विनेश फोगाट ने बताया- आख़िर कांग्रेस का हाथ ही क्यों थामा और अब आगे क्या है योजना

इमेज स्रोत, ANI
- Author, सरबजीत सिंह धालीवाल
- पदनाम, बीबीसी संवाददाता
पेरिस ओलंपिक से लौटने के बाद विनेश फोगाट ने अब अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की है.
उन्होंने कांग्रेस पार्टी ज्वॉइन की और अब हरियाणा विधानसभा चुनाव में जुलाना से चुनाव भी लड़ रही हैं.
विनेश ने कांग्रेस को चुनने और ओलंपिक 2028 को लेकर अपनी योजनाओं पर बीबीसी से बात की.
बीबीसी ने विनेश फोगाट से पूछा कि खेल के अखाड़े से राजनीति के अखाड़े में कैसे आना हुआ? क्या उन्हें लगता है कि यही माध्यम है अपनी बातें रखने का.

इस पर विनेश फोगाट ने कहा, '' मैंने इस बारे में सोचा नहीं था. लेकिन कभी जिंदगी में कुछ मजबूरियां ऐसी हो जाती हैं कि व्यक्ति के पास कोई चारा नहीं होता है. रोड पर बैठते हो तो उधर से उठाकर फेंक देते हैं.''
उन्होंने कहा, ''कुश्ती कर रहे हो तो कभी उधर से बैन लगा देते हैं. वहां भी राजनीति करते हैं. कोई रास्ता ही नहीं छोड़ा था कि जाएं तो जाएं कहां.''
विनेश फोगाट ने कहा कि उनका खेल और ज़िंदगी तो बर्बाद कर दी गई लेकिन वो चाहती हैं कि आने वाले बच्चों को राहत मिले.
उन्होंने कहा, '' राजनीति हर जगह हो रही है तो क्यों न अच्छी राजनीति की जाए. क्यों न इन बुरे लोगों को दिखाया जाए कि अच्छा भी होता है. उनके मिथक को हम तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.''

इमेज स्रोत, Getty Images
'कांग्रेस ने बुरे समय में हमारा साथ दिया'
जिस दिन विनेश फोगाट कांग्रेस में शामिल हुईं उसी दिन उन्होंने पत्रकारों से ये कहा कि बुरे समय पर ही ये पता चलता है कि कौन अपना है और कौन नहीं.
एक बार फिर इसे दोहराते हुए विनेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने उनका साथ बुरे समय में दिया.
विनेश फोगाट ने कहा, '' लोग आपके ऊपर विश्वास जताएं, आप उनको भरोसा दिलाओ. अगर लोग आपसे कनेक्ट कर गए तो बस यही राजनीति है.''
उन्होंने कहा, '' मैं यह नहीं बोलूंगी की राजनीति आसान है ना ही यह बोलूंगी कि बहुत ज्यादा कठिन है. अगर आपके लोग आपके साथ खड़े हैं तो आपका मन साफ है, आप दिल से काम करना चाहते हो आप लोगों से जुड़ जाते हो.''
जब विनेश फोगाट से पूछा गया कि उन्होंने राजनीति में आने के लिए कांग्रेस को ही क्यों चुना?
इसके जवाब में उन्होंने कहा, ''अभी क्या बीजेपी में जाऊं मैं, आप बताओ किसमें जाएं. जो हमारी इज्ज़त के साथ में, जो हमारे सम्मान के साथ में छेड़खानी करेगा, उसके साथ में कैसे चले जाएं हम.''
उन्होंने कहा, '' कांग्रेस पार्टी ने बुरे समय में साथ दिया था हमारा. दीपेंद्र भाई साहब हर एक कदम पर साथ खड़े थे. पुलिस जब हमारे साथ हाथापाई कर रही थी. दीपेंद्र भाई रात को अकेले घर से उठकर आए थे. उन्हें डिटेन भी किया गया था.''

इमेज स्रोत, ANI
'पहलवानों का प्रदर्शन प्रायोजित नहीं था'
पिछले साल विनेश फोगाट भी भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोपों को लेकर दिल्ली में धरना देने वाले पहलवानों में शामिल थीं.
बृजभूषण शरण सिंह ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को ख़ारिज किया और पहलवानों के आंदोलन को प्रायोजित भी बताया था.
विनेश के कांग्रेस में शामिल होने के बाद भी बृजभूषण शरण सिंह ने कुछ ऐसी ही बात कही.
विनेश फोगाट ने कहा है कि बीजेपी के कहने भर से हमारा प्रदर्शन प्रायोजित नहीं हो जाता है.
उन्होंने कहा, '' हमें पता है ना वहां कितने लोग थे जो अंजान थे, जो इतनी सेवा पानी कर रहे थे वहां पर, कैसे हर बारिश के बाद हमारा टेंट उखड़ जाता था. अगर प्रदर्शन स्पांसर्ड होता तो हम एक फाइव स्टार होटल में ही रहते, हमारी हर जरूरत पूरी हो जातीं.'''
उन्होंने कहा कि बीजेपी राजनीति कर रही है लेकिन खिलाड़ियों ने सच्चे मन से ईमानदारी से अपनी एक लड़ाई शुरू की थी. बीजेपी इसे सिर्फ एक राजनीतिक रूप देना चाहती है. इससे ज्यादा और कुछ नहीं है.
ओलंपिक तक पहुंचने के लिए अपने संघर्षों के सवाल पर विनेश फोगाट ने कहा, '' मेरे संघर्ष को सब लोगों ने देखा है. मेरी पूरी जिंदगी संघर्ष में ही गुजरी है. सोचा था गेम छोड़ देंगे और आराम से अपने घर पर रहेंगे लेकिन अभी जब लोगों के बीच में आए हैं तो यह भी एक कश्मकश चल रही है.''
विनेश फोगाट ने ओलंपिक तक पहुंचने का श्रेय अपनी मां को दिया.
विनेश ने कहा,'' मैंने अपनी मां से ही लड़ना सीखा है, सच्चाई के लिए खड़ा होना सीखा है.''
विनेश फोगाट का कहना है कि वो अपनी मेहनत से लोगों के राजनीति के प्रति नजरिए को बदलेंगी.
उन्होंने कहा,'' लगता है कि राजनीति बुरी नहीं है. राजनीति करने वाले लोग बुरे हैं उनके सोचने और समझने का तरीका गलत है.''

इमेज स्रोत, Getty Images
जुलाना के लिए क्या करेंगीं विनेश?
विनेश फोगाट ने कहा है जुलाना में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी.
पानी, सड़क, बिजली सबसे पहले इन पर जोर रहेगा. पहले लोगों को सामान्य चीजें मुहैया कराई जाएगी फिर बड़े मुद्दों पर ध्यान होगा.
उन्होंने कहा, ''बीजेपी क्या बोलती है इससे फर्क नहीं पड़ता है, देश क्या बोलता है इससे फर्क पड़ता है. मैं देश की बेटी थी, हमेशा रहूंगी और मरते दम तक देश की बेटी कहलाऊंगी.''
विनेश ने कहा,'' जो मैंने हासिल किया है बीजेपी उसको मिटा नहीं सकती है. जो चीज हो गई है उसको वो वापस ले नहीं सकती है और जो भी हम देश की सेवा के लिए करेंगे बीजेपी हमको वो करने से रोक नहीं सकती है.''
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












