राहुल गांधी पर लोकसभा से बाहर जाते वक़्त ‘फ़्लाइंग किस’ देने का आरोप, क्या है पूरा मामला?
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद में 'आपत्तिजनक आचरण' करने का आरोप लगाया है.

इमेज स्रोत, Sansad TV
भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर संसद में 'आपत्तिजनक आचरण' करने का आरोप लगाया है.
बीजेपी सांसदों का आरोप है कि बुधवार को लोकसभा से बाहर जाते वक़्त राहुल गांधी ने 'फ़्लाइंग किस' दिया. बीजेपी की सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अपने भाषण के दौरान इसका ज़िक्र किया.
उन्होंने कहा, "एक बात पर मैं आपत्ति दर्ज करती हूं कि जिनको आज मुझसे पहले वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया, उन्होंने जाते जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए."
स्मृति इरानी ने कहा, "सिर्फ़ एक महिला विरोधी मानसिकता वाला व्यक्ति ही ऐसी संसद को फ़्लाइंग किस दे सकता है, जहां महिला सांसद बैठी हों."
बीजेपी की महिला सांसदों ने इस मामले में लोकसभा स्पीकर से शिकायत की है.
वहीं कांग्रेस सांसद मनिकम टैगोर ने आरोप लगाया है कि केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी को 'राहुल फोबिया' है.
टैगोर ने कहा, " ये स्मृति इरानी जी का बहुत बड़ा प्रॉब्लम है. वो राहुल फोबिया में रहती हैं. राहुल गांधी कोई भी बात करते हैं, उस पर वो अनाप शनाप बोलती हैं. उन्हें ये फोबिया छोड़ना चाहिए."
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक,ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)



