प्रचंड ने नेपाली संसद में भारत से जुड़े अपने बयान पर मानी ग़लती
फणींद्र दाहाल
बीबीसी न्यूज़ नेपाली

इमेज स्रोत, RSS
नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दाहाल प्रचंड ने भारतीय कारोबारी प्रीतम सिंह से जुड़े अपने विवादित बयान पर बीते सोमवार नेपाल की संसद में भूल स्वीकार की है.
दाहाल ने पिछले सोमवार को एक किताब के विमोचन पर एक ऐसा बयान दिया था, जिसने नेपाल की राजनीति में विवाद खड़ा कर दिया था.
पिछले एक हफ़्ते से विपक्षी दलों की ओर से उनके इस्तीफ़े की मांग उठ रही थी.
लेकिन नेपाल की संसद में उनकी ओर से अपनी भूल स्वीकार करने के बाद ये गतिरोध ख़त्म होता दिख रहा है.
नेपाली संसद में क्या बोले प्रचंड

इमेज स्रोत, COMRADE PRACHANDA/FACEBOOK
प्रचंड ने नेपाल की संसद को संबोधित करते हुए कहा है कि उनकी ओर से दिया गया हालिया बयान नेपाल के प्रधानमंत्री पद पर बैठे व्यक्ति के आचरण के अनुरूप नहीं था.
उन्होंने ये भी कहा है कि वह भविष्य में इस तरह के बयान को लेकर सचेत रहेंगे.
हालांकि, अपने इस्तीफ़े की मांग को लेकर उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि विपक्षी दलों की ये मांग तर्कसंगत नहीं है.
उन्होंने कहा है कि 'कहा जा रहा है कि जब तक इस्तीफ़ा नहीं देंगे तब तक सदन नहीं चलने दिया जाएगा. नैतिक प्रश्न उठाया जा सकता है, इस्तीफ़े तक की बात की जा सकती है. लेकिन क्या मुझे यह बताने का मौक़ा नहीं मिलना चाहिए कि चूक कैसे हुई?'
विपक्षी दलों का क्या है रुख़?

इमेज स्रोत, Getty Images
प्रचंड के बयान का विरोध करते हुए सीपीएन-यूएमएल समेत अन्य विपक्षी दलों ने कहा था कि प्रधानमंत्री की ओर से ये बयान दिया जाना नेपाल की संप्रभुता को नुक़सान पहुंचाने जैसा है. इस वजह से उन्हें इस्तीफ़ा दे देना चाहिए.
इसके साथ ही विपक्षी दलों ने यहां तक कहा कि अपनी सरकार चलाने के लिए विदेशी समर्थन लेना एक अधीनता भरा रुख़ है.
इसके बाद प्रधानमंत्री की ओर से ये टिप्पणी आई है.
लेकिन इस टिप्पणी से पहले नेपाली कांग्रेस, सीपीएन-यूएमएल और माओवादी सेंटर में सहमति बन गई है. इसके बाद नेपाली संसद में पिछले हफ़्ते से जारी गतिरोध ख़त्म होने का रास्ता खुला है.
किस बयान पर मचा बवाल

इमेज स्रोत, Getty Images
नेपाली प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल ने सिख व्यवसायी प्रीतम सिंह के जीवन पर लिखी गयी किताब रोड्स टू द वैली के दौरान उन्हें याद करते हुए ये विवादित बयान दिया था.
इस बयान में उन्होंने प्रीतम सिंह की ओर से उन्हें प्रधानमंत्री बनाने के प्रयासों का ज़िक्र किया था.
प्रचंड ने कहा था कि “उन्होंने (प्रीतम सिंह) एक बार मुझे प्रधानमंत्री बनाने के लिए बहुत मेहनत की थी. वह कई बार दिल्ली गए और काठमांडू में कई पार्टियों के नेताओं से चर्चा की.”
प्रचंड ने कहा है कि वह पारिवारिक मित्र प्रीतम सिंह से जुड़े यादों की वजह से भावुक हो गए थे.
प्रीतम सिंह ने उस वक़्त उनकी मदद की थी जब उनकी बेटी ज्ञानू दाहाल का दिल्ली में कैंसर के लास्ट स्टेज़ में इलाज चल रहा था.
उन्होंने कहा है कि नेपाली संसद संप्रभु है और उन्हें अपने ख़िलाफ़ उठे सवालों का जवाब संसद में देने की अनुमति मिलनी चाहिए.
प्रीतम सिंह नेपाल में एक अहम सिख हस्ती हैं. वह पचास के दशक में काठमांडु आए थे. तत्कालीन नेपाली राजा महेंद्र ने साठ के दशक में उनसे व्यापारिक गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था. वह एक लंबे समय तक नेपाल के ट्रांसपोर्ट बिज़नेस में सक्रिय रहे थे.
विवादों से रहा है पुराना नाता

इमेज स्रोत, COMRADE PRACHANDA/FACEBOOK
वैसे ये पहला मौक़ा नहीं था जब प्रचंड अपने बयान के चलते विवादों में थे.
पिछले ही महीने अपनी भारत यात्रा के दौरान प्रचंड ने भारत-नेपाल सीमा विवाद के समाधान के बारे में जो कहा उसकी काफ़ी आलोचना हुई थी.
उन्होंने तब कहा था कि सीमा विवाद को 'बांग्लादेश मॉडल' के माध्यम से हल किया जा सकता है, तब विपक्षी दलों ने सदन पर इस पर सवाल उठाए थे.
अपने बयानों के चलते कई बार विवादों में रहने वाले प्रचंड के ख़िलाफ़ पिछले मार्च में सुप्रीम कोर्ट में उनके सार्वजनिक भाषण को सबूत के तौर पर पेश करते हुए एक मामला दर्ज किया गया था.
2020 में दिए गए उनके बयान के आधार पर प्रचंड की गिरफ्तारी की मांग की गई थी.
2020 में काठमांडू में आयोजित माघी उत्सव में प्रचंड ने कहा था, "आंकड़े कहते हैं कि मैंने 17,000 लोगों की हत्या की है. यह सच नहीं है. सच यह है कि सामंती राजशाही ने 12, 000 लोगों की हत्या की थी, लेकिन आप मुझे 5,000 लोगों की हत्या की ज़िम्मेदारी देंगे तो मैं लूंगा. सशस्त्र संघर्ष की अच्छाई के साथ बुराई की ज़िम्मेदारी भी लूंगा." प्रचंड के ख़िलाफ़ यह मामला फ़िलहाल लंबित है.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)















