जापान में बड़ा भूकंप, सुनामी का ख़तरा मंडराया

जापान में 7.6 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी की शुरुआती लहरें उठनी शुरू हो गई हैं.

जापान से मिल रही रिपोर्टों के मुताबिक़ देश के मध्य क्षेत्र में सुनामी की कुछ मीटर ऊंची लहरें उठने लगी हैं. ये लहरें इस इलाके के तटीय क्षेत्रों में पहुंचने लगी हैं.

जापान के नेशनल ब्रॉडकास्टर एनएचके के मुताबिक़ इशाकावा प्रांत के वाजिमा शहर में 1.2 मीटर की ऊंची समुद्री लहरें देखने को मिली. तोयोमा प्रांत के शहर तोयोमा में भी सुनामी की वजह से समुद्र में लहरें उठती दिखीं.

इससे पहले एनएचके ने मध्य जापान में इशाकावा प्रांत के तटीय नोतो इलाके में नागरिकों को तुरंत घर छोड़कर ऊंची जगहों पर जाने को कहा था.

अधिकारियों ने कहा है कि सुनामी की वजह से नोतो में पांच मीटर तक समुद्री लहरें उठ सकती हैं.

नोतो के पड़ोसी प्रांत निगाता और तोयोमा में भी सुनामी आने की चेतावनी जारी की गई थी. यहां समुद्र में तीन मीटर तक ऊंची लहरें उठने की आशंका जताई गई थी.

भूकंप से कई मकान ढहे

स्थानीय मीडिया के मुताबिक़ इशाकावा प्रांत के सुज़ू शहर में भूकंप से कई मकान और बिजली के खंभे गिर गए हैं.

कुछ मीडिया रिपोर्टों में बताया गया है कि करीब 1.2 मीटर यानी चार फीट तक ऊंची लहरें वाजिमा पोर्ट से टकराई हैं.

इशिकावा प्रांत में 32 हज़ार 500 घरों की बिजली कट गई है. स्थानीय प्रशासन के हवाले से क्योदो समाचार एजेंसी ने ये जानकारी दी है.

जापान की सबसे बड़ी न्यूक्लियर पावर ऑपरेटर कनसाई इलेक्ट्रिक ने कहा है कि भूकंप प्रभावित इलाके के न्यूक्लियर संयंत्रों में चीजें सामान्य हैं.

एनएचके के फुटेज में इशाकावा प्रांत के तटीय इलाके बुरी तरह हिलते नजर आ रहे हैं. भूकंप के तुरंत बाद टोक्यो से इशाकावा प्रांत के बीच बुलेट ट्रेन का संचालन रोक दिया गया है.

जापान में 2011 में अब तक का सबसे भयावह भूकंप आया था. भूकंप की तीव्रता नौ थी. इसमें 18 हजार लोगों की मौत हो गई थी. कई शहर तो नक्शे से मिट गए थे.

इस भूकंप की वजह से फुकुशिमा न्यूक्लियर पावर प्लांट में रिसाव शुरू हो गया था. इसका असर आज भी महसूस किया जाता है.

कई और प्रांतों में भूकंप की चेतावनी

जापान ने इन प्रांतों के अलावा पूरे देश में कई और प्रांतों में भी भूकंप की चेतावनी दी है.

इशाकावा, निगाता, नगानो और तोयामा में भी भूकंप आने की चेतावनी दी गई है.

पिछले तीन साल के दौरान मध्य जापान में 3.6 से लेकर 7.6 तक की तीव्रता के कई भूकंप आ चुके हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)