दिल्ली: लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास कार धमाके में 8 लोगों की मौत, अब तक क्या पता है

कार धमाका

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक हुए कार धमाके में कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है
सारांश
  • दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक सोमवार शाम को एक कार में धमाका हुआ.
  • इस घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत की पुष्टि दिल्ली पुलिस ने की है.
  • गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना को लेकर बयान जारी किया है. साथ ही घटनास्थल और अस्पताल का दौरा किया है.
  • दिल्ली के पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने बताया यह घटना सोमवार शाम 6.52 बजे की है जब रेड लाइट पर एक गाड़ी रुकी हुई थी.
  • इस घटना की वजह से आसपास खड़े वाहन भी इसकी चपेट में आए थे.

दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक सोमवार शाम को एक कार धमाका हुआ जिसमें कम से कम आठ लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता संजय त्यागी ने पुष्टि की है कि इस घटना में आठ लोगों की मौत हुई है

वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी कर इस घटना के बारे में बताया है. साथ ही उन्होंने घटनास्थल का दौरा किया है और अस्पताल में घायलों का हाल जाना है.

बीबीसी न्यूज़ हिन्दी को दिल्ली अग्निशमन सेवा ने पुष्टि की थी कि उसको शाम 6 बजकर 55 मिनट पर लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के नज़दीक एक कार में धमाके की कॉल आई थी.

वहीं फ़ोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के अधिकारी मोहम्मद वाहिद ने पत्रकारों से कहा, "घटनास्थल से इकट्ठा सैंपल लैब भेजे जा रहे हैं. उसके बाद ही हमें और जानकारी मिलेगी. सैंपल परीक्षण के बाद ही हम किसी नतीजे पर पहुंच पाएंगे."

नक्शा

इमेज स्रोत, Getty

छोड़िए YouTube पोस्ट
Google YouTube सामग्री की इजाज़त?

इस लेख में Google YouTube से मिली सामग्री शामिल है. कुछ भी लोड होने से पहले हम आपकी इजाज़त मांगते हैं क्योंकि उनमें कुकीज़ और दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल किया गया हो सकता है. आप स्वीकार करने से पहले Google YouTube cookie policy और को पढ़ना चाहेंगे. इस सामग्री को देखने के लिए 'अनुमति देंऔर जारी रखें' को चुनें.

चेतावनी: बीबीसी दूसरी वेबसाइट्स की सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. YouTube सामग्री में विज्ञापन हो सकते हैं.

पोस्ट YouTube समाप्त

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने इस घटना में मारे गए लोगों और घायलों के प्रति दुख जताया है.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा कि वो गृह मंत्री अमित शाह और अधिकारियों के साथ हालात की समीक्षा कर रहे हैं.

उन्होंने लिखा, "दिल्ली ब्लास्ट में मारे गए लोगों के परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट करता हूं. कामना करता हूं कि घटना में घायल लोग शीघ्र स्वस्थ हो जाएं. अधिकारी घटना से प्रभावित लोगों की सहायता कर रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह और दूसरे अधिकारियों के साथ घटना पर नज़र बनाए हुए हूं."

वहीं राहुल गांधी ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट किया कि दिल्ली के लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार विस्फोट की ख़बर बेहद दर्दनाक और चिंताजनक है.

गृह मंत्री अमित शाह का बयान

गृह मंत्री अमित शाह ने जारी किया बयान

लाल क़िला दिल्ली ब्लास्ट

इमेज स्रोत, Getty Images

इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने बयान जारी किया है और इस घटना की जांच के बारे में बताया है.

उन्होंने बताया, "आज (सोमवार) शाम क़रीब सात बजे दिल्ली में लाल क़िले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफ़िक सिग्नल पर आई-20 ह्युंडई गाड़ी में एक ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट के कारण आसपास की कुछ गाड़ियां और मार्ग पर जा रहे कुछ लोगों के घायल होने का समाचार है. प्राथमिक सूचना जो मिली है, उसमें कुछ लोग हताहत भी हुए हैं."

"ब्लास्ट की सूचना आते ही 10 मिनट में दिल्ली क्राइम ब्रांच, दिल्ली स्पेशल ब्रांच की टीमें घटनास्थल पर पहुंचीं. एनएसजी और एनआईए की टीम एफ़एसएल के साथ गहन जांच शुरू कर रही हैं. आसपास के स्थान के सभी सीसीटीवी कैमरा और बाक़ी सब चीज़ों के जांच के आदेश दे दिए गए हैं."

"मेरी दिल्ली पुलिस कमिश्नर और स्पेशल ब्रांच के इंचार्ज से बात हुई है जो घटनास्थल पर मौजूद हैं. हम सभी संभावनाओं को देख रहे हैं और सभी संभावनाओं को ध्यान में रखकर इसकी गहन जांच की जाएगी. सभी जांच के बाद जो नतीजा आएगा उसको जनता के सामने रखेंगे."

सतीश गोलचा का बयान ग्राफ़िक्स में

दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने क्या बताया

दिल्ली पुलिस कमिश्नर सतीश गोलचा ने मीडिया को बताया है कि लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक रेड लाइट पर शाम 6.52 बजे एक स्लो मूविंग व्हीकल रुका था जिसमें धमाका हुआ है और उस समय गाड़ी में पैसेंजर भी थे.

उन्होंने कहा, "इस धमाके से आस-पास की गाड़ियों को भी क्षति हुई. जैसे ही इसकी सूचना मिली हम सारी एजेंसियां दिल्ली पुलिस, एफ़एसएल, एनआईए और एनएसजी की टीमें घटनास्थल पर आ चुकी हैं और हालात का जायज़ा ले रही हैं. इस धमाके की जांच की जा रही है और जल्दी ही इसका आंकलन करके इसके बारे में बताया जाएगा."

एलएनजेपी अस्पताल
इमेज कैप्शन, इस घटना में घायल हुए लोगों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है

उन्होंने कहा, "कुछ लोग घायल हुए हैं और कुछ की मौतें हुई हैं. सटीक आंकड़े जल्द बताए जाएंगे. गृह मंत्री जी को भी लगातार इसके बारे में सूचित किया जा रहा है. आगे जो भी हालात होंगे, उसके बारे में जल्द बताया जाएगा."

लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक हुए कार धमाके में कई लोगों के घायल होने की ख़बर है

इमेज स्रोत, SAJJAD HUSSAIN/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, लाल क़िला मेट्रो स्टेशन के नज़दीक हुए कार धमाके की चपेट में कई गाड़ियां आईं

दिल्ली अग्निशमन सेवा का कहना है कि धमाके की रिपोर्ट के बाद दमकल की सात गाड़ियों को लाल क़िला मेट्रो स्टेशन पर भेजा गया. तक़रीबन छह गाड़ियां इस धमाके की चपेट में आई हैं.

इसी के साथ ही आसपास खड़ी गाड़ियों को भी नुक़सान पहुंचा था.

'बिल्डिंग की खिड़की हिल गई'

स्थानीय निवासी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, राजधर पांडे नाम के स्थानीय निवासी ने बताया कि उन्होंने बेहद तेज़ धमाका सुना

एक स्थानीय निवासी राजधर पांडे नाम के शख़्स ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "हमने आग की लपटें देखीं...मैंने अपनी छत से देखा. इसके बाद मैं नीचे उतरकर आया कि ज़रा देखूं कहां क्या है. बहुत ज़ोर से आवाज़ आई थी. बिल्डिंग की खिड़की हिल गई. मेरा घर गुरुद्वारे के पास है."

वली उर रहमान नाम के एक स्थानीय दुकानदार ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, "जिस वक्त धमाका हुआ मैं दुकान पर बैठा था. अचानक ऐसा तेज़ धमाका हुआ जैसा मैंने आज तक नहीं सुना था, धमाका सुनने के बाद मैं तीन बार गिरा. इसके बाद आसपास के सभी लोग भागना शुरू हो गए."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)