बिहार चुनाव: पहले चरण के लिए वोटिंग जारी, जानें कौन से बड़े चेहरे हैं मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव 2025

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के तहत आज वोट डाले जा रहे हैं.

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को 18 ज़िलों की 121 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इस चरण में 1,314 उम्मीदवारों के लिए वोटर वोट डालेंगे.

ख़ास बात यह है कि बिहार की सियासत के ज़्यादातर बड़े चेहरों की सीटें पहले चरण की वोटिंग में ही कवर हो रही हैं.

इस चरण में पटना, मुज़फ़्फ़रपुर, दरभंगा, मधेपुरा, सहरसा, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, लखीसराय, मुंगेर, शेख़पुरा, नालंदा, बक्सर और भोजपुर ज़िलों में वोटिंग हो रही है.

बिहार में इस बार के विधानसभा चुनावों में भी सीधा मुक़ाबला एनडीए और विपक्षी महागठबंधन के बीच माना जा रहा है.

हालांकि किसी भी सियासी समीकरण को बिगाड़ने के लिए प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज भी इस बार चुनाव मैदान में है. वहीं कई सीटों पर अन्य छोटे दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों पर भी लोगों की नज़र होगी.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

1. तेजस्वी यादव

तेजस्वी यादव

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, तेजस्वी यादव को विपक्षी दलों ने महागठबंधन के सीएम पद का उम्मीदवार बनाया है

पहले चरण के मतदान के बड़े चेहरों में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और महागठबंधन के सीएम उम्मीदवार तेजस्वी यादव का नाम शामिल है.

तेजस्वी राघोपुर से चुनाव लड़ रहे हैं और उनके सामने बीजेपी के सतीश कुमार सिंह हैं. तेजस्वी यादव इस सीट से दो बार विधायक रह चुके हैं.

हालांकि साल 2010 के चुनावों में इस सीट से सतीश कुमार ने जेडीयू के टिकट पर बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को हरा दिया था.

माना जा रहा है कि राघोपुर सीट का मुक़ाबला दिलचस्प हो सकता है.

2. तेज प्रताप यादव

तेज प्रताप

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, आरजेडी से अलग होने के बाद तेज प्रताप यादव पहली बार चुनाव मैदान में हैं

आरजेडी से बाहर किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने अपनी नई पार्टी बना ली है. उनकी पार्टी का नाम 'जनशक्ति जनता दल' है.

आरजेडी के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप महुआ सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

उनके सामने मुकेश रौशन आरजेडी के उम्मीदवार हैं, जो पिछली बार इस सीट से जीते थे.

3. सम्राट चौधरी

सम्राट चौधरी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, सम्राट चौधरी के लिए यह चुनाव काफ़ी अहम है (फ़ाइल फ़ोटो)

नीतीश कुमार की सरकार में बीजेपी के कोटे से उपमुख्यमंत्री बनाए गए सम्राट चौधरी तारापुर से पार्टी के उम्मीदवार हैं. वो इस सीट से पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं.

माना जाता है कि अगर सम्राट चौधरी चुनाव जीतने में कामयाब रहे तो पार्टी में उनकी हैसियत बढ़ सकती है.

इस सीट से आरजेडी के अरुण कुमार से उनका सीधा मुक़ाबला हो सकता है. साल 2021 में हुए उपचुनाव में अरुण कुमार 4 हज़ार से भी कम वोटों से जेडीयू के राजीव कुमार सिंह से हार गए थे.

4. विजय कुमार सिन्हा

विजय कुमार सिन्हा

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, विजय कुमार सिन्हा चौथी बार लखीसराय सीट से चुनाव मैदान में हैं (फ़ाइल फ़ोटो)

नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री रहे एक अन्य नेता विजय कुमार सिन्हा लखीसराय सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. वो लगातार चौथी बार इस सीट से चुनावी मैदान में हैं.

विजय कुमार सिन्हा कभी नीतीश के आलोचकों में गिने जाते थे. वो राज्य में बीजेपी के बड़े चेहरों में शामिल हैं.

5. खेसारी लाल यादव

खेसारी लाल

इमेज स्रोत, SHAHNAWAZ AHMED/BBC

इमेज कैप्शन, खेसारी लाल यादव आरजेडी के उम्मीदवार हैं

भोजपुरी गायक और अभिनेता शत्रुघ्न यादव उर्फ़ खेसारी लाल यादव छपरा विधानसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के उम्मीदवार हैं. इस सीट पर भी पहले चरण में वोटिंग हो रही है.

यह शहरी सीट है और परंपरागत रूप से इसे आरजेडी के मजबूत गढ़ के तौर पर नहीं देखा जाता है,

हालाँकि आरजेडी ने खेसारी लाल यादव को टिकट देकर चुनावी समीकरण में सेंध लगाने की कोशिश की है.

खेसारी लाल का मुक़ाबला बीजेपी उम्मीदवार छोटी कुमारी से माना जा रहा है. छोटी कुमारी के समर्थन में भोजपुरी फ़िल्मों के दो चेहरे पवन सिंह और दिनेश लाल यादव (निरहुआ) ने प्रचार किया था.

6. मैथिली ठाकुर

मैथिली ठाकुर

इमेज स्रोत, @maithilithakur

इमेज कैप्शन, मैथिली ठाकुर हाल ही में बीजेपी में शामिल हुई हैं

चुनावों से पहले बीजेपी में शामिल होने वाली मैथिली ठाकुर को पार्टी ने दरभंगा की अलीनगर सीट से चुनाव मैदान में उतारा है. इस सीट से आरजेडी ने विनोद मिश्र को टिकट दिया है.

विनोद मिश्र पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट पर महज़ क़रीब तीन हज़ार वोटों से मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी ( वीआईपी) के उम्मीदवार से हार गए थे.

पहले चरण में होने वाली वोटिंग में शामिल यह सीट भी काफ़ी दिलचस्प होगी.

7. बाहुबली बनाम बाहुबली

अनंत सिंह

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दुलारचंद की हत्या के आरोप में अनंत सिंह को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है (फ़ाइल फ़ोटो)

बीते दिनों हुई एक घटना की वजह से बिहार की मोकामा सीट काफ़ी चर्चा में आ गई है. इस सीट पर बाहुबली माने जाने वाले दो लोग आमने-सामने हैं.

यहां एक तरफ सूरजभान सिंह हैं, जिनकी पत्नी वीणा देवी आरजेडी के टिकट पर चुनाव मैदान में हैं तो वहीं दूसरी तरफ जेडीयू के अनंत सिंह हैं.

पटना पुलिस ने अनंत सिंह को चुनावों के ठीक पहले हुई दुलारचंद की हत्या के आरोप में बीते शनिवार देर रात को गिरफ़्तार कर लिया है. इस हत्या के बाद यह सीट ज़्यादा चर्चा में है.

8. प्रीति किन्नर

प्रीति
इमेज कैप्शन, प्रीति जन सुराज पार्टी की उम्मीदवार हैं

पहले चरण के मतदान में बिहार की एक और सीट जो काफ़ी चर्चा में है वो है गोपालगंज ज़िले की भोरे विधानसभा सीट.

यह सीट ट्रांसजेंडर प्रीति किन्नर की वजह से चर्चा में है.

प्रीति को प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जेएसपी) ने चुनाव मैदान में उतारा है.

बताया जाता है कि बिहार में पहली बार किसी चर्चित पार्टी ने ट्रांसजेंडर को टिकट दिया है.

9. ओसामा शहाब

ओसामा शहाब

इमेज स्रोत, BBC/Shahnawaz Ahmad

इमेज कैप्शन, शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब भी इस बार चुनाव मैदान में हैं

सिवान के पूर्व सांसद और बाहुबली माने जाने वाले नेता शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के सियासी भविष्य का फ़ैसला पहले चरण की वोटिंग में होने वाला है.

ओसामा सिवान की रघुनाथपुर विधानसभा सीट से आरजेडी के उम्मीदवार हैं.

उनके पिता शहाबुद्दीन की किसी ज़माने में सिवान में काफ़ी राजनीतिक पैठ थी, हालांकि शहाबुद्दीन ख़ुद कभी रघुनाथपुर से चुनाव नहीं लड़े थे.

10. शिवानी शुक्ला

शिवानी शुक्ला

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी ने लंदन से पढ़ाई की है

बिहार के ही एक अन्य बाहुबली माने जाने वाले मुन्ना शुक्ला की बेटी शिवानी शुक्ला वैशाली ज़िले की लालगंज सीट से चुनाव लड़ रही हैं.

शिवानी को राष्ट्रीय जनता दल ने अपना उम्मीदवार बनाया है. पिछली बार यहां से बीजेपी के संजय कुमार सिंह जीते थे. उन्हें इस सीट पर वोटों के बंटवारे का काफ़ी फ़ायदा मिला था.

चुनाव आयोग को सौंपे हलफ़नामे के मुताबिक़ शिवानी ने लंदन की लीड्स यूनिवर्सिटी से वकालत की पढ़ाई की है. लंदन से लौटकर राजनीति के मैदान में उनके उतरने की चर्चा भी काफ़ी हो रही है.

विजय कुमार चौधरी

इमेज स्रोत, @VijayKChy

इमेज कैप्शन, विजय कुमार चौधरी कई मौक़ों पर नीतीश कुमार को संकट से बाहर निकालते नज़र आए हैं

इनके अलावा बिहार में पहले चरण में जो उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं उनमें नीतीश सरकार में मंत्री रहे विजय कुमार चौधरी भी शामिल हैं.

विजय चौधरी समस्तीपुर के सरायरंजन से जेडीयू के उम्मीदवार हैं, उन्हें नीतीश का 'संकटमोचक' भी कहा जाता है.

कहा जाता है कि विजय चौधरी कई मौक़ों पर नीतीश को परेशानियों से बाहर निकालते रहे हैं.

इसके साथ ही पहले चरण में बीजेपी उम्मीदवार और स्वास्थ्य मंत्री रहे मंगल पांडे सिवान से चुनाव मैदान में हैं, उनके सामने बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष और आरजेडी उम्मीदवार अवध बिहारी चौधरी हैं.

बिहार में दोनों चरणों की वोटिंग में 7 करोड़ 43 लाख से अधिक मतदाताओं के लिए 90 हजार 712 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

राज्य में दूसरे चरण के मतदान में, 20 जिलों की 122 विधानसभा सीटों पर 11 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. राज्य में वोटों की गिनती 14 नवंबर को होगी.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां कर सकते हैं. आप हमें एक्स, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)