ऋषि सुनक जब पत्नी अक्षता के साथ भारत दौरे पर आए- तस्वीरें

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के नेतृत्व में कंज़र्वेटिव पार्टी की करारी शिकस्त हुई है.
लेबर पार्टी को ज़बरदस्त बहुमत मिला है और किएर स्टार्मर देश के नए प्रधानमंत्री बन गए हैं.

इमेज स्रोत, X
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी पोस्ट में किएर स्टार्मर को बधाई दी है और ‘ब्रिटेन के अनुकरणीय नेतृत्व के लिए’ ऋषि सुनक का शुक्रिया अदा किया है.
आइए आपको कुछ तस्वीरें दिखाते हैं जब ऋषि सुनक भारत के दौरे पर अपनी पत्नी अक्षता के साथ आए थे.
ये मौका था जी-20 सम्मेलन का.

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images
भारतीय मूल के ऋषि सुनक ने मतगणना के परिणाम सामने आने के बाद अपने समर्थकों से माफ़ी मांगते हुए नतीजों से सबक़ सीखने की बात कही है.

इमेज स्रोत, Getty Images
ब्रिटेन में बीते कई दशकों में हुए चुनावों में कंज़र्वेटिव पार्टी की ये सबसे शर्मनाक पराजय है.
मिडिलसेक्स यूनिवर्सिटी में दक्षिण एशियाई मामलों की जानकार डॉक्टर नीलम रैना के मुताबिक़, “कंज़र्वेटिव पार्टी की इतनी बड़ी हार के पीछे एक के बाद एक आए स्कैंडल रहे, जिनकी वजह से लोकतंत्र को चोट पहुंची. इनसे राजनीति पर हमारे विश्वास को चोट पहुंची.”

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज स्रोत, Getty Images
लंदन स्थित थिंक टैंक चैटम हाउस में एशिया प्रशांत प्रोग्राम में दक्षिण एशियाई मामलों के रिसर्च फेलो डॉक्टर क्षितिज बाजपेयी का कहना है, “टोरी या कंज़र्वेटिव पार्टी की शर्मनाक चुनावी शिकस्त की एक बड़ी वजह ये भी थी कि वो पिछले 14 वर्ष से सरकार चला रहे थे और जनता उनसे ऊब चुकी थी.”

इमेज स्रोत, Getty Images
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)












