'किस डे पर लड़कियों के लिए पापा बने आपदा'

किस डे

इमेज स्रोत, Getty Images

वैलेंटाइन डे से एक रोज़ पहले किस डे या चुंबन दिवस मनाया जा रहा है और सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड भी कर रहा है.

इस मौक़े पर कुछ लोग चुंबन के वैज्ञानिक फ़ायदे गिना रहे हैं, तो दूसरे इसे रेडियो डे से जोड़कर चटखारे ले रहे हैं.

किस डे

इमेज स्रोत, Twitter

देवयानी कौशिक ने टि्वटर पर लिखा है,''चूमने से 6.4 कैलोरी बर्न होती हैं, बीपी क्रैम्प और सिरदर्द से राहत मिलती है. क़रीब 8 करोड़ बैक्टीरिया ट्रांसफ़र होते हैं. इसलिए किस करते रहिए.''

बॉलीवुड में इमरान हाशमी को किसिंग सीन के लिए काफ़ी जाना जाता है और किस डे पर उन्हें ख़ासी तरज़ीह दी जा रही है.

किस डे

इमेज स्रोत, Twitter

किस डे

इमेज स्रोत, Twitter

आलिया भट्ट के पैरोडी हैंडल @Miss_AliaBhatt से लिखा गया है, ''हैप्पी इमरान हाशमी डे.''

हालांकि, इस अवसर पर मज़ाकिय अंदाज़ में किस डे पर आड़े आने वाली मुश्किलों का भी ज़िक्र किया जा रहा है.

सुमित सौरव लिखते हैं,''ज्यादातर लड़कियों का #KissDay 'पापा घर पे हैं, निकल नहीं पाऊँगी' जैसी आपदाओं की भेंट चढ़ जाता है..!''

किस डे

इमेज स्रोत, Twitter

किस डे

इमेज स्रोत, Twitter

चुंबन के दिन लिप्स्टिक का क्या होता होगा, कुछ लोगों का ध्यान इस तरफ़ भी है. तरक्की हैंडल से लिखा गया है, ''वैसे आज सबसे ज्यादा खर्च क्या होगा, सोचा है - बेचारी लिप्स्टिक...! #KissDay ''

शादी के दौरान जन्मपत्री और कुंडलियों के चक्कर में फंसने वाले लोगों को लेकर भी मज़े लिए जा रहे हैं. @IdiocreLife ने लिखा है, ''कम से कम मांगलिक लोग आज किसी पेड़ को चूम सकते हैं.''

किस डे

इमेज स्रोत, Twitter

राहुल राय ने लिखा है, ''कितने ही दिल तोडती है ये फ़रवरी, यूं ही नहीं किसी ने इसके दिन घटाए होंगे.''

किस डे के अलावा 13 फ़रवरी को वर्ल्ड रेडियो डे भी मनाया जाता है.

किस डे

इमेज स्रोत, Twitter

किस डे

इमेज स्रोत, Twitter

और इसी पर मनीष ने लिखा है, ''आज 'Kiss Day' और 'Radio Day' दोनों है, एक मन की करने का दिन और दूसरा मन की बात कहने का दिन है.''

कुछ लोग इस मौक़े पर प्याज़ ना खाने की सलाह भी दे रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)