संसद में राहुल गांधी के कथित फ्लाइंग किस पर विवाद, स्वाति मालीवाल से लेकर हेमा मालिनी तक बोलीं

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ANI

राहुल गांधी की सांसदी बहाल होने के बाद बुधवार को उन्होंने पहली बार लोकसभा में भाषण दिया.

ये भाषण उन्होंने मोदी सरकार के ख़िलाफ़ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर दिया.

राहुल गांधी ने भाषण की शुरुआत अपनी भारत जोड़ो यात्रा के अनुभवों को साझा करते हुए कि और फिर मणिपुर के हालात पर बात की.

राहुल गांधी को तीन बजे राजस्थान में एक जनसभा में शामिल होना था इसलिए अपना भाषण ख़त्म करके वो सदन से निकल गए.

कहा जा रहा है कि सदन से जाते-जाते राहुल गांधी ने एक ‘फ़्लाइंग किस’ दी, और सदन से निकल गए. हालांकि जब राहुल गांधी ने ऐसा किया तो ये कैमरे में क़ैद नहीं हुआ.

लेकिन इसके बाद राहुल गांधी के कथित फ्लाइंग किस पर विवाद शुरू हो गया.

स्मृति ईरानी सहित कई बीजेपी सासंदों ने राहुल गांधी को इस मामले में घेरा और महिला विरोधी बताया. हालांकि कई महिला सासंद राहुल गांधी के बचाव में भी उतर चुकी हैं.

राहुल गांधी के सदन से जाने के बाद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपना भाषण शुरू किया था.

उन्होंने इस कथित फ्लाइंग किस पर कहा, “मुझसे पहले जिनको यहाँ बोलने का मौक़ा मिला, उन्होंने आज असभ्यता का परिचय दिया है. उन्होंने अपना भाषण ख़त्म करने के बाद अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने संसद में फ्लाइंग किस उछाला, जिसमें महिलाएं भी बैठी हुई हैं. ऐसा व्यवहार सिर्फ़ एक महिला विरोधी व्यक्ति ही कर सकता है. ऐसा गरिमा विहीन आचरण इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया. ये उस खानदान के लक्षण हैं, इसको सदन और पूरे देश ने देखा है.”

 स्मृति ईरानी

इमेज स्रोत, ANI

‘विपक्ष नफ़रत के अलावा कुछ देख नहीं पाता’

इसके बाद 20 से अधिक महिला सांसदों ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला को शिकायत पत्र दिया, जिसमें यह आरोप लगाया गया कि “राहुल गांधी ने अशोभनीय तरीक़े से व्यवहार किया, जिससे न केवल सदन में महिला सदस्यों की गरिमा का अपमान हुआ, बल्कि बदनामी भी हुई और इस प्रतिष्ठित सदन की गरिमा भी कम हुई है.”

सत्ता दल की जिन महिला सांसदों ने इसकी शिकायत स्पीकर से की उसमें मथुरा से सांसद हेमा मालिनी का नाम भी शामिल है.

लेकिन हेमा मालिनी ने मीडिया को बताया कि उन्होंने राहुल गांधी को ऐसा करते हुए नहीं देखा.

इस विवाद में कई महिला सांसदों सहित अन्य महिलाएं राहुल गांधी के समर्थन में उतर चुकी हैं.

शिव सेना (उद्धव ठाकरे) की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राहुल गांधी का समर्थन करते हुए कहा, “मुझे समझ नहीं आता कि जब राहुल गांधी सदन में बोल रहे थे तो सारे मंत्री खड़े होकर शोर मचा रहे थे. उन्हें बोलने नहीं दे रहे थे. राहुल गांधी ने भाषण के बाद स्नेहवश ऐसा किया. उससे आपको क्या दिक़्क़त है. आपको नफ़रत की इतनी आदत है कि आपको प्यार के हावभाव समझ ही नहीं आते.”

प्रियंका चतुर्वेदी

इमेज स्रोत, ANI

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने भी सत्ता पक्ष की महिला सांसदों के आरोपों के खिलाफ़ प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा, “ हवा में फेंकी हुई एक फ्लाइंग किस से इतनी आग लग गई. दो पंक्ति पीछे एक आदमी बृजभूषण बैठा हुआ था, जिसने ओलम्पियन पहलवानों को कमरे में बुलाकर छाती पे हाथ रखा और यौन शोषण किया. तब आपको उसके किए हुए पर ग़ुस्सा क्यों नहीं आया.”

बृजभूषण सिंह बीजेपी सांसद हैं और भारतीय कुश्ती संघ की कमान उनके पास रही है. कुछ महिला पहलवानों ने बृजभूषण सिंह पर यौन प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और उसने अपनी चार्जशीट में भी यौन उत्पीड़न की बात कही है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

कांग्रेस ने कहा है कि सत्ता पक्ष मणिपुर पर बहस से बचना चाहता है और इसलिए राहुल गांधी पर इस तरह के बेबुनियाद आरोप लगाया जा रहा है.

लोकसभा में कांग्रेस के व्हिप चीफ़ मनिकम टैगोर ने ईरानी पर "राहुल-फ़ोबिया" से पीड़ित होने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें इस “फ़ोबिया से बाहर” आना चाहिए.

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है, “मणिपुर पर राहुल गांधी ने आज सदन में 15 मिनट 82 सेकेंड था, उसमें से 11 मिनट 8 सेकेंड संसद का कैमरा स्पीकर ओम बिड़ला को दिखाता रहा और मात्र चार मिनट राहुल गांधी को दिखाया गया. इसका क्या मतलब है, आप क्या छुपा रहे थे.”

“राहुल गाँधी ने तीन फ़ोटो दिखायी जो कैमरे पर दिखायी ही नहीं गई, एक थी आडाणी के जहाज से विदेश जाते मोदी जी, दूसरी थी फ्लाइट में अदानी के साथ बैठे मोदी जी और तीसरी फोटो थी जिसमें ये दिखाया गया था कि बीते सालों में कैसे अदानी का व्यापार देश भर में बढ़ा है. ये क्यों संसद टीवी नहीं दिखाया गया?''

सुप्रिया ने कहा, ''ये एक तानाशाह का डर है. स्मृति ईरानी भूल जाती हैं कि ये टीवी नहीं है, ये सदन है. अपनी बेकार की एक्टिंग और झूठा आक्रोश बंद कर दीजिए. मुद्दे पर बात हो रही है. मणिपुर पर बात हो रही है. मुद्दे से भटकाना छोड़ दीजिए. स्मृति ईरानी नेता के नाम पर तो धब्बा हैं ही साथ ही महिला होने के नाम पर भी धब्बा हैं. 160 लोग मारे गए हैं, अगर एक समुदाय विशेष से आने के कारण किसी की हत्या हो रही है तो ये देश की हत्या है. भारत माता की हत्या है. एक भारत की बात करने वालों ने दो मणिपुर बना दिया. स्मृति ईरानी को जवाब देना तो आता नहीं तो वो झूठे प्रचार करती हैं.”

राहुल गांधी

इमेज स्रोत, ANI

राहुल गांधी ने संसद में क्या कहा

राहुल गांधी ने अपने 37 मिनट लंबे अपने भाषण में से लगभग 50 फीसद वक़्त मणिपुर के मुद्दे को दिया.

भाषण की शुरुआत में उन्होंने अपनी भारत जोड़ो यात्रा और उसमें मिले अनुभवों का ज़िक्र किया.

इसके बाद मणिपुर में जारी हिंसा पर उन्होंने बोलना शुरू किया.

उन्होंने कहा, “मैं कुछ ही दिन पहले मणिपुर गया. हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. मणिपुर को आपने दो भागों में बाँट दिया है.”

अपने मणिपुर दौरे के दौरान मिले अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा, “एक औरत ने मुझसे कहा कि उनका बेटा हिंसा में मारा गया और वो उसकी लाश के साथ पूरी रात रहीं. वो अपना घर-बार छोड़कर आ गईं और उनके पास सिर्फ़ अपने मारे गए बेटे की फ़ोटो थी.”

राहुल गांधी ने एक अन्य हिंसा प्रभावित महिला का ज़िक्र करते हुए कहा, “मैं एक दूसरी औरत से मिला जिनसे मैंने पूछा कि तुम्हारे साथ क्या हुआ तो वो औरत कांपने लगी और बेहोश हो गई. ये मैंने सिर्फ़ दो उदाहरण दिए हैं. इन्होंने सिर्फ़ मणिपुर का नहीं बल्कि हिंदुस्तान का क़त्ल किया है.”जब राहुल गांधी ‘हिंदुस्तान का कत्ल किए जाने’ की बात कह रहे थे तभी उनके साथ बैठे किसी सांसद ने भारत माता शब्द इस्तेमाल करने की ओर इशारा किया.

इसके बाद राहुल गांधी ने कहा,“मणिपुर के लोगों की हत्या करके आपने भारत माता की हत्या की है, आप ने ये करके देशद्रोह किया है. इस वजह से पीएम मोदी मणिपुर में नहीं जाते हैं. एक मां मेरी यहां बैठी है और दूसरी माँ को आपने मणिपुर में मारा है.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)