थ्रेड्स: ट्विटर के जवाब में ज़करबर्ग ने लॉन्च किया थ्रेड्स, जानिए इसमें क्या है अलग और ख़ास

क्रिस वैलेंस और जेम्स क्लेटोन

टेक्नोलॉजी रिपोर्टर

थ्रेड्स

इमेज स्रोत, META

मेटा का थ्रेड्स भारत में भी लॉन्च हो गया है. मेटा प्रमुख मार्क ज़करबर्ग ने कहा है कि उनकी कंपनी का ये नया ऐप थ्रेड्स का लक्ष्य ट्विटर को पीछे छोड़ना है.

जानकारों का मानना है कि जो लोग माइक्रो ब्लॉगिंग ट्विटर पर हुए हालिया बदलावों से नाख़ुश हैं, थ्रेड्स उन्हें आकर्षित कर सकता है.

थ्रेड्स को अभी यूरोपीय संघ के देशों में लॉन्च नहीं किया गया है. इसके फ़ीचर ट्विटर से मिलते जुलते हैं. यूज़र्स थ्रेड्स पर 500 कैरेक्टर्स तक के मैसेज पोस्ट कर सकते हैं.

थ्रेड्स एक तरह से इंस्टाग्राम का एक्सटेंशन है. इस पर यूज़र्स टेक्स्ट के अलावा लिंक, फ़ोटो और 5 मिनट का वीडियो पोस्ट कर सकेंगे.

ज़करबर्ग ने बताया कि पहले चार घंटे में ही इस ऐप पर 50 लाख यूज़र्स जुड़ गए हैं.

उन्होंने कहा कि इस प्लेटफ़ॉर्म को "फ़्रेंडली... रखने पर ही सफलता मिलेगी."

लेकिन ट्विटर प्रमुख एलन मस्क ने कहा, "इंस्टाग्राम पर दर्द को छुपाने के लिए झूठी ख़ुशी में शामिल होने से बेहतर ट्विटर पर अनजान लोगों के हमले सहना कहीं बेहतर है."

जब थ्रेड्स के बारे में ज़करबर्ग से ये पूछा गया कि क्या ये ट्विटर से बड़ा बन जाएगा तो उन्होंने कहा, इसमें कुछ समय लगेगा लेकिन मुझे लगता है कि लोगों के बातचीत के लिए एक ऐसा ऐप होना चाहिए, जिस पर 100 करोड़ से अधिक लोग शामिल होने चाहिए.

"ट्विटर के पास ये मौक़ा था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया, उम्मीद है कि हम ऐसा करेंगे."

थ्रेड्स अब 100 से अधिक देशों में डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. इनमें ब्रिटेन जैसे देश शामिल हैं लेकिन कुछ नियामकों की वजह से यूरोपीय संघ में अभी इसे लॉन्च नहीं किया गया है.

थ्रेड्स

इमेज स्रोत, META

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

यह शुरुआती वर्जन है- मेटा

फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम के मालिकाना हक़ वाले मेटा ने कहा है कि यह थ्रेड्स का शुरुआती वर्जन है. आने वाले समय में इसमें अन्य सोशल मीडिया ऐप जैसे कि मैस्टोडॉन की तरह फ़ीचर्स लाने की योजना है, जिसमें लोगों से बात करने जैसी सुविधा शामिल है.

थ्रेड्स अपने आप में एक अलग ऐप है, इसके बावजूद यूज़र्स इस पर इंस्टाग्राम अकाउंट से लॉग इन कर सकेंगे. वो अपने इंस्टाग्राम का यूज़रनेम से यहां भी रख सकते हैं लेकिन थ्रेड्स के लिए अपना प्रोफ़ाइल आप कस्टमाइज़ भी कर सकते हैं, इसके लिए यहां विकल्प मौजूद है.

मेटा का कहना है कि यूज़र्स अपने इंस्टाग्राम का अकाउंट ही यहां भी रख सकते हैं. यह ऐप यूज़र्स को इंस्टाग्राम पर प्राइवेट और थ्रेड्स पर पब्लिक होने की अनुमित देता है.

मेटा का यह नया ऐप उसके बिज़नेस के तरीक़े की आलोचना होने की बाद आया है.

बीते वर्ष मेटा के व्हिसिलब्लोअर फ़्रांसेस ह्यूगेन ने कहा था कि कंपनी ने "सुरक्षा पर लाभ" को तरजीह दी है और इसके मॉडरेट किए जाने की आलोचना की थी.

कंपनी पर यह भी आरोप लगे कि वो अपने फ़ेसबुक यूज़र्स के डेटा थर्ड पार्टी को मुहैया कराती है, इसमें ब्रिटिश पॉलिटिकल कंसल्टेंसी कैम्ब्रिज एनालिटिका भी शामिल है.

मेटा के इस विवादित अतीत पर एलन मस्क ने सोमवार को लिखा, "भगवान का शुक्र है कि वो बहुत समझदारी से चल रहे हैं."

ट्विटर के विकल्प के रूप में कई ऐप पहले से ही मौजूद हैं, जैसे कि ब्लूस्काई और मैस्टोडॉन, लेकिन इन्हें यूज़र्स पाने के लिए संघर्ष करना पड़ा है.

थ्रेड्स को कुछ अलग फ़ायदा है कि यह इंस्टाग्राम से जुड़ा है, जहां पहले ही लाखों यूज़र्स मौजूद हैं.

थ्रेड्स

इमेज स्रोत, META

थ्रेड्स कैसे काम करता है?

आप थ्रेड्स से एक पोस्ट इंस्टाग्राम पर और इंस्टाग्राम से थ्रेड्स पर शेयर कर सकते हैं. इसमें लिंक, फ़ोटो और पांच मिनट तक के वीडियो शामिल हैं.

हालांकि इसके कुछ यूज़र्स ने बुधवार को इस पर तस्वीरों को पोस्ट करने में कुछ शुरुआती परेशानी की बात कही है.

यूज़र्स जिन्हें फ़ॉलो करते हैं, उनकी और रेकमेंडेड कॉन्टेंट के पोस्ट की एक फ़ीड दिखती है, जिसे मेटा थ्रेड्स कहते हैं.

यूज़र्स इसे नियंत्रित कर सकते हैं कि कौन उन्हें मेंशन करे और कुछ ख़ास शब्द वाले पोस्ट के रिप्लाई को भी फ़िल्टर कर सकते हैं.

किसी को अनफ़ॉलो करना, ब्लॉक करना, प्रतिबंधित करना या रिपोर्ट करना भी संभव है और जिस अकाउंट को यूज़र ने इंस्टाग्राम पर ब्लॉक कर दिया है, वह थ्रेड्स पर भी स्वतः ब्लॉग हो जाएगा.

मेटा ने जहां इंस्टाग्राम से इसके जुड़ाव के बारे में ज़्यादा बात की वहीं मीडिया कवरेज में थ्रेड्स की ट्विटर से समानता पर ज़ोर दिया गया. कुछ इन्वेस्टर्स ने तो थ्रेड्स को "ट्विटर किलर" तक बता डाला.

थ्रेड्स

इमेज स्रोत, META

शनिवार को ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने डेटा स्क्रैपिंग का हवाला देते हुए इस माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर एक यूज़र रोज़ कितने पोस्ट देख सकता है, इसकी संख्या सीमित कर दी थी.

यह ट्विटर पर ब्लू टिक वाले यूज़र्स यानी सब्सक्राइबर्स की संख्या को बढ़ाने की मस्क का सबसे नई कोशिश है.

ट्विटर ने साथ ही यह भी एलान किया था कि उसका लोकप्रिय डैशबोर्ड ट्वीटडेक भी 30 दिनों में पेड सब्सक्रिप्शन लेकर आएगा.

जब से मस्क ने ट्विटर का मालिकाना हक़ संभाला है, इसके कई यूज़र्स ने इसके राजनीतिक नज़रिए और अनियमित व्यवहार को लेकर इसके प्रबंधन से सार्वजनिक रूप से असंतोष जताया है.

पिछले महीने, मस्क और मेटा प्रमुख मार्क ज़करबर्ग, शायद मज़ाक में ही 'केज फ़ाइट' के लिए राज़ी हो गए थे. ज़करबर्ग ने थ्रेड्स पर पहले पोस्ट किया था कि उन्हें इस मिक्स्ड माशर्ल आर्ट से लगाव है. मस्क ने उन्हें इसी बातचीत के आधार पर केज फ़ाइट के लिए चैलेंज दिया था जिस पर ज़करबर्ग राज़ी हो गए थे.

थ्रेड्स ब्रिटेन के यूज़र्स के लिए मौजूद होगा लेकिन नियामक अनिश्चितता की वजह से यूरोपीय संघ (ईयू) के देशों में उपलब्ध नहीं होगा, ख़ास कर ईयू के डिजिटल मार्केट अधिनियम के कारण.

हालांकि कंपनी का कहना है कि वह इसे यूरोपीय संघ में लॉन्च करने पर विचार कर रही है.

इस अधिनियम में मेटा जैसी बड़ी कंपनियां अपने स्वामित्व वाले प्लेटफ़ॉर्म्स के बीच डेटा कैसे साझा कर सकती हैं उसे लेकर नियम हैं. यहां थ्रेड्स और इंस्टाग्राम के बीच डेटा का शेयर किया जाना इस मुद्दे के केंद्र में है.

मेटा का कहना है कि गोपनीयता की सुरक्षा उसके बिजनेस का आधार है.

(साथ में मैक्स मात्ज़ा और जॉर्ज बोडेन की रिपोर्टिंग)

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)