हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी की दूसरी सूची कब आएगी पूर्व सीएम मनोहर लाल ने बताया

हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों की सूची पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि दूसरी सूची जल्द आ जाएगी.

सारांश

  • कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने घोषणा की है कि वो जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाकर रहेंगे
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच में गठबंधन पर चर्चा
  • उत्तर प्रदेश में भेड़ियों के बढ़ते हमलों को देखते हुए सरकार ने गोली मारने का आदेश जारी किया है
  • बीते साल सात अक्तूबर को इसराइल पर हुए हमले को लेकर अमेरिका ने हमास नेता याह्या सिनवार पर मुकदमा शुरू किया है
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी ने पहली लिस्ट जारी की
  • हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपनी पहली सूची जारी की

लाइव कवरेज

संदीप राय और अश्वनी पासवान

  1. अब इस लाइव पेज को यहीं विराम देने का वक़्त आ गया है. चलते-चलते आपको आज की कुछ प्रमुख ख़बरों से रूबरू करा देते हैं.

    हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कथित तौर पर इस गठबंधन के लिए सहमति दे दी है, लेकिन इस रास्ते में कई मुश्किलें भी हैं. दोनों ही दल विपक्ष के 'इंडिया गठबंधन' का हिस्सा भी हैं. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    तुर्की ब्रिक्स समूह में शामिल होना चाहता है. समाचार एजेंसी एपी से तुर्की के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि तुर्की ने इस बारे में औपचारिक एलान नहीं किया है. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलडोज़र और एक-दूसरे पर कई बार बयान दिए हैं, जिसकी चर्चाएं हैं. दोनों नेताओं ने क्या कहा? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

    लैटरल एंट्री को लेकर पिछले दिनों काफ़ी विवाद रहा और मोदी सरकार ने 45 पदों पर होने वाली नियुक्ति रोक दी. इसकी शुरुआत देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ही कर दी थी. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

    सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथ की पीठ ने राज्य सरकारों के ‘बुलडोज़र एक्शन’ पर सवाल खड़े किए थे. उत्तर प्रदेश में कई ऐसी संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाया गया है, जब संपत्ति के मालिक का नाम किसी विवाद या किसी आपराधिक मामले से जुड़ा था. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  2. हरियाणा विधानसभा चुनाव: बीजेपी की दूसरी सूची कब आएगी पूर्व सीएम मनोहर लाल ने बताया

    मनोहर लाल खट्टर

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, मनोहर लाल ने बताया बीजेपी की दूसरी सूची कब आएगी

    हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवारों की सूची पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि दूसरी सूची जल्द आ जाएगी.

    मनोहर लाल ने कहा, "पार्लियामेंट्री बोर्ड की सहमति से 67 प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है. हमारे मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से लड़ेंगे और सभी प्रमुख लोगों की सीटें तय कर दी गई हैं."

    उन्होंने कहा, "कल से नामांकन शुरू है और 5-12 तारीख़ तक सभी अपना नामांकन दाख़िल करेंगे. बची हुई 22-23 सीटें को पार्लियामेंट्री बोर्ड बहुत जल्द क्लियर कर देगा. एक से दो दिन में उसकी सूची जारी की जाएगी."

    बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 67 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा बुधवार को कर दी है.

    हाल ही में हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख़ में बदलाव किया गया. चुनाव आयोग ने हरियाणा में एक चरण में होने वाले चुनाव के लिए मतदान की तारीख़ बदलकर 5 अक्टूबर कर दी है. इससे पहले मतदान 1 अक्टूबर को होना था.

  3. पीएम मोदी ब्रुनेई के बाद सिंगापुर पहुंचे, पीएम लॉरेंस वॉन्ग के साथ डिनर किया

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वॉन्ग

    इमेज स्रोत, X/Lawrence Wong

    इमेज कैप्शन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के पीएम लॉरेंस वॉन्ग से डिनर पर मुलाक़ात की

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को सिंगापुर पहुंच गए हैं. वो दो दिवसीय सिंगापुर दौरे पर हैं. इससे पहले मंगलवार को पीएम मोदी ने ब्रुनेई का दौरा किया था.

    सिंगापुर पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग से डिनर पर मुलाक़ात की.

    इस मौके़ की तस्वीर शेयर करते हुए सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने एक्स पर लिखा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सिंगापुर में स्वागत है. कल की आधिकारिक बैठक से पहले इस्ताना में साथ भोजन करने का मौक़ा पाकर खुशी हुई."

    वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "मेरे मित्र पीएम लॉरेंस वॉन्ग से मुलाक़ात कर ख़ुशी हुई. कई मुद्दों पर अच्छी चर्चा हुई. भारत सिंगापुर के साथ दोस्ती को अहमियत देता है."

    सिंगापुर पहुंचने पर इंडियन डायसपोरा ने होटल पर पीएम मोदी का ज़ोरदार स्वागत किया. पीएम मोदी ने इसका वीडियो एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "शुक्रिया सिंगापुर. स्वागत वाक़ई बहुत ज़ोरदार था."

    इससे पहले विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने एक वीडियो जारी कर सिंगापुर में पीएम मोदी के कार्यक्रमों का ब्यौरा दिया था.

    उन्होंने बताया, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सिंगापुर पहुंच चुके हैं. बुधवार शाम को सिंगापुर के प्रधानमंत्री ने पीएम मोदी के लिए स्पेशल डिनर होस्ट किया है."

    "गुरुवार को पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद पीएम मोदी सिंगापुर के प्रधानमंत्री के साथ एक सेमीकंडक्टर फेसिलिटी का दौरा करेंगे."

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया, "पीएम मोदी व्यापार से जुड़ी बैठकें भी करेंगे. जहां सिंगापुर की कंपनियों के सीईओ के साथ व्यापार को लेकर चर्चा होगी."

  4. विक्रमादित्य सिंह बोले- हिमाचल प्रदेश में भांग की खेती को क़ानूनी किया जाएगा, बताई ये वजह

    विक्रमादित्य सिंह

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, विक्रमादित्य सिंह बोले- भांग की खेती कानूनी करेंगे

    हिमाचल प्रदेश में कर्मचारियों के वेतन में हो रही देरी के बीच राज्य सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि 'हम भांग की खेती को कानूनी करेंगे.'

    कांग्रेस नेता विक्रमादित्य सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच को प्रदेश के सभी कर्मचारियों को वेतन मिल जाएगा. दस को पेंशन मिल जाएगी. इसके पीछे उन्होंने तर्क दिया है कि कुछ प्रतिशत ब्याज लगता है. ऐसे में सालाना 36 करोड़ का घाटा होता है. महीने में 3 करोड़ का घाटा हो रहा था."

    उन्होंने कहा, "इसमें कोई दो राय नहीं है कि हिमाचल प्रदेश की वित्तीय परिस्थिति दो से ढाई दशकों से ठीक नहीं है. समय-समय पर हमने लोन भी लिया है. समय-समय पर एशियन डेवलपमेंट बैंक और विश्व बैंक से सहयोग मिला. केंद्र सरकार से भी समय-समय पर सहयोग मिला. मनमोहन सिंह और अटल विहारी वाजपेयी की सरकार के दौरान बड़े-बड़े वित्तीय पैकेज मिले."

    विक्रमादित्य सिंह ने कहा, "इंडस्ट्रियल पैकेज प्रदेश को मिला. इसकी वजह से हमारे इंडस्ट्रियल एरिया में फार्मास्युटिकल सेक्टर बहुत बड़े स्तर पर प्रदेश में काम कर रहा है. ये सब हुआ है, लेकिन प्रदेश में वित्तीय संकट ज़रूर है."

    उन्होंने कहा, "पहले 12 हजार करोड़ रुपये के करीब मिलता था, लेकिन 15वें वित्त आयोग की सिफारिश के बाद 3 हजार करोड़ रुपये हो जाएगा. पैसे लेने पर सीमा लगाई जा रही है."

    विक्रमादित्य सिंह ने बताया, "इन सबके कारण प्रदेश में ये समस्या है, लेकिन सरकार महत्वपूर्ण कदम उठा रही है. हमें ये भी देखना है कि आबकारी नीति से हमें करोड़ों रुपये का फ़ायदा हुआ है. वॉटर सेस प्रदेश में लगाया गया है.आज ही नया बिल विधानसभा में पारित होने वाला है. इसमें भांग की खेती को कानूनी किया जाएगा."

    उन्होंने बताया कि ये सिर्फ नशे के लिए नहीं बल्कि फार्मास्युटिकल और कपड़े सहित कई सेक्टर में इसका इस्तेमाल होता है.

  5. हरियाणा चुनाव: बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट जारी की, 67 सीटों पर ये हैं उम्मीदवार

    नायब सिंह सैनी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, सीएम नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे

    हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.

    90 सीटों वाली विधानसभा के लिए 5 अक्तूबर को मतदान होगा जबकि 8 अक्तूबर को मतगणना होगी.

    बीजेपी ने अपनी पहली सूची में 67 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बची हुई 23 सीटों पर उम्मीदवारों का एलान बाक़ी है.

    राज्य के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी लाडवा से चुनाव लड़ेंगे. वहीं अनिल विज को अंबाला कैंट, कैप्टन अभिमन्यु को नारनौंद, अरविंद शर्मा को गोहाना और ओपी धनखड़ को बादली से टिकट दिया गया है.

    हाल ही में कांग्रेस से बीजेपी में आईं श्रुति चौधरी को तोशाम सीट से टिकट दिया गया है.

  6. केंद्र और त्रिपुरा सरकार ने विद्रोही संगठनों के साथ शांति समझौता किया, अमित शाह ने क्या कहा?

    बुधवार को शांति समझौता साइन करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    इमेज स्रोत, X/Amit Shah

    इमेज कैप्शन, बुधवार को शांति समझौता साइन करने के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

    केंद्र और त्रिपुरा सरकार ने बुधवार को त्रिपुरा के विद्रोही संगठनों नेशनल लिबरेशन फ्रंट ऑफ त्रिपुरा (एनएलएफटी) और ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स (एटीटीएफ) के साथ शांति समझौता किया.

    यह समझौता केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुआ.

    अमित शाह ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, "शांति और प्रगति की दिशा में त्रिपुरा के लिए आज एक नई शुरुआत है."

    उन्होंने कहा, "एनएलएफटी और एटीटीएफ 35 साल से चल रहे संघर्ष को समाप्त कर, मुख्यधारा में लौटने और विकसित त्रिपुरा के निर्माण के लिए तैयार हुए हैं."

    वहीं टिपरा मोथा पार्टी के नेता प्रद्योत किशोर देब बर्मा ने समाचार एजेंसी एएनआई से कहा, "इस शांति समझौते को 328 लोगों ने साइन किया है. 170 लोग जो अभी बाहर हैं वो भी शायद कुछ दिनों में लौट आएंगे."

    उन्होंने पीटीआई से कहा, "हमारी बात अभी तक बहुत ही कम लोगों ने सुनी थी, आज हम ख़ुश हैं कि भारत सरकार ने हमारी बात सुनी."

    "हम भी देश से प्यार करते हैं, हमें भी मुख्यधारा में आना था. इस बात को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने एनएलएफटी और एटीटीएफ के नेताओं के साथ शांति समझौता किया है."

  7. दिनभर: पूरा दिन, पूरी ख़बर

    ‘दिनभर- पूरा दिन पूरी ख़बर’ मानसी और प्रियंका के साथ! सुनने के लिए यहां क्लिक करें.

    दिन भर: पूरा दिन, पूरी ख़बर
    इमेज कैप्शन, दिन भर: पूरा दिन, पूरी ख़बर
  8. इस राज्य में पुलिस बल में महिलाओं को मिलेगा 33 फ़ीसदी आरक्षण, सरकार ने दी प्रस्ताव को मंज़ूरी

    महिला पुलिसकर्मी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, राजस्थान में पुलिस बल में महिलाओं को मिलेगा 33 फ़ीसदी आरक्षण

    राजस्थान मंत्रिमंडल ने बुधवार को पुलिस बल में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण देने के प्रस्ताव को मंज़ूरी दे दी. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में ये निर्णय लिया गया.

    उप-मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा ने बताया, “विधानसभा चुनाव से पहले ‘आपणो अग्रणी राजस्थान संकल्प पत्र-2023‘ में हमने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस बल में महिलाओं की न्यूनतम 33 प्रतिशत भर्ती करने का वादा किया था."

    बैरवा ने कहा, "इस फ़ैसले से राज्य में महिलाओं को रोज़गार के अधिक अवसर उपलब्ध हो सकेंगे और राजस्थान पुलिस में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा."

    उन्होंने कहा,"महिलाओं से जुड़े मामलों में पुलिस और अधिक संवेदनशीलता के साथ काम कर सकेगी."

  9. हिमाचल प्रदेश में अयोग्य विधायकों की पेंशन बंद करने वाला विधेयक पास, सीएम क्या बोले?

    सुखविंदर सिंह सुक्खू

    इमेज स्रोत, @CMOFFICEHP

    इमेज कैप्शन, हिमाचल प्रदेश विधानसभा में सुखविंदर सिंह सुक्खू

    दल-बदल क़ानून के तहत अयोग्य क़रार दिए गए विधायकों की पेंशन बंद करने का विधेयक बुधवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा में पास हो गया.

    हिमाचल प्रदेश विधानसभा (सदस्यों के भत्ते और पेंशन) संशोधन विधेयक 2024 पास होने पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, "लोकतंत्र की मज़बूती के लिए ये बिल लाना ज़रूरी था. इसे वॉयस नोट ने हमारी विधानसभा ने स्वीकार किया है."

    उन्होंने कहा, "हिमाचल प्रदेश में तो चुनी हुई सरकार गिराने की कोशिश की, लेकिन जनता ने हमें 40 पर फिर से पहुंचाया. हिमाचल प्रदेश की राजनीतिक संस्कृति में ऐसा कभी नहीं हुआ. विपक्ष का काम सिर्फ कहना है."

    ये ऐसे समय पर पास हुआ है जब कांग्रेस के छह विधायकों को 2024-25 का बजट पारित किए जाते समय विधानसभा में अनुपस्थित रहकर पार्टी व्हिप की अवहेलना करने के लिए दल-बदल विरोधी क़ानून के तहत अयोग्य करार दिया गया था.

    ये लोग सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, राजेंद्र राणा, इंद्र दत्त लखनपाल, चैतन्य शर्मा और देवेंद्र कुमार हैं. सुधीर शर्मा और लखनपाल उपचुनाव में जीत गए थे, लेकिन अन्य चार लोग हार गए.

    इन छह ने राज्यसभा चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन के लिए वोट किया था.

  10. हरियाणा चुनाव: जेजेपी और आज़ाद समाज पार्टी ने जारी की पहली लिस्ट, उचाना से दुष्यंत चौटाला लड़ेंगे

    दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आज़ाद

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आज़ाद की पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर गठबंधन किया

    हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) और चंद्रशेखर आज़ाद की आज़ाद समाज पार्टी ने गठबंधन किया है. दोनों ही दलों ने 19 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट बुधवार को जारी कर दी है. उचाना से दुष्यंत चौटाला चुनावी मैदान में उतरे हैं.

    इन 19 सीटों में जननायक जनता पार्टी ने 15 पर उम्मीदवार उतारे हैं. वहीं फ़िलहाल आजाद समाज पार्टी ने चार पर प्रत्याशी उतारे हैं.

    जननायक जनता पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी की लिस्ट

    इमेज स्रोत, @JJPofficial

    इमेज कैप्शन, जननायक जनता पार्टी और आज़ाद समाज पार्टी की लिस्ट

    आज़ाद समाज पार्टी ने सढौरा (अनुसूचित जाति) से सोहेल, जगाधारी से अशोक कश्यप, सोहना से विनेश गुर्जर और पलवल से हरित बैंसला को चुनावी मैदान में उतारा है.

    जननायक जनता पार्टी ने किसे टिकट दिया?

    मुलाना (एससी)- रविन्द्र धीन

    रादौर- राजकुमार बुबका

    गुहला (एससी)- कृष्ण बाजीगर

    गोहाना- कुलदीप मलिक

    जुलाना- अमरजीत ढांडा

    जींद- धर्मपाल प्रजापत

    डबवाली- दिग्विजय चौटाला

  11. कंगना रनौत ने कहा, 'मैं सभी का टारगेट बन गई हूँ'

    कंगना रनौत

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, कंगना रनौत प्रेस कॉ्न्फ्रेंस करते हुए (फ़ाइल फ़ोटो)

    हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी की सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत ने बिना किसी का नाम लिए कहा कि 'मुझे हर कोई टारगेट कर रहा है.'

    कंगना रनौत ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मैं आज हर किसी का पसंदीदा लक्ष्य बन गईं हूं. सोए हुए राष्ट्र को जगाने के लिए आपको ये चुकाना पड़ता है. ये नहीं जानते कि मैं किस बारे में बात कर रहीं हूं. इन्हें नहीं पता कि मैं क्यों चिंतित हूं, क्योंकि ये लोग शांति चाहते हैं. ये कोई पक्ष नहीं लेना चाहते."

    उन्होंने आगे कहा, "बॉर्डर पर सैनिक पाकिस्तानी और चीनियों को दुश्मन मान रहे हैं. वो आपकी रक्षा कर रहे हैं जबकि आपके मन में आतंकवादियों और राष्ट्रविरोधियों के प्रति प्रेम उमड़ रहा है."

    इमरजेंसी की रिलीज़ में अड़चन

    कंगना रनौत का ये बयान ऐसे समय में आया है जब उनकी फ़िल्म इमरजेंसी को लेकर हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड से कहा कि वो इसपर आ रही आपत्तियों पर विचार करे और फिर 18 सितंबर तक प्रमाणपत्र जारी करे.

    इस वजह से फ़िल्म का रिलीज होना दो हफ़्तों के लिए टल गया है.

    पहले 'इमरजेंसी' 6 सितंबर को रिलीज होनी थी. हाल ही में बीजेपी ने भी कंगना रनौत को उनकी किसान आंदोलन को लेकर की गई टिप्पणी पर सख्त हिदायत देते हुए ऐसे बयान भविष्य में देने से मना किया था.

  12. पेरिस पैरालंपिक में सचिन खिलारी ने जीता सिल्वर

    सचिन खिलारी

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, सचिन खिलारी ने जीता सिल्वर

    पेरिस पैरालंपिक 2024 में सचिन खिलारी ने बुधवार को मेन्स शॉट पुट (F46) में सिल्वर मेडल हासिल किया. वहीं, गोल्ड मेडल कनाडा के ग्रेग स्टीवर्ट ने जीता. साथ ही क्रोएशिया के बाकोविक लुका ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

    इससे पहले तेलंगाना की जीवांजी दीप्ति ने पेरिस पैरालंपिक में 400 मीटर टी20 स्पर्द्धा में कांस्य पदक जीता है.

    भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक इन पैरालंपिक खेलों में 21 मेडल जीत लिए हैं. इनमें तीन गोल्ड, आठ सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल हैं.

    भारत ने तीन साल पहले टोक्यो पैरालंपिक में 19 पदक जीते थे.ऐसे में भारत ने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. ये संख्या आगे बढ़ने की उम्मीद है.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत गौरवान्वित और खुश है.

    उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "हमारे पैरालंपिक दल ने देश के लिए अब तक के सबसे अधिक पदक जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. यह हमारे एथलीटों के समर्पण, जुनून और दृढ़ संकल्प को दर्शाता है. प्रत्येक खिलाड़ी को बधाई.".

  13. सुनीता केजरीवाल बिभव कुमार की ज़मानत पर बोलीं तो स्वाती मालीवाल ने दिया ये जवाब

    स्वाति मालीवाल

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, स्वाति मालीवाल ने सुनीता केजरीवाल को जवाब दिया

    राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल से कथित मारपीट के मामले में बिभव कुमार को मिली ज़मानत को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल ने बयान दिया है.

    सुनीता केजरीवाल ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट किया- 'सुकून भरा दिन' है. उन्होंने इसके साथ एक तस्वीर भी शेयर की है. इसमें बिभव कुमार बैठे हुए दिख रहे हैं. इसको शेयर करते हुए स्वाति मालीवाल ने प्रतिक्रिया दी है.

    स्वाति मालीवाल ने आरोप लगाते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "मुख्यमंत्री की पत्नी जो मेरी पिटाई के दौरान घर पर ही थीं, उनको बड़ा सुकून महसूस हो रहा है."

    उन्होंने कहा, "सबको ये साफ़ संदेश है कि महिलाओं को मारो पीटो उसके बाद हम पहले गंदी ट्रोलिंग करवा देंगे, पीड़िता को पूरी तरह से बर्बाद करेंगे और कोर्ट में उस आदमी को बचाने के लिए देश के सबसे महंगे वकीलों की फौज खड़ी कर देंगे."

    दरअसल, स्वाति मालीवाल के साथ कथित मारपीट के मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सहयोगी बिभव कुमार को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट ने ज़मानत दे दी.

  14. जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा देने पर क्या बोले राहुल गांधी?

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    इमेज कैप्शन, राहुल गांधी जम्मू कश्मीर में चुनावी रैली करते हुए

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक चुनावी रैली में घोषणा की है कि वो जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाकर ही रहेंगे.

    जम्मू कश्मीर के रामबन में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बुधवार को कहा, "पहली बार है कि राज्य का दर्जा छीना गया है. पहले केंद्र शासित प्रदेश को राज्य बनाया गया था. राज्य को बांटकर दो राज्य बने. तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड बना."

    उन्होंने कहा, "पहली बार हिंदुस्तान के किसी राज्य का दर्जा रद्द करके लोगों का हक़ छीना गया. ये पहली बार हुआ है. आधुनिक भारत के इतिहास में ये काम पहले कभी नहीं किया गया. सबसे पहले जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस देना है. आपका सिर्फ स्टेट ही नहीं बल्कि अधिकार और धन सारा का सारा आपसे छीना जा रहा है."

    राहुल गांधी ने कहा, "1947 में हमने राजाओं को हटाकर लोकतांत्रिक सरकार बनाई. देश को संविधान दिया. आज जम्मू कश्मीर में राजा बैठा हुआ है. राजा का नाम एलजी है. आपका धन आपसे छीनकर बाहर के लोगों को दिया जा रहा है. सारा फायदा बाहर के लोगों को मिल रहा है. हमारा पहला क़दम जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा देना होगा."

    उन्होंने कहा, "हम चाहते थे कि चुनाव से पहले आपको राज्य का दर्जा मिले और फिर चुनाव हो, लेकिन बीजेपी ये नहीं चाहती. बीजेपी ने कहा कि पहले चुनाव होगा और फिर राज्य का दर्जा देने की बात होगी. बीजेपी चाहे या नहीं, लेकिन 'इंडिया' गठबंधन इतना दबाव डालेगी कि जम्मू कश्मीर के लोगों को राज्य का दर्जा देना ही होगा."

    जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान हैं.

  15. ईरान से गैस पाइपलाइन पर पाकिस्तान को अमेरिका ने दी प्रतिबंधों की चेतावनी

    पाकिस्तान ईरान गैस पाइपलाइन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, ईरान ने गैस पाइपलाइन पूरा न करने पर 18 अरब डॉलर ज़ुर्माना लगाने की धमकी दी है.

    गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट को न पूर कर पाने को लेकर ईरान ने पाकिस्तान पर ज़ुर्माना लगाने की चेतावनी दी है.

    उधर अमेरिका ने कहा है कि अगर इस परियोजना पर पाकिस्तान आगे बढ़ता है तो उसे नतीजे भुगतने की चेतावनी दी है.

    अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता से एक पाकिस्तानी पत्रकार जहानज़ैब अली ने पूछा था कि “गैस पाइप लाइन प्रोजेक्ट न पूरा करने को लेकर ईरान ने पाकिस्तान पर 18 अरब डॉलर का ज़ुर्माना लगाने की चेतावनी दी है.”

    “जबकि अपनी ईंधन ज़रूरतों के बावजूद पाकिस्तान पर अमेरिका की ओर इस परियोजना पर आगे न बढ़ने का दबाव है और प्रतिबंधों की चेतावनी दी गई है.”

    अली ने पूछा, “पाकिस्तान ने इस परियोजना को पूरा करने के लिए प्रतिबंधों से छूट की मांग की है. इस पर आपकी क्या टिप्पणी है?”

    इस पर अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, “हम ईरान के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों को लागू करने का दबाव बनाए रखेंगे. और जो भी उनके साथ व्यवसाय करने की सोच रहा है उन्हें भी हमारी सलाह है कि उसे इन समझौतों के बारे में संभावित नतीजों के बारे में सजग रहना चाहिए.”

    उन्होंने कहा, “लेकिन दूसरी तरफ़ ईंधन कमी के समस्या को लेकर पाकिस्तान की मदद करना अमेरिका की प्राथमिकता में है. और हम पाकिस्तानी सरकार से ईंधन सुरक्षा को लेकर बातचीत जारी रखेंगे.”

    iगैस पाइपलाइन

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, यह प्रोजेक्ट साल 2013 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी की सरकार के आखिरी दिनों में शुरू किया गया था

    पाकिस्तान और ईरान के बीच साढ़े सात अरब डॉलर के गैस पाइपलाइन प्रोजेक्ट का उद्घाटन सन 2013 में पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के शासनकाल के आख़िरी दिनों में उस समय हुआ था जब तत्कालीन पाकिस्तानी राष्ट्रपति आसिफ़ अली ज़रदारी ने ईरान का दौरा किया था.

    शुरुआत में पाकिस्तानी अधिकारियों की ओर से इस प्रोजेक्ट को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए इसे पाकिस्तान के ऊर्जा संकट का हल बताया गया था.

    लेकिन इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन के कुछ ही समय बाद ईरान पर अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के कारण यह प्रोजेक्ट गतिरोध का शिकार हो गया.

  16. नमस्कार

    नमस्कार

    अब तक बीबीसी संवाददाता संदीप राय इस लाइव पेज के ज़रिए आप तक दिन की अहम ख़बरें पहुंचा रहे थे, लेकिन अब से इस पेज के ज़रिए मैं यानी बीबीसी संवाददाता अश्वनी पासवान आपसे जुड़ा रहूंगा.

    तुर्की ब्रिक्स समूह में शामिल होना चाहता है. तुर्की के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि तुर्की ने इस बारे में औपचारिक एलान नहीं किया है. तुर्की के ब्रिक्स में शामिल होने की स्थिति में भारत का रुख़ क्या रह सकता है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन और चार सितंबर को ब्रुनेई दौरे पर हैं. ब्रुनेई के बाद पीएम मोदी चार सितंबर को सिंगापुर जाएंगे. नरेंद्र मोदी इस छोटे से एशियाई देश ब्रुनेई जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने. इस दौरान तीन सितंबर को पीएम मोदी ने ऐतिहासिक अली सैफ़ुद्दीन मस्जिद का भी दौरा किया. ब्रुनेई देश की कहानी पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    पिछले साल सात अक्टूबर से शुरू हुए ग़ज़ा युद्ध के बाद इसराइल में पहली बार देशव्यापी हड़ताल देखने को मिली है. पीएम नेतन्याहू ने दक्षिणी ग़ज़ा में बंधकों को वापस न ला पाने के लिए माफ़ी मांगी है. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

    सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथ की पीठ ने राज्य सरकारों के ‘बुलडोज़र एक्शन’ पर सवाल खड़े किए थे. क्या हैं इसके मायने. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

  17. विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया राहुल गांधी से मिले, हरियाणा में चुनाव लड़ने की चर्चा तेज़

    राहुल गांधी से मिले बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट

    इमेज स्रोत, @INCIndia

    इमेज कैप्शन, हरियाणा चुनावों में हिस्सा लेने की चर्चा.

    पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया ने बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाक़ात की.

    कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर इस मुलाक़ात की तस्वीर पोस्ट की है.

    इसके बाद आगामी हरियाणा विधानसभा चुनावों में उनके कांग्रेस के टिकट पर मैदान में उतने की चर्चा गर्म हो गई है.

    इससे पहले, पेरिस ओलंपिक से वापस आने के बाद, विनेश फोगाट ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर हुडा से मुलाक़ात की थी.

    हुडा ने कहा था कि जो भी पार्टी में शामिल होना चाहता है, उसका कांग्रेस में स्वागत है.

    हालांकि बीते दिनों विनेश फोगाट अमृतसर के स्वर्ण मंदिर गई थीं, तब उन्होंने चुनाव में खड़ा होने के सवाल पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी थी.

    पेरिस से लौटने के बाद जब वो दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरीं तो कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुडा उनके स्वागत में पहुंचे थे और उसके बाद फोगाट के गांव तक जुलूस निकाला गया था.

    तभी से ये अटकलें लगाई जा रही थीं कि विनेश फोगाट कांग्रेस के टिकट पर हरियाणा विधानसभा में चुनाव लड़ सकती हैं.

  18. भेड़ियों को रेस्क्यू करने में नाकाम होने पर यूपी सरकार ने मारने का दिया आदेश

    भेड़ियों

    इमेज स्रोत, Getty Images

    इमेज कैप्शन, उत्तर प्रदेश में पिछले दो महीनों में भेड़ियों के हमलों में आठ लोगों की जान गई है.

    उत्तर प्रदेश में भेड़ियों के बढ़ते हमलों को देखते हुए सरकार ने गोली मारने का आदेश जारी किया है.

    मुख्य वन संरक्षक (वन्यजीव) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि बीते दो महीनों में आठ गांवों में भेड़ियों ने आठ लोगों की जान ली है.

    ये घटनाएं उत्तर प्रदेश के बहराइच ज़िले में हुई हैं.

    भेड़ियों को ट्रैंक्वेलाइज करने के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य जीव) की ओर से पहले आदेश दिया गया था, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली.

    हिंसक भेड़ियों के घातक हमले की घटनाओं से स्थानीय ग्रामीणों में दहशत है. हिंसक भेड़ियों द्वारा घटित जनहानि की घटनाएं 22 किलोमीटर की परिधि में हुई हैं.

    आदेश के अनुसार, भेड़ियों को रेस्क्यू किए जाने में विफलता के बाद अब उन्हें ‘मारने का आदेश’ दिया गया है.

    इसके लिए तीन शस्त्र पुलिसकर्मियों को नामित किया गया है.

    यह देश वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 11 (1) क में प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए जारी किया गया है.

  19. अक्तूबर 2023 में हमास के इसराइल पर हमले के मामले में अमेरिका ने शुरू किया मुकदमा

    हमास नेता याहय

    इमेज स्रोत, Getty Images

    बीते साल सात अक्तूबर को इसराइल पर हुए हमले को लेकर अमेरिका ने हमास नेता याह्या सिनवार समेत कई प्रमुख नेताओं पर मुकदमा शुरू किया है.

    अमेरिकी न्याय विभाग ने कहा कि वो हमास के छह नेताओं पर सात आरोप लगा रहा है जिसमें अमेरिकी नागरिकों की हत्या, चरमपंथ को वित्तीय मदद देने की साज़िश रचने और सामूहिक जनसंहार के हथियारों के इस्तेमाल का आरोप शामिल है.

    इस आपराधिक शिकायत में हमास की ओर से दशकों तक किए गए कथित हमलों और इसके साथ ही एक साल पहले दक्षिणी इसराइल पर अभूतपूर्व हमले को भी शामिल किया गया है.

    सात अक्तूबर के हमले के लिए ज़िम्मेदार प्रमुख लोगों को जवाबदेह ठहराने का यह अमेरिकी क़ानून एजेंसियों की ओर से पहला प्रयास है.

    हालांकि जिन लोगों का अभियोग में नाम है उनमें तीन की मौत पिछले कुछ महीनों में हुए हमलों में हो चुकी है- इस्माइल हनिया, मारवान इस्सा और मोहम्मद ज़ाएफ़.

    माना जाता है कि सिनवार ग़ज़ा में ही किसी सुरंग में छिपे हुए हैं.

    अभियोग में नामज़द नेताओं में ग़ज़ा और वेस्ट बैंक के बाहर की गतिविधियों के लिए ज़िम्मेदार खालेद मशाल और अला बारका का नाम शामिल है.

    ये आरोप इसी साल फ़रवरी में लगाए गए थे लेकिन मंगलवार से पहले अमेरिका ने उनकी गिरफ़्तारी की उम्मीद में अभियोग शुरू नहीं किया था.

    इस बीच अमेरिका ने ग़ज़ा में युद्ध विराम की कोशिशें तेज़ कर दी हैं और दोनों पक्षों से समझौता प्रस्ताव स्वीकार करने की अपील की है.

  20. राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर में, दो चुनावी रैलियों को करेंगे संबोधित

    राहुल गांधी

    इमेज स्रोत, ANI

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत कर रहे हैं.

    राहुल गांधी दिल्ली से सुबह ही जम्मू कश्मीर पहुंचे.

    वो रामबन और अनंतनाग ज़िलों में चुनावी रैली को संबोधित करेंगे.

    अनंतनाग में चुनावी रैली स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है.

    जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर को तीन चरणों में मतदान हैं.

    नेशनल कांफ़्रेंस के साथ कांग्रेस ने गठबंधन किया है और कांग्रेस 32 सीटों पर लड़ रही है.

    अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाए जाने और विशेष राज्य का दर्जा ख़त्म होने के बाद जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं.

    विशेष दर्जा ख़त्म करने के साथ ही केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो अलग-अलग केंद्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था.

    जम्मू-कश्मीर में विधानसभा के आख़िरी चुनाव साल 2014 में हुए थे.