भारत-पाकिस्तान मैच: रोहित- कोहली के ख़िलाफ़ कैंडी में शाहीन अफ़रीदी कैसे हुए सफल

पाकिस्तान क्रिकेट टीम

इमेज स्रोत, Surjeet Yadav/Getty Images

    • Author, नितिन श्रीवास्तव
    • पदनाम, बीबीसी संवाददाता, श्रीलंका से

श्रीलंका के कैंडी (पल्लेकेले) क्रिकेट ग्राउंड की एक ख़ास बात है. ये तीन तरफ़ से पहाड़ियों से घिरा हुआ है तो जब-जब यहां मौसम में नमी रहती है या हवा तेज़ होती है तो बल्लेबाज़ों की मुसीबत बढ़ने लगती है.

हालांकि तेज़ धूप में इस मैदान पर बल्लेबाज़ों को मदद इसलिए मिलती है क्योंकि विकेट ड्राई बहुत जल्दी हो जाता है. लेकिन शनिवार को इसका उल्टा हुआ क्योंकि बारिश होती रही.

श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज़ लसिथ मलिंगा ने इस मैदान पर सबसे ज़्यादा विकट लिए हैं और पूर्व बल्लेबाज़ अरविंद डी सिल्वा के मुताबिक़, "कुमार संगकारा खुद कैंडी के हैं और इन मैदानों में तेज़ गेंदबाज़ों को खेलने की महारथ से ही 63 अंतरराष्ट्रीय शतक बना सके. ख़ास बात ये रही कि इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ़्रीका की तेज़ पिचों पर उनका रिकॉर्ड किसी भी महान बल्लेबाज़ से कम नहीं है."

अब सोचिए कैंडी जैसी पिच पर गेंदबाज़ों को हवा का सपोर्ट मिल रहा हो और गेंदबाज़ों के नाम शाहीन शाह आफ़रीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ़ हो तो किसी भी कप्तान के चेहरे पर मुस्कुराहट तो आती ही रहेगी.

शाहीन

इमेज स्रोत, Getty Images

कुछ यही देखने को मिला शनिवार को एशिया कप के मैच की पहली पारी में जब भारतीय टीम बल्लेबाज़ी करने उतरी.

हालांकि बार-बार होने वाली बारिश के चलते मैच का नतीजा नहीं निकला और भारतीय गेंदबाज़ों को अपने जलवे दिखाने का मौक़ा भी नहीं मिल सका.

लेकिन भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज़ों को पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने कई दफ़ा बुरी तरह से बीट किया जिसमें न सिर्फ़ गेंद विकेट के दोनों ओर स्विंग होते दिखी बल्कि रफ़्तार इतनी थी कि रोहित शर्मा और शुभमन गिल कई बार गेंद को स्निक करके आउट होने से बचते रहे.

भारत की टीम

इमेज स्रोत, Surjeet Yadav/Getty Images

रोहित-कोहली फ़ेल

शाहीन शाह आफ़रीदी को इस ग्राउंड पर इस कदर स्विंग और पेस मिल रही थी कि उन्होंने रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को बोल्ड किया.

पाकिस्तान टीम के साथ इस टूर्नामेंट को कवर कर रहे पीटीवी क्रिकेट कॉरेस्पॉंडेंट सनाउल्लाह खान के मुताबिक़, “शाहीन ने अपने घुटने की चोट का इलाज करवाने के बाद अपने रन-अप को थोड़ा छोटा किया है जैसे वसीम अक़रम ने अपने समय में किया था. इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में उसे ऐसा करने के अच्छे फ़ायदे भी हुए हैं. लेकिन नेपाल के साथ हुए पिछले मैच में उसे टीम फ़िज़ियो की ज़रूरत पड़ी थी गेंदबाज़ी के दौरान”.

कोहली

इमेज स्रोत, ani

कोहली जिस गेंद पर बोल्ड हुए वो ऑफ़ स्टम्प पर थी जिसे वे स्टीयर करना चाहते थे लेकिन रफ़्तार से चूक गए और बैट से डिफलेक्ट होकर गेंद सीधे स्टम्प पर आई.

प्रेस बॉक्स के ठीक बग़ल बैठे कमेंटेटर्स में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज़ और कप्तान रह चुके वसीम अक़रम और वकार यूनुस भी थे. ज़ाहिर है उनके चेहरों पर मुस्कान थी क्योंकि पाकिस्तानी गेंदबाज़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था.

पहले 10 ओवरों में भारत का स्कोर 3 विकेट के नुक़सान पर 48 रन था और अगर हार्दिक पंड्या और ईशान किशन ने पारी नहीं सम्भाली होती तो शायद 266 रन के कहीं पहले टीम सिमट गई होती.

ज़ाहिर है पंड्या और ईशान किशन ने पाकिस्तानी स्पिनर्स को टार्गेट किया और तेज़ गेंदबाज़ों पर ज़्यादा बड़े शॉट्स नहीं लगाए जिसकी वजह से एक अच्छा स्कोर बन सका.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)