You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
लोकसभा चुनाव: चौथे चरण का मतदान ख़त्म, इन दिग्गजों की किस्मत का फ़ैसला मतपेटी में बंद
लोकसभा चुनाव में चौथे चरण के लिए 13 मई को वोटिंग हुई. इस चरण में कुल 10 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 96 सीटों पर वोटिंग हुई.
इस चरण में आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीट और ओडिशा की 28 विधानसभा सीट के लिए भी मतदान हुआ. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, पूर्व क्रिकेटर यूसुफ़ पठान, अभिनेता और नेता शत्रुघ्न सिन्हा समेत कुल 1717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
आइए जानते हैं चौथे चरण के चुनाव से जुड़ी अहम बातें. साथ ही उन दिग्गजों के बारे में भी जिनके भाग्य का फ़ैसला इस चरण में होगा.
इस चरण में 19 लाख से ज़्यादा पोलिंग स्टेशन पर कुल 17.70 करोड़ वोटर मतदान करेंगे, इनमें से 8.97 करोड़ वोटर पुरुष और 8.73 करोड़ महिला वोटर हैं.
जिन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में चुनाव हैं, वो हैं: आंध्र प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, जम्मू कश्मीर.
लोकसभा चुनाव 2024: इन सीटों पर है मतदान
- आंध्र प्रदेश (25 सीटें) - अरक्कू, श्रीकाकुलम, विज़यनगरम, विशाखापत्तनम, अनकपल्ली, काकीनाड़ा, अमलापुरम, राजामुन्द्री, नरसपुरम, एलुरु, मछलीपत्तनम, विजयवाड़ा, गुंटूर, नारासराओपेट, बाप्टाला, ओन्गोल, नन्दियाल, कूर्नूल, अनंतपुर, हिंदुपुर, कडप्पा, नेल्लोर, तिरुपति, राजमपेट, चित्तूर
- बिहार (05 सीटें) - दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय और मुंगेर
- झारखंड (04 सीटें) - सिंहभूम, खूंटी, लोहरदगा, पलामू
- मध्य प्रदेश (08 सीटें)- देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खरगोन, खांडवा
- महाराष्ट्र (11 सीटें)- नंदुरबार, जलगांव, रावेड़, जालना, औरंगाबाद, मावल, पुणे, शिरूर, अहमदनगर, शिरडी, बीड
- ओडिशा (04 सीटें)- कालाहांडी, नवरंगपुर, बरहमपुर, कोरापुट
- तेलंगाना (17 सीटें) - आदिलाबाद, पेद्दापल्ली, करीमनगर, निज़ामाबाद, ज़ाहिराबाद, मेडक, मलकाजगिरी, सिकंदराबाद, हैदराबाद, चेवेल्ला, महबूबनगर, नगरकुरनूल, नालगोंडा, भोंगीर, वारंगल, महबूबाबाद, खम्मम
- उत्तर प्रदेश (13 सीटें) - शाहजहांपुर, खीरी, धौराहा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, बहराइच
- पश्चिम बंगाल (08 सीटें) - बहरमपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्धमान पूरब, बर्धमान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम
- जम्मू कश्मीर (01 सीट) - श्रीनगर
लोकसभा चुनाव 2024: ये दिग्गजों हैं मैदान में
अखिलेश यादव:
तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश के कन्नौज में वोटिंग है. यहां से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव मैदान में हैं. अखिलेश का मुक़ाबला बीजेपी के सुब्रत पाठक से है. साल 2019 में यहां बीजेपी के सुब्रत पाठक ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव को नज़दीक़ी मुक़ाबले में हरा दिया था. इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में यहां से डिंपल यादव और 2009 में अखिलेश यादव ने चुनाव जीता था.
अजय कुमार मिश्र टेनी:
उत्तर प्रदेश की खीरी लोकसभा सीट से केंद्रीय मंत्री अजय कुमार मिश्र तीसरी बार चुनावी मैदान में हैं. उनका मुक़ाबला समाजवादी पार्टी के उत्कर्ष वर्मा से है. साल 2014 से इस सीट से अजय कुमार मिश्र जीतते आए हैं. साल 2021 में उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी ज़िले के तिकुनिया गांव में हिंसा हुई थी, जिसमें चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना के मुख्य आरोपियों में से एक अजय कुमार मिश्र के बेटे थे, जिसके बाद से इस सीट को लेकर अलग-अलग कयास लगाए जा रहे थे लेकिन बीजेपी ने इस सीट से अजय कुमार मिश्र पर ही भरोसा जताया है.
महुआ मोइत्रा:
पश्चिम बंगाल में चौथे चरण में नदिया ज़िले की कृष्णनगर सीट पर भी मतदान हो रहा है. यहां से तृणमूल कांग्रेस की कद्दावर नेता महुआ मोइत्रा मैदान में हैं, उनका मुक़ाबला बीजेपी की अमृता राय से है. पिछले लोकसभा चुनाव में यहां से मोइत्रा ने बीजेपी के कल्याण चौबे को हराया था. इस सीट पर साल 2009 से ही तृणमूल कांग्रेस जीतती आई है. बीजेपी यहां 25 साल पुराने इतिहास को दोहराने का दावा कर रही है. साल 1999 में बीजेपी के सत्यब्रत मुखर्जी यहां से चुनाव जीत चुके हैं.
यूसुफ़ पठान:
पश्चिम बंगाल में मुर्शिदाबाद ज़िले के बहरमपुर से पूर्व क्रिकेटर और टीएमसी नेता यूसुफ़ पठान मैदान में हैं. टीएमसी ने उन्हें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी के ख़िलाफ़ उतारा है. साल 1999 से ही अधीर रंजन चौधरी इस सीट से जीतते आ रहे हैं. 2014 और 2019 के चुनाव में टीएमसी यहां दूसरे नंबर पर रही. 2014 में अधीर ने टीएमसी उम्मीदवार को ढाई लाख से ज़्यादा वोटों से हराया था, वहीं 2019 में ये आंकड़ा घटकर क़रीब 80 हज़ार रह गया.
शत्रुघ्न सिन्हा:
पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से शत्रुघ्न सिन्हा मैदान में हैं. वो यहां से साल 2022 में उपचुनाव जीत चुके हैं. उन्होंने बीजेपी की अग्निमित्रा पॉल को हराया था. इस बार उनका मुक़ाबला बीजेपी उम्मीदवार एसएस अहलूवालिया से है. साल 2019 में यहां से बीजेपी के बाबुल सुप्रियो जीते थे. लेकिन बाद में वो इस्तीफ़ा देकर तृणमूल कांग्रेस में चले गए, जिसकी वजह से यहां उपचुनाव हुए थे.
गिरिराज सिंह:
बीजेपी के वरिष्ठ नेता गिरिराज सिंह बिहार की बेगूसराय सीट से मैदान में हैं. चुनाव में बेगूसराय में मुख्य मुक़ाबला बीजेपी के गिरिराज सिंह और सीपीआई उम्मीदवार अवधेश राय के बीच है. 2019 लोकसभा चुनाव में बिहार में बेगूसराय की लड़ाई राष्ट्रीय स्तर पर सुर्ख़ियों में थी. उस समय यहां मुख्य लड़ाई गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार के बीच थी. कन्हैया कुमार उस समय भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) में थे. गिरिराज सिंह ने उस वक्त कन्हैया कुमार को 4 लाख से ज़्यादा वोटों से हराया था. साल 2014 में यहां से बीजेपी के भोला सिंह ने जीत दर्ज की थी.
अर्जुन मुंडा:
केंद्रीय मंत्री और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, झारखंड की खूंटी सीट से मैदान में हैं. यहां भी चौथे चरण में वोट डाले जा रहे हैं. साल 2004 के लोकसभा चुनाव को छोड़कर इस सीट पर बीजेपी पिछले क़रीब 3 दशक से चुनाव जीतती आ रही है. साल 2019 के चुनाव में बेहद क़रीबी मुक़ाबले में अर्जुन मुंडा को जीत मिली थी. उन्होंने कांग्रेस के कालीचरण मुंडा को हराया था. इस बार भी अर्जुन मुंडा का मुक़ाबला कालीचरण मुंडा से ही है.
माधवी लता और असदुद्दीन ओवैसी:
हैदराबाद सीट इस बार सुर्ख़ियों में है. यहां चौथे चरण में वोटिंग हो रही है. ये सीट क़रीब चार दशक से ओवैसी परिवार के पास है. फ़िलहाल, इस सीट से एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चार बार से सांसद हैं. इस बार उनका मुक़ाबला बीजेपी की माधवी लता से है, जो लगातार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं. माधवी इससे पहले कभी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ी हैं. पिछले लोकसभा चुनाव में ओवैसी ने बीजेपी के भगवंत राव को हराया था.
वाईएस शर्मिला:
आंध्र प्रदेश की कडप्पा सीट से मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी की बहन वाईएस शर्मिला कांग्रेस की उम्मीदवार हैं. यहां पर उनका मुक़ाबला अपने भाई जगन मोहन रेड्डी के द्वारा उतारे गए वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार अविनाश रेड्डी से है. अविनाश रेड्डी 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में यहां से जीतते आ रहे हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)