राजस्थान: भट्टी में नाबालिग लड़की का शव मिलने का अंदेशा, परिवार ने गैंगरेप का लगाया आरोप

राजस्थान का भीलवाड़ा

इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

    • Author, मोहर सिंह मीणा
    • पदनाम, जयपुर से, बीबीसी हिंदी के लिए

राजस्थान में भीलवाड़ा ज़िले के कोटड़ी थाना इलाक़े में एक कोयला भट्टी से शव के अवशेष बरामद हुए हैं.

शव को एक स्थानीय नाबालिग़ लड़की का बताया जा रहा है, जो दो अगस्त को अपने घर से बकरियां चराने गई थी.

कोटड़ी थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने बीबीसी से फ़ोन पर कहा, "शव पूरी तरह जल गया है, कुछ हड्डियां बची हैं जिन्हें डीएनए टेस्ट के लिए भेजा जा रहा है."

भट्टी से निकाले गए अवशेष की सामने आ रहीं तस्वीरें विचलित करने वाली हैं.

हलांकि भट्टी से बरामद हड्डियां नाबालिग़ लड़की की ही हैं या नहीं, इसकी पुष्टि कैसे की जा रही है? बीबीसी के इस सवाल पर घटना स्थल पर मौजूद अजमेर रेंज आईजी लता मनोज कुमार ने बताया, "अभी मौक़े पर जो साक्ष्य मिल रहे हैं, उनका परीक्षण किया जा रहा है उसके बाद ही कुछ कह पाएंगे."

राजस्थान का भीलवाड़ा

इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

परिवार का आरोप- गैंगरेप के बाद हत्या की गई

लापता लड़की के परिवार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी का पहले गैंगरेप किया गया फिर उसे कोयला भट्टी में जलाकर मार डाला गया.

कोटड़ी थाना पुलिस ने भट्टी पर काम करने वाले कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है.

लापता लड़की के पिता ने कहा, "मेरी बेटी बुधवार सुबह दस बजे बकरियां चराने गई थी. फिर लौट कर नहीं आई. ख़ूब तलाश किया तो रात में कोयला भट्टी के पास बेटी की चप्पल मिली."

थाना प्रभारी खींवराज गुर्जर ने कहा "जब लकड़ी से आग को कुरेदा तो उसमें से लड़की का कड़ा मिला. जिसकी सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों समेत पुलिस वहां पहुंची."

लड़की के पिता ने कहा, "भट्टी से बेटी की हड्डियां, अंगूठी और कड़ा मिला है. मेरी बेटी को कालबेलियों ने मार डाला. इनको फांसी होनी चाहिए."

राजस्थान का भीलवाड़ा

इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

लड़की के पिता ने रोते हुए कहते हैं, "मेरी सबसे छोटी बेटी को मार डाला, इनको फांसी होनी चाहिए."

भीलवाड़ा कलेक्टर आशीष मोदी ने घटना के संबंध में बीबीसी से कहा, "परिजनों की एक ही मांग थी कि घटना के ज़िम्मेदार लोगों को पकड़ा जाए."

"अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया गया है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग थी और मुख्यमंत्री ने जो व्यवस्था की हुई है उसके अनुसार पीड़ित परिवार को सहायता राशि उपलब्ध करवाई जाएगी."

उन्होंने आगे कहा, "इस मामले में जल्द ही इन्वेस्टिगेशन कर फास्ट ट्रैक कोर्ट ले जाएंगे."

राजस्थान का भीलवाड़ा

इमेज स्रोत, MOHAR SINGH MEENA

राजनीति गरमाई

राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर विपक्षी भारतीय जनता पार्टी क़ानून व्यवस्था को लेकर सवाल उठाती रही है.

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बयान जारी कर कहा है, "फिर भीलवाड़ा से एक दिल दहला देने वाली ख़बर. जहां एक बच्ची के साथ गैंगरेप कर उसे भट्टी में फेंककर ज़िंदा जला दिया गया. गहलोत जी, आप आंकड़ों की आड़ में कब तक ऐसी घटनाओं को छिपाते रहेंगे."

बीजेपी से तीन बार मंत्री रहे कालू राम गुर्जर भी ग्रामीणों के साथ मौक़े पर मौजूद हैं. जबकि, बीजेपी कार्यकर्ताओं को मौक़े पर पहुंचने के लिए नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने ट्वीट किया है.

हालांकि, इस मामले में अभी तक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत या कांग्रेस नेता की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.

छोड़िए X पोस्ट
X सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में X से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले X cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.

पोस्ट X समाप्त

मौक़े पर क्या स्थिति है

नरसिंगपुरा के जंगलों में बीती देर रात घटना की जानकारी मिलने के बाद से ही ग्रामीण जुटे हुए हैं.

अपनी मांगों को लेकर ग्रामीण और स्थानीय नेता वहीं बैठ गए हैं.

मौक़े पर ज़िला प्रशासन और पुलिस के कई बड़े अधिकारी भी पहुंच गए हैं.

मामला सामने के बाद पुलिस ने भट्टी के पास झोपड़ी बना कर रहे कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. मौक़े पर तलाशी करके सबूत जुटाए जा रहे हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)