You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
हमास के कब्ज़े में इसराइली बंधकों के बारे में अबतक क्या जानते हैं?
- Author, एलिस डेवीज़
- पदनाम, बीबीसी न्यूज़
इसराइली सेना ने कहा है कि 'फ़लस्तीनी चरमपंथी समूह हमास ने 'खासी तादाद' में इसराइली नागरिकों और सैनिकों को बंधक बना रखा है.'
रविवार शाम इसराइल की सरकार ने बताया कि बंधंकों की संख्या 100 से अधिक है.
इसराइली सेना के प्रवक्ता लेफ़्टिनेंट कर्नल जोनाथन कोनरिकस ने कहा कि 'इनमें कुछ ज़िंदा हैं' और माना जा रहा है कि 'कुछ की मौत' हो गई है.
उन्होंने कहा कि बंधकों में बच्चे, महिलाएं, बुज़ुर्ग और विकलांग लोग शामिल हैं.
“ये ऐसी संख्या है जिसके बारे में अभी तक कल्पना नहीं की गई थी. यह भविष्य के युद्ध को तय करेगी.”
हमास ने कहा कि पकड़े गए इसराइलियों की संख्या 'दर्जनों से कई गुना अधिक' है और उन्हें ग़ज़ा पट्टी के कई हिस्सों में रखा गया है.
इसराइल प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू ने कहा कि ‘उनके सकुशलता होने की ज़िम्मेदारी हमास की है’ और ‘अगर किसी ने उन्हें नुकसान पहुंचाया तो उसे सबक सिखाया जाएगा.’
ताज़ा संघर्ष पर एक नज़र
- शनिवार को हमास ने इसराइल के ख़िलाफ़ 'अल-अक़्सा स्टॉर्म' अभियान छेड़ते हुए ताबड़-तोड़ हज़ारों रॉकेट बरसाए और ज़मीन, समंदर और हवाई मार्ग से इसराइल में घुसपैठ की.
- अबतक इसराइल और हमास के बीच संघर्ष में दोनों ओर के 970 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है. हमास के हमले में अब तक 600 से ज़्यादा इसराइलियों की मौत हुई और 2000 लोग घायल हुए हैं जबकि कइयों का अपहरण कर लिया गया.
- इसराइल के जवाबी हमले में हमले में क़रीब 370 फ़लस्तीनियों की मौत हुई और 2200 घायल हुए हैं.
- ताज़ा स्थिति के मुताबिक, हमास लड़ाकों ने कई इसराइली नागरिकों और सैनिकों को ग़ज़ा पट्टी और दक्षिणी इसराइल में बंधक बना लिया है, जिन्हें छुड़ाने की कार्रवाई चल रही है.
- इसराइल ने ने ग़ज़ा पट्टी में हमास के 17 ठिकानों और 4 हेडक्वार्टर पर हवाई हमले किए हैं.
- लेबनान से रॉकेट हमले के जवाब में इसराइल ने भी कुछ ठिकानों पर बमबारी की है. लेबनान में मौजूद संगठन हिजबुल्लाह ने इसराइल के माउंट डोव पर हुए हमले की जिम्मेदारी ली है.
- अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि अमेरिका इसराइल को नई सैन्य सहायता मुहैया कराएगा, "हमारा ध्यान यह सुनिश्चित करना है कि इसराइल के पास वह सब हो जो उसे चाहिए."
- पोप फ्रांसिस ने शांति की अपील की है. पोप ने कहा कि आतंकवाद और जंग किसी समस्या के हल की ओर नहीं ले जाते.
- गज़ा में स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक डॉ मेधात अब्बास ने कहा कि गज़ा की स्थिति पहले से नाज़ुक थी, बहुत नाज़ुक. लोग पीड़ित हैं, बेरोज़गार हैं, ग़रीब हैं. वे नागरिक क्षेत्रों पर हमले कर रहे हैं. आपने किसी सैन्य ठिकानों को निशाना बनते नहीं देखा है.
- ग़ज़ा पर इसराइल के जवाबी हवाई हमले जारी हैं. उधर ग़ज़ा से भी इसराइल के दक्षिण में रॉकेट दागे जा रहे हैं.
- एयर इंडिया ने इसराइल के शहर तेल अवीव को जाने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स को 14 अक्तूबर तक रद्द करने का फैसला किया है.
घरों से निकालकर बंधक बनाया गया
ऐसे कई वीडियो ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्मों पर साझा किए जा रहे हैं जिसमें दिखता है कि हमास के लड़ाकों के कब्ज़े में इसराइली हैं.
एक वीडियो की बीबीसी ने पुष्टि की है जिसमें एक ट्रक ग़ज़ा पट्टी में भीड़ के बीच जा रहा है, जिसमें इसराइली बंधक हैं.
ग़ज़ा पट्टी का ही एक और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें नंगे पैर वाली एक महिला को ट्रक के पीछे से घसीटा जा रहा है और उनके दोनों हाथ पीछे बंधे हुए हैं.
एक जोड़े को पार्टी से बनाया बंधक
ये बताया जाता है कि कुछ बंधकों को ग़ज़ा से क़रीब दक्षिणी इसराइल शहर ओफ़ाकिम के बाहरी इलाके किबुट्ज़ रीम में एक खुले में हो रही पार्टी से अगवा किया गया था.
प्रत्यक्षदर्शियों ने इसराइली मीडिया को बताया कि मोटरसाइकिल सवार हमालावरों ने लोगों पर फ़ायर करने शुरू कर दिए और उनमें से बहुत से लोग अभी भी लापता हैं.
सोशल मीडिया जो वीडियो पोस्ट किए गए हैं, जिनकी पुष्टि बीबीसी नहीं करता है, उनमें दिखता है कि पार्टी में शामिल एक महिला को मोटरसाइकिल पर सवार दो लोग ले जा रहे हैं.
इस महिला के पार्टनर के भाई मोशे ओर ने बताया कि उनका नाम नोआ आरगामानी है.
अपने भाई और इस महिला को कई चरमपंथियों की पकड़ में होने का एक वीडियो देखने के बाद उन्होंने उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई.
मोशे ने इसराइली चैनल 12 से बात करते हुए कहा, “मैंने एक वीडियो में नोवा को डरा और सहमा देखा. मैं सोच भी नहीं सकता कि उनके उसके दिमाग में क्या चल रहा होगा, क्योंकि मोटरसाइकिल पर घबराहट में वो चिल्ला रही थीं.”
बाद में एक और वीडियो सामने आया जिसमें नोआ ग़ज़ा में एक कमरे में पानी पीती हुई दिख रही हैं. हालांकि इस वीडियो की पुष्टि बीबीसी नहीं करता है.
इसराइली कस्बों में बंधक हालात
ग़ज़ा पट्टी के बाहर इसराइल में कई जगहों पर बंधकों को छुड़ाया गया है. इसराइली सेना ने कहा है कि दक्षिणी हिस्से में दो जगहों पर सुरक्षा बलों ने बंधकों को छुड़ाया है.
किबुत्ज़ बीरी में बंधकों को डाइनिंग रूम में रखा गया था. इसराइली टीवी चैनलों की रिपोर्ट के मुताबिक 18 घंटे बाद उन्हें छुड़ा लिया गया है.
इसराइली मीडिया में आई रिपोर्टों से पता चलता है कि करीब 50 लोगों को वहां बंधक बनाया गया है.
रॉयटर्स समाचार एजेंसी से बात करते हुए एक महिला एला ने कहा कि वो कई घंटे से कस्बे के बॉम्ब शेल्टर में रुकी हुई हैं.
उन्होंने कहा, “हमें भारी गोलीबारी की आवाज़ सुनाई दे रही है. हमें बताया गया है कि आतंकवादी डाइनिंग हॉल में हैं. हम गोलियों की तड़तड़ाहट सुन सकते हैं.”
उन्होंने कहा, "मेरा परिवार से संपर्क टूट गया है. मुझे पता है कि मेरे पिता को अगवा कर लिया गया है....कोई भी बता नहीं रहा है कि क्या चल रहा. मुझे नहीं पता कि मेरी मां ज़िंदा है या नहीं."
मुठभेड़
एक वीडियो की बीबीसी ने पुष्टि की है जिसमें दिखता है कि बीरी में कई लोगों को नंगे पैर सड़क पर ले जाया जा रहा है. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि ये डाइनिंग हाल में अगवा किए गए ही बंधक हैं या कोई और.
इस बीच ओफ़ाकिम शहर के बाहरी इलाके किबुट्ज़ उरिम में हमास चरमपंथियों द्वारा अगवा किए गए दो इसराइली बंधकों को छुड़ा लिया गया है.
इसराइल के सरकारी समाचार चैनल कैन के अनुसार, शनिवार को जिस घर में उन्हें रखा गया था, वहां घंटों मुठभेड़ चली.
जब शहर पर रॉकेट से हमले किए गए तो अलार्म के साथ स्थानीय लोग बॉम्ब शेल्टर की ओर जा रहे थे तभी हथियारबंध चरमपंथी शहर में घुसे और लोगों पर अंधाधुन गोलियां चलानी शुरू कर दीं.
लेकिन दो निवासी अपने अपार्टमेंट में ही रुके रहे जिन्हें चार चरमपंथियों ने बंधक बना लिया.
इन चरमपंथियों को इसराइली सुरक्षा बलों ने मार डाला.
कैन समाचार चैनल के अनुसार, इस मुठभेड़ में इसराइली सैनिक भी घायल हुए हैं.
हमास क्या है?
हमास फ़लस्तीनी इस्लामी चमरंपथी समूह है जिसका ग़ज़ा पट्टी पर शासन है. हमास ने 'इसराइल के विनाश' की क़सम खा रखी है और ग़ज़ा की सत्ता पर 2007 में जबसे वो आया तबसे उसने इसराइल के साथ कई लड़ाईयां लड़ी हैं.
इन लड़ाईयों में उसने इसराइल पर हज़ारों रॉकेट या तो खुद दागे या अन्य ग्रुपों को दागने दिया. इसके अलावा उसने कई अन्य जानलेवा हमले भी कराए.
इसराइल ने भी लगातार हमास पर हवाई हमले किए हैं और सुरक्षा का हवाला देते हुए मिस्र के साथ मिलकर 2007 से ही ग़ज़ा पट्टी की नाकाबंदी कर रखी है.
पूरे हमास या ख़ास तौर पर उसकी सैन्य शाखा को इसराइल, अमेरिका, यूरोपीय संघ और ब्रिटेन के अलावा कई अन्य देशों ने आतंकवादी ग्रुप घोषित कर रखा है.
हमास को ईरान का समर्थन हासिल है जो उसे आर्थिक मदद करता है और हथियार और ट्रेनिंग मुहैया कराता है.
ग़ज़ा पट्टी कितना बड़ा है इलाका?
ग़ज़ा पट्टी 41 किलोमीटर लंबा और 10 किलोमीटर चौड़ा इलाका है जिसके एक तरफ़ मिस्र और इसराइल की सीमा लगती है और दूसरी तरफ़ भूमध्य सागर है.
यहां 23 लाख लोग रहते हैं. यहां दुनिया की सबसे अधिक घनत्व वाली आबादी रहती है.
ग़ज़ा की हवाई सीमा और समुद्र तटीय इलाकों पर इसराइल का नियंत्रण है और सीमा पर सामानों की आवाजाही को इसराइल ही नियंत्रित करता है. इसी तरह मिस्र ग़ज़ा से आने जाने वालों पर नियंत्रण रखता है.
संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, ग़ज़ा पट्टी की 80 प्रतिशत आबादी अंतरराष्ट्रीय मदद पर निर्भर है और 10 लाख लोग राशन की रोज़ाना मदद पर निर्भर हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)