ऋषि सुनक जब पत्नी अक्षता के साथ भारत दौरे पर आए- तस्वीरें

ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर में ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ. (वर्ष 2023)

ब्रिटेन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व में कंज़र्वेटिव पार्टी की करारी शिकस्त हुई है.

लेबर पार्टी को ज़बरदस्त बहुमत मिला है और किएर स्टार्मर देश के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक्स हैंडल

इमेज स्रोत, X

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में किएर स्टार्मर को बधाई दी है और ‘ब्रिटेन के अनुकरणीय नेतृत्व के लिए’ ऋषि सुनक का शुक्रिया अदा किया है.

आइए आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जब ऋषि सुनक भारत के दौरे पर अपनी पत्नी अक्षता के साथ आए थे.

ये मौका था जी-20 सम्मेलन का.

वर्ष 2023 में दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, वर्ष 2023 में दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के दौरान ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
ऋषि सुनक वर्ष 2022 में 42 वर्ष की उम्र में ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के और हिन्दू प्रधानमंत्री बने थे. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी ये तस्वीर पिछले साल नई दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के दौरान की है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऋषि सुनक वर्ष 2022 में 42 वर्ष की उम्र में ब्रिटेन के पहले एशियाई मूल के और हिन्दू प्रधानमंत्री बने थे. भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी ये तस्वीर पिछले साल नई दिल्ली में जी-20 सम्मेलन के दौरान की है.

भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने मतगणना के परिणाम सामने आने के बाद अपने समर्थकों से माफ़ी मांगते हुए नतीजों से सबक़ सीखने की बात कही है.

 ऋषि सुनक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री के तौर पर ऋषि सुनक सितंबर 2023 में जी-20 सम्मेलन में शामिल होने के लिए भारत आए थे. इस दौरान वे नई दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर भी गए थे.

ब्रिटेन में बीते कई दशकों में हुए चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी की ये सबसे शर्मनाक पराजय है.

मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी में दक्षिण एशियाई मामलों की जानकार डॉक्टर नीलम रैना के मुताबिक़, “कंज़र्वेटिव पार्टी की इतनी बड़ी हार के पीछे एक के बाद एक आए स्कैंडल रहे, जिनकी वजह से लोकतंत्र को चोट पहुंची. इनसे राजनीति पर हमारे विश्वास को चोट पहुंची.”

ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ. ये तस्वीर अक्षरधाम मंदिर की है.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ. ये तस्वीर अक्षरधाम मंदिर की है. तब ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल रही थीं.
ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षरा मूर्ति के साथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऋषि सुनक अपनी पत्नी अक्षरा मूर्ति के साथ
ऋषि सुनक

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, ऋषि सुनक अक्षरधाम मंदिर में.

लंदन स्थित थिंक टैंक चैटम हाउस में एशिया प्रशांत प्रोग्राम में दक्षिण एशियाई मामलों के रिसर्च फेलो डॉक्टर क्षितिज बाजपेयी का कहना है, “टोरी या कंज़र्वेटिव पार्टी की शर्मनाक चुनावी शिकस्त की एक बड़ी वजह ये भी थी कि वो पिछले 14 वर्ष से सरकार चला रहे थे और जनता उनसे ऊब चुकी थी.”

ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षरा मूर्ति के साथ

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पिछले साल अपनी भारत यात्रा के दौरान ऋषि सुनक और उनकी पत्नी अक्षरा मूर्ति, नई दिल्ली स्थित ब्रिटिश काउंसिल भी गए थे, जहां उन्होंने स्कूली बच्चों के साथ समय बिताया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)