अब इस लाइव पेज को यहीं विराम देने का वक़्त आ गया है. चलते-चलते आपको आज की कुछ प्रमुख ख़बरों से रूबरू करा देते हैं.
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी गठबंधन के लिए बातचीत कर रही है. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने कथित तौर पर इस गठबंधन के लिए सहमति दे दी है, लेकिन इस रास्ते में कई मुश्किलें भी हैं. दोनों ही दल विपक्ष के 'इंडिया गठबंधन' का हिस्सा भी हैं. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
तुर्की ब्रिक्स समूह में शामिल होना चाहता है. समाचार एजेंसी एपी से तुर्की के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है. हालांकि तुर्की ने इस बारे में औपचारिक एलान नहीं किया है. पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और वर्तमान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुलडोज़र और एक-दूसरे पर कई बार बयान दिए हैं, जिसकी चर्चाएं हैं. दोनों नेताओं ने क्या कहा? ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.
लैटरल एंट्री को लेकर पिछले दिनों काफ़ी विवाद रहा और मोदी सरकार ने 45 पदों पर होने वाली नियुक्ति रोक दी. इसकी शुरुआत देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने ही कर दी थी. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.
सोमवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस बीआर गवई और जस्टिस केवी विश्वनाथ की पीठ ने राज्य सरकारों के ‘बुलडोज़र एक्शन’ पर सवाल खड़े किए थे. उत्तर प्रदेश में कई ऐसी संपत्तियों पर बुलडोज़र चलाया गया है, जब संपत्ति के मालिक का नाम किसी विवाद या किसी आपराधिक मामले से जुड़ा था. पूरी ख़बर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.




















