उद्योगपति श्याम सुंदर भरतिया के ख़िलाफ़ बलात्कार का मामला दर्ज, भरतिया ने आरोपों को झूठा बताया

उद्योगपति श्याम सुंदर भरतिया के ख़िलाफ़ महाराष्ट्र के ठाणे में बलात्कार की धारा के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई है.

एक फ़िल्म अभिनेत्री ने बीते साल नवंबर महीने में ठाणे पुलिस में उद्योगपति के ख़िलाफ़ शिकायत की थी लेकिन जब पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया तो उन्होंने हाई कोर्ट में अर्ज़ी दी कि यह मामला दर्ज किया जाए.

बॉम्बे हाई कोर्ट में जस्टिस रेवती डेरे और जस्टिस डॉक्टर नीला गोखले की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की और निपटारा करते हुए निर्देश दिए कि शिकायतकर्ता का बयान दर्ज करते हुए पुलिस एफ़आईआर दर्ज करे.

आरोपों की जांच होना बाक़ी है और सक्षम न्यायालय में इस पर आगे की कार्यवाही होगी.

एफ़आईआर मुंबई के क़रीब ठाणे में कपूरबावड़ी पुलिस थाने में 22 फ़रवरी को दर्ज हुई है. इस एफ़आईआर में जुबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड कंपनी के चेयरमैन श्याम सुंदर भरतिया के अलावा तीन अन्य लोगों को नामज़द किया गया है.

उद्योगपति श्याम सुंदर भरतिया की ओर से आरोपों को निराधार और झूठा बताते हुए उनका खंडन किया गया है.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

एफ़आईआर में क्या कहा गया है?

एफ़आईआर में बलात्कार, धमकाने और जातिसूचक गालियां देने के आरोप लगाए गए हैं, एफ़आईआर में दलित उत्पीड़न क़ानून की धाराएँ भी लगाई गई हैं.

एफ़आईआर के मुताबिक़, अभिनेत्री ने अन्य अभियुक्त पूजा कमलजीत सिंह से संपर्क किया था, शिकायतकर्ता का दावा है कि पूजा ने उनसे वादा किया था कि वे उन्हें ऐसे प्रभावशाली लोगों से मिलवाएँगी जो उन्हें फ़िल्म इंडस्ट्री में मौक़ा दिलवा सकते हैं.

अभिनेत्री ने अपनी शिकायत में कहा है कि तीन मई 2023 को मुंबई में सांताक्रूज़ के एक फ़ाइव स्टार होटल में उनकी भरतिया से मुलाक़ात हुई. उनका दावा है कि भरतिया ने उन्हें सिंगापुर बुलाया था.

एफ़आईआर के मुताबिक़, 19 मई 2023 को पूजा सिंह के साथ शिकायतकर्ता सिंगापुर गई थीं. ये आरोप हैं कि भरतिया महिला को एक घर में ले गए, जहाँ उन्होंने शराब पी, महिला को भी शराब पीने के लिए 'मजबूर' किया गया और फिर उनका 'शोषण किया गया.' इस दौरान पूजा ने इस घटना को कथित तौर पर अपने मोबाइल फ़ोन में रिकॉर्ड किया.

महिला का दावा है कि घटना के बारे में किसी को बताने पर उस वीडियो को सार्वजनिक करने की 'धमकी दी गई.'

भरतिया ने क्या कहा?

जुबिलेंट फूडवर्क्स भारतीय फ़ूड सर्विस देने वाली कंपनी है, जिसका मुख्यालय दिल्ली के नज़दीक नोएडा में है.

कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक़, उसके पास भारत और पड़ोसी देशों में अंतरराष्ट्रीय फ़ूड कंपनियों की मास्टर फ्रैंचाइज़ी है. इनमें 'डोमिनोज़ पिज्जा', 'पॉपआइज़' और 'डंकिन डोनट्स' जैसे ब्रांड शामिल हैं.

जुबिलेंट फूडवर्क्स ने 25 फ़रवरी को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को भरतिया पर लगे आरोपों के बारे में एक बयान भेजा.

इसमें कंपनी ने कहा है कि उसे श्याम भरतिया का निजी तौर पर जारी किया गया बयान मिला है जिसमें सभी आरोपों को निराधार, झूठा और अपमानजनक बताते हुए खंडन किया गया है. भरतिया का कहना है कि यह सभी आरोप ग़लत इरादों से लगाए गए हैं.

बयान में आगे कहा गया है कि भरतिया जांच एजेंसी के साथ सहयोग करेंगे और जांच जारी होने की वजह से इस मामले में और कुछ नहीं कहा जा सकता.

जुबिलेंट फूडवर्क्स देशभर में 400 से ज़्यादा शहरों में काम करती है और 30 हज़ार से ज़्यादा कर्मचारी हैं.

कंपनी का दावा है कि इस संबंध में प्रकाशित समाचार रिपोर्टों का कंपनी या उसके संचालन पर कोई असर नहीं है.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)