपत्ति: 335 अरब डॉलर

देश: संयुक्त अरब अमीरात

यूएई के शासक परिवार अल नाह्यान की संपत्ति का मुख्य स्रोत तेल का कारोबार है. अबू धाबी के शासक शेख़ मोहम्मद बिन ज़ायद अल नाह्यान यूएई के राष्ट्रपति भी हैं.

3. अल सऊद

राजपरिवार की एक अरब से अधिक की संपत्ति क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नियंत्रण में है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, राजपरिवार की एक अरब से अधिक की संपत्ति क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के नियंत्रण में है

कारोबार: तेल और उद्योग

कुल संपत्ति: 213 अरब डॉलर

देश: सऊदी अरब

पिछले साल की तुलना में अल सऊद परिवार की संपत्ति में ख़ासा इज़ाफ़ा देखा गया है.

ब्लूमबर्ग की पिछले साल की लिस्ट के अनुसार इस परिवार के पास तब 140 अरब डॉलर की संपत्ति थी, जिसमें इस साल 73 अरब डॉलर का इज़ाफ़ा हुआ है.

ब्लूमबर्ग ने यह अनुमान पिछले 50 वर्षों में शाही ख़ज़ाने से परिवार के सदस्यों को किए गए भुगतान के आधार पर लगाया है.

शाही परिवार की एक अरब से ज़्यादा की संपत्ति अकेले क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के पास है.

4. अल थानी (सानी) परिवार

कतर के शासक अल थानी परिवार के हित तेल और गैस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कतर के शासक अल थानी परिवार के हित तेल और गैस व्यवसाय से जुड़े हुए हैं

कारोबार: तेल और उद्योग

कुल संपत्ति: 199 अरब डॉलर

देश: क़तर

क़तर के शासक अल थानी परिवार के हित तेल और गैस के कारोबार से जुड़े हैं. इस परिवार के लगभग सभी सदस्य सरकार में महत्वपूर्ण पदों पर हैं और कई तरह के उद्योग चला रहे हैं.

यह एक बहुत बड़ा परिवार है और देश की सत्ता उसके कुछ सदस्यों के पास है.

याद रहे कि इसी साल क़तर ने ट्रंप प्रशासन को एक लग्ज़री जहाज़ अस्थायी तौर पर 'एयरफ़ोर्स वन' के रूप में इस्तेमाल करने की पेशकश की थी.

5. एर्मेज़ परिवार

एग्मेज़ दुनिया की सबसे बड़ी फैशन कंपनियों में से एक है और एक्सेल डूमस इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एर्मेज़ परिवार दुनिया की सबसे बड़ी फैशन कंपनियों में से एक है और एक्सेल डूमस इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं

कंपनी का नाम: एर्मेज़

कुल संपत्ति: 184 अरब डॉलर

देश: फ़्रांस

एर्मेज़ की गिनती दुनिया की सबसे बड़ी फ़ैशन कंपनियों में होती है. इस वक़्त इसके मालिक परिवार की छठी पीढ़ी के लगभग एक सौ सदस्य इस कारोबार को आगे बढ़ा रहे हैं.

इस कंपनी के सीईओ एक्सेल डूमस हैं.

6. कोच परिवार

कोक परिवार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, यह तेल कंपनी फ्रेडरिक, चार्ल्स, डेविड और विलियम कोच को उनके पिता फ्रेड कोच से विरासत में मिली थी

कंपनी का नाम: कोच इंडस्ट्रीज़

कुल संपत्ति: 150 अरब डॉलर

देश: अमेरिका

यह कंपनी चार भाइयों फ़्रेडरिक, चार्ल्स, डेविड और विलियम कोच को अपने पिता फ़्रेड कोच से विरासत में मिली थी लेकिन फिर मतभेद की वजह से केवल चार्ल्स और डेविड ही इस कारोबार से जुड़े रह पाए.

अब इस परिवार के कई कारोबार हैं जिनमें तेल, ऊर्जा, केमिकल, खनिज और फ़ाइनेंस, व्यापार और पूंजी निवेश से जुड़ी कंपनियां शामिल हैं.

7. मार्स परिवार

मार्स परिवार

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मार्स के मशहूर होने का सबसे बड़ा कारण उसके चॉकलेट उत्पाद हैं

कंपनी का नाम: मार्स इनकॉर्पोरेटेड

कुल संपत्ति: 143 अरब डॉलर

देश: अमेरिका

मार्स के मशहूर होने की सबसे बड़ी वजह वह चॉकलेट्स हैं जिनका हम अक्सर इस्तेमाल करते हैं. इनमें एम एंड एम, मिल्की वे और स्निकर्स जैसी चॉकलेट शामिल हैं.

हालांकि, कंपनी के मुनाफ़े का आधे से ज़्यादा हिस्सा पालतू जानवरों के प्रोडक्ट्स (पेट केयर) से आता है.

8. अंबानी परिवार

मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की भव्य शादी ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की भव्य शादी ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं (फ़ाइल फ़ोटो)

कंपनी का नाम: रिलायंस इंडस्ट्रीज़

कुल संपत्ति: 105 अरब डॉलर

देश: भारत

मुकेश अंबानी दुनिया की सबसे बड़ी तेल रिफ़ाइनरी के प्रमुख हैं. वह 27 मंज़िला महलनुमा 'एंटीलिया' में रहते हैं जिसे दुनिया की सबसे महंगी रिहाइशी इमारत भी माना जाता है.

साल 2024 में उनके बेटे अनंत अंबानी की शाही शादी की दुनिया भर में चर्चा रही. यह शादी समारोह कई दिन तक जारी रहा.

इस शादी में फ़ेसबुक के संस्थापक मार्क ज़करबर्ग, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप और माइक्रोसॉफ़्ट के संस्थापक बिल गेट्स जैसी हस्तियां शामिल हुईं.

9. वर्थाइमर परिवार

एलेन और जेरार्ड वर्थाइमर की दौलत का राज कोको शनेल फैशन कंपनी है

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एलेन और जेरार्ड वर्थाइमर की दौलत का राज कोको शनेल फैशन कंपनी है

कंपनी का नाम: शेनेल

कुल संपत्ति: 85 अरब डॉलर

देश: फ़्रांस

एलन और जेरार्ड वर्थाइमर की संपत्ति का राज़ कोको शेनेल फ़ैशन कंपनी है जिसकी स्थापना उनके दादा ने 1920 के दशक में पेरिस में की थी.

यह परिवार न केवल फ़ैशन हाउस का मालिक है बल्कि इनके पास सबसे महंगे रेस के घोड़े और अंगूर के बाग़ भी हैं.

इस परिवार की दौलत में पिछले साल की तुलना में तीन अरब डॉलर की कमी आई है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल उनकी संपत्ति कुल 88 अरब डॉलर की थी लेकिन इस कमी के बावजूद पिछले साल की तरह टॉप 10 की लिस्ट में यह अब भी नौवें स्थान पर है.

10. थॉमसन परिवार

थॉमसन परिवार के पास थॉमसन रॉयटर्स कंपनी के 70% शेयर हैं

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, थॉमसन परिवार के पास थॉमसन रॉयटर्स कंपनी के 70% शेयर हैं

कंपनी का नाम: थॉमसन रॉयटर्स

कुल संपत्ति: 82 अरब डॉलर

देश: कनाडा

थॉमसन परिवार के पास थॉमसन रॉयटर्स कंपनी की 70 फ़ीसदी हिस्सेदारी है. कनाडा के इस सबसे अमीर परिवार पर दौलत के दरवाज़े 1930 के दशक में उस वक़्त खुले जब रॉय थॉमसन ने ओंटारियो में पहला रेडियो स्टेशन खोला था.

वर्थाइमर परिवार की तरह पिछले साल की तुलना में इस परिवार की संपत्ति भी कम हुई है.

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार पिछले साल उनकी संपत्ति कुल 87 अरब डॉलर थी लेकिन पिछले साल की तरह यह परिवार अब भी टॉप टेन में दसवें नंबर पर है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)