You’re viewing a text-only version of this website that uses less data. View the main version of the website including all images and videos.
गोविंदा की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती कराया गया
- Author, रवि जैन, बीबीसी न्यूज़ हिन्दी के लिए
मशहूर फ़िल्म अभिनेता गोविंदा को अचानक तबीयत बिगड़ने पर मुंबई के क्रिटीकेयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
गोविंदा के सहयोगी और लीगल एडवाइज़र ललित बिंदल ने बीबीसी न्यूज़ हिन्दी से उनके अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की है.
ललित ने बताया कि मंगलवार शाम (11 नवंबर 2025) को लगभग साढ़े आठ बजे के आसपास गोविंदा अचानक अपने घर में बेहोश हो गए थे.
पहले डॉक्टर के कहने पर उन्हें दवाई दी गई थी, लेकिन बाद में उनकी तबीयत ज़्यादा ख़राब हुई तो उन्हें मंगलवार और बुधवार की दरमियानी रात (एक बजे) जुहू स्थित क्रिटीकेयर अस्पताल में दाखिल कराया गया.
ललित ने बताया कि डॉक्टरों का कहना है कि गोविंदा की हालत अभी स्थिर है.
ललित ही गोविंदा को अस्पताल ले गए थे.
उनके मुताबिक़, गोविंदा के इस वक़्त सारे ज़रूरी टेस्ट किए जा रहे हैं. उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.
उनके मुताबिक गोविंदा की तबीयत फिलहाल स्थिर है और टेस्ट के नतीजों के आधार पर डॉक्टर उनका इलाज करेंगे.
पिछले साल पैर में गोली लगने के बाद गोविंदा को इसी क्रिटीकेयर अस्पताल में दाखिल कराया गया था जो गोविंदा के जुहू स्थित घर से ज़्यादा दूर नहीं है.
'चिंता की बात नहीं'
क्रिटीकेयर अस्पताल के डॉक्टर दीपक नामजोशी ने गोविंदा के अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि की.
नामजोशी ने कहा कि गोविंदा की हालत अभी ठीक है और फिलहाल वो अपने कमरे में आराम कर रहे हैं.
डॉक्टर ने कहा कि गोविंदा के मेडिकल टेस्ट के रिजल्ट्स अभी आए नहीं है मगर फिलहाल उनकी सेहत को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है.
परसों देर रात गोविंदा ब्रीच कैंडी अस्पताल में गंभीर हालत में भर्ती धर्मेंद्र को देखने के लिए खुद कार ड्राइव कर अस्पताल गए थे.
गोविंदा के सचिव शशि सिन्हा ने बीबीसी न्यूज़ हिंदी को बताया कि कल दिन भर से घर में उन्हें अहसज महसूस हो रहा था और चक्कर जैसा महसूस हो रहा था.
उनके मुताबिक़, डॉक्टर की सलाह पर देर रात गोविंदा ने तमाम तरह के चेक-अप्स कराने के लिए अस्पताल में भर्ती होने का फ़ैसला किया.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.