क्या नया आईफ़ोन सिम कार्ड को ख़त्म कर देगा?

सिमकार्ड

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, अमेरिका में एप्पल 2022 से केवल ई-सिम वाले आईफ़ोन बेच रहा है
    • Author, ग्राहम फ्रेसर
    • पदनाम, टेक्नोलॉजी रिपोर्टर

स्मार्टफ़ोन बनाने के मामले में एप्पल सबसे आगे है, मोबाइल बनाने वाली अन्य कंपनियां अक्सर उसे फ़ॉलो करती हैं.

एप्पल ने इस सप्ताह बिना सिमकार्ड के आईफ़ोन लॉन्च किया है और इसके साथ ही अब सिमकार्ड के भविष्य को लेकर सवाल खड़ा हो गया है.

स्मार्टफ़ोन का इस्तेमाल करने वाले यूज़र्स इस प्लास्टिक कार्ड के आदी हैं, फ़ोन चलाने के लिए इस कार्ड को फ़ोन के अंदर सावधानी से डालना पड़ता है.

लेकिन आईफ़ोन एयर ख़रीदने वालों के लिए अब यह बीते दिनों की बात होगी.

यह फ़ोन केवल ई-सिम के साथ ही काम करेगा, जो यूज़र्स को छोटे सिम कार्ड ट्रे को खोले बिना नेटवर्क और प्लान बदलने की सुविधा देता है.

सीसीएस इनसाइट के विश्लेषक केस्टर मान ने बीबीसी न्यूज़ को बताया कि एप्पल की यह घोषणा "सिम कार्ड के अंत की शुरुआत है."

लेकिन ऐसा कब होगा जब हम सभी अपने छोटे-छोटे चिप लगे इन प्लास्टिक के टुकड़ों का प्रयोग बंद कर देंगे और इससे हमारे फ़ोन के उपयोग पर क्या प्रभाव पड़ेगा?

'फ़ोन से ग़ायब हो जाएगा सिम ट्रे'

सिम ट्रे

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, 2030 तक 301 करोड़ फ़ोन में ई सिम प्रयोग किए जाने का अनुमान है

सिम यानी सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल. यह चिप आपके फ़ोन का एक अहम हिस्सा है, जो आपको मोबाइल नेटवर्क कंपनी से कनेक्ट करने, कॉल और टेक्स्ट मैसेज करने और डेटा इस्तेमाल करने में मदद करता है.

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

हाल के वर्षों में ई-सिम एक विकल्प के रूप में उभरा है और नए फ़ोन में यूज़र्स के पास पारंपरिक सिम या ई-सिम दोनों उपयोग करने का विकल्प है.

एप्पल ने मंगलवार को अपने सबसे पतले नए आईफ़ोन एयर को बाज़ार में उतारा है और कहा है कि इस फ़ोन में केवल ई-सिम की सुविधा होगी.

यह पहली बार है जब दुनिया भर में केवल ई-सिम वाला आईफ़ोन उपलब्ध होगा. अमेरिका में ग्राहकों के पास 2022 से केवल ई-सिम वाले आईफ़ोन हैं.

हालांकि एप्पल ने पूरी तरह से सिम कार्ड का प्रयोग बंद नहीं किया है.

हालांकि यह सच है कि इस सप्ताह जिन दूसरे नए आईफ़ोन (17, 17 प्रो, 17 प्रो मैक्स) से पर्दा उठाया गया है. वे कई बाज़ारों में केवल ई-सिम सुविधा के साथ उपलब्ध होंगे लेकिन अधिकांश देशों में यह सिम कार्ड स्लॉट के साथ उपलब्ध रहेंगे.

सैमसंग और गूगल जैसे अन्य प्रमुख निर्माता ई-सिम को ​एक विकल्प के रूप में अपना रहे हैं और कई जगहों पर सिम कार्ड का ही इस्तेमाल कर रहे हैं.

हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि आने वाले समय में कोई संदेह नहीं है.

सीसीएस इनसाइट के पूर्वानुमान के अनुसार, 2024 में ई-सिम वाले 103 करोड़ स्मार्टफ़ोन इस्तेमाल हो रहे हैं और 2030 तक यह आंकड़ा 301 करोड़ तक पहुंचने की उम्मीद है.

पीपी फ़ोरसाइट के टेक्नोलॉजी विश्लेषक पाओलो पेस्कातोरे ने कहा, "समय के साथ, सिम ट्रे पूरी तरह से ग़ायब हो जाएगी."

ई-सिम के क्या फ़ायदे हैं?

एपल आईफोन एयर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, एप्पल आईफ़ोन एयर अब तक का सबसे पतला आईफ़ोन है

पेस्कातोरे ने बताया कि ई-सिम पर जाने से "कई लाभ" होंगे. सबसे पहला फ़ायदा फ़ोन में जगह की बचत होगी, इससे बड़ी बैटरी की सुविधा मिलेगी.

पर्यावरण के लिहाज़ से प्लास्टिक सिम कार्ड का प्रयोग बंद होना बेहतर होगा.

विदेश यात्रा के दौरान ई-सिम का उपयोग करने वाले लोगों के पास अधिक विकल्प होंगे और "बिल संबंधी परेशानी" नहीं होगी.

केस्टर मान ने कहा कि इससे ग्राहकों के व्यवहार में बदलाव आएगा और "लोगों का मोबाइल कंपनियों के साथ बातचीत करने का तरीक़ा धीरे-धीरे बदल जाएगा."

उदाहरण के लिए, यह हो सकता है कि ग्राहकों को अपनी कंपनियों के साथ सिम के लिए किसी बड़े स्टोर में जाने की आवश्यकता नहीं होगी.

यह उन लोगों के लिए बड़ा लाभ हो सकता है जो अपना समय बचाना चाहते हैं और दुकान पर नहीं जाना चाहते हैं.

लेकिन उन्होंने कहा कि सभी बदलावों की तरह लोग इसे भी सहज रूप से स्वीकार नहीं करेंगे.

मान ने कहा, "यह परिवर्तन विशेष रूप से बुज़ुर्ग या उन लोगों के लिए महत्वपूर्ण है जो तकनीक का उपयोग कम करते हैं. ई-सिम का उपयोग कैसे किया जाए, कंपनियों को यह समझाने के लिए कड़ी मेहनत करने की आवश्यकता है."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)