यूलिया नवेलनाया: रूसी विपक्षी नेता एलेक्सी नवेलनी की 'सिद्धांतवादी और निडर' पत्नी

यूलिया और एलेक्सी

इमेज स्रोत, Alexei Navalny's Instagram Account / Handout/Anadolu Agency via Getty Images

    • Author, रॉबर्ट ग्रीनॉल
    • पदनाम, बीबीसी न्यूज़

एलेक्सी नवेलनी की पत्नी यूलिया नवेलनाया हमेशा लो-प्रोफ़ाइल रहती हैं. वे अक्सर कहती हैं कि उनकी भूमिका एक पत्नी और माँ की है.

लेकिन शुक्रवार को अपने पति की मौत के बाद उन्होंने न्याय के लिए एक भावुक अपील की है. वे रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के विरुद्ध खड़े विपक्ष की एक प्रमुख हस्ती बनती दिख रही हैं.

अपनी गैर-राजनीतिक पृष्ठभूमि के बावजूद नवेलनाया अपने पति की एक मजबूत समर्थक रहीं. वर्ष 2020 में नवेलनी को इलाज के लिए रूस बाहर ले जाने में उन्होंने एक अहम भूमिका निभाई थी.

तब नवेलनी नोविचोक नर्व एजेंट नामक ज़हर दिए जाने के बाद ज़िंदगी बचाने के लिए जूझ रहे थे.

नवेलनाया को रूसी विपक्ष की फ़र्स्ट लेडी भी कहा जाता है. एलेक्सी नवेलनी ने ख़ुद कहा था कि वो रूसी सत्ता के ख़िलाफ़ अपनी एक तरफ़ा जंग बिना यूलिया नवेलनाया के नहीं लड़ सकते.

इन दोनों की लव स्टोरी और पारिवारिक ज़िंदगी, उनके समर्थकों के लिए प्रेरणा का स्रोत रही है.

उनके दो बच्चे हैं.

तुर्की में पहली मुलाक़ात

यूलिया

इमेज स्रोत, DIMITAR DILKOFF/AFP via Getty Images

यूलिया नवेलनाया का जन्म 1976 में मॉस्को में हुआ था. वे रूस के एक सम्मानित विज्ञानिक बोरिस अंब्रोसिमोव की बेटी हैं.

अर्थशास्त्र की पढ़ाई के बाद उन्होंने बैंकिंग में करियर चुना लेकिन जब पति एलेक्सी नवेलनी राजनीति की सीढ़ियां चढ़ने लगे तो यूलिया ने अपने दो बच्चों की परवरिश को ही अपना जीवन बना लिया.

दोनों की मुलाक़ात 1998 में तुर्की में हुई थी. दोनों वहाँ छुट्टियां बनाने गए थे. उस समय दोनों को एलेक्सी के भविष्य के करियर के बारे में कोई अंदाज़ा नहीं था.

साल 2020 में रूसी साप्ताहिक पत्रिका सोबेसेदनिक को यूलिया ने बताया था, “मैंने किसी नामचीन वक़ील या विपक्षी नेता से विवाह नहीं किया था. मैंने तो एलेक्सी नाम के एक युवक से शादी की थी.”

ऐसा प्रतीत होता है कि यूलिया और एलेक्सी नवेलनी शुरू से ही एक जैसे राजनीतिक विचार रखते थे. दोनों ने 2000 के शुरूआती वर्षों में रूस की लिबरल पार्टी याबलोको की सदस्यता ली थी.

ज़हर देने की घटना और जर्मनी में इलाज

एलेक्सी और पुतिन

इमेज स्रोत, MLADEN ANTONOV,TIZIANA FABI/AFP via Getty Images

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

लेकिन साल 2020 में एलेक्सी को ज़हर दिए जाने तक यूलिया एक गुमनाम ज़िंदगी जी रही थीं. उसके बाद से उन्होंने सार्वजनिक रूप से सभाओं में शामिल होना और भाषण देना शुरू कर दिया.

जब एलेक्सी साइबेरिया में बीमार पड़े थे तो यूलिया ने राष्ट्रपति पुतिन को सीधे एक पत्र लिखा था जिसमें उन्हें इलाज के लिए जर्मनी ले जाने देने की गुहार लगाई थी.

रूसी डॉक्युमेंट्री मेकर यूरी डड को यूलिया ने बताया था, "हर पल मेरे दिमाग में एक ही बात आती थी कि बस एलेक्सी को यहाँ से निकालना है."

नवेलनी को इसके बाद एक जर्मन संस्था के सहयोग से रूस से बाहर जाने दिया गया था.

वहां कई महीनों तक चले उपचार के बाद यूलिया उनके साथ मॉस्को लौट आई थीं. लेकिन आते ही उन्हें एक बार फिर गिरफ़्तार कर लिया गया था.

उसके बाद उनका सारा जीवन जेल में ही कटा है.

रूस में अमेरिकी राजदूत रह चुके माइकल मैकफॉल यूलिया को निडर व्यक्ति मानते हैं.

वे कहते हैं कि अब यूलिया पर सार्वजनिक जीवन में आकर, और अधिक अहम रोल अदा करने का दवाब होगा.

अमेरिकी नेटवर्क एनबीसी ने बातचीत में मैकफॉल ने कहा, “नवेलनी को यूलिया से बेहतर जीवन साथी नहीं मिल सकता था. वे एलेक्सी की तरह दृढ़ विश्वासी, बहादुर और निडर हैं.”

यूलिया ने हाल ही में कहा था कि वे बेलारूस के निर्वासित नेता की पत्नी स्वेतलाना की तरह राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की इच्छुक नहीं हैं. स्वेतलाना तिखानोव्सकाया ने 2020 में अपने पति को जेल होने के बाद बेलारुस का राष्ट्रपति चुनाव लड़ा था.

ऐसा माना जाता है कि स्वेतलाना वो चुनाव जीत गई थीं लेकिन धांधली के बाद मौजूदा राष्ट्रपति अलेग्जेंडर लुकाशेंको को सत्ता मिल गई थी.

अपने पति की मौत के बाद यूलिया ने म्यूनिख़ से सोशल मीडिया पर अपने समर्थकों के लिए स्पीच दी है. इस भाषण से लगता है कि वो राजनीति में आने के बारे में अपने बयान बदल सकती हैं.

उन्होंने कहा, “हमें एक स्वतंत्र, शांतिपूर्ण और ख़ुशहाल रूस चाहिए. एक ख़ूबसूरत रूस जिसका ख़्वाब मेरे पति ने देखा था.”

"मैं आप लोगों के साथ मिलकर ऐसा ही देश बनाना चाहती हूँ. ऐसा देश जिसकी कल्पना एलेक्सी नवेलनी ने की थी.”

"यही एक तरीका है. जितनी कुर्बानियां दी गई हैं वो बेकार नहीं होनी चाहिएं.”

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)