युद्ध विराम की घोषणा के बाद ईरान और इसराइल के मीडिया ये कर रहे हैं दावे

टीवी चैनल की स्क्रीन

इमेज स्रोत, IRINN

इमेज कैप्शन, ईरान के सरकारी टीवी पर कैप्शन लिखा था इसराइल को 'मात दी गई'
    • Author, बीबीसी मॉनिटरिंग
    • पदनाम, .

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार की सुबह अपने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ट्रुथ सोशल पर बताया कि इसराइल और ईरान युद्ध विराम के लिए राज़ी हो गए हैं.

इसके बाद दोनों पक्षों ने युद्ध विराम पर सहमति जताई, लेकिन कुछ ही घंटों बाद दोनों ही पक्षों ने युद्ध विराम के उल्लंघन का एक-दूसरे पर आरोप लगाया है.

हालांकि इसी बीच ईरान और इसराइल दोनों देशों के मीडिया युद्ध विराम के बाद अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे हैं.

ईरान का सरकारी टीवी चैनल दावा कर रहा है कि 13 जून को इसराइल के ख़िलाफ़ छेड़े गए युद्ध में दुश्मन देश को हरा दिया गया है.

वहीं, इसराइल का मीडिया दावा कर रहा है कि ईरान पर 'जीत' दर्ज की जा चुकी है.

हालांकि युद्ध विराम उल्लंघन की ख़बरें आने के बाद इसराइली मीडिया ईरान के ख़िलाफ़ कार्रवाई को लेकर भी सवाल कर रहा है.

तेहरान के हालात

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, सीज़फ़ायर की घोषणा के कुछ घंटों बाद तेहरान में हालात सामान्य दिखे

ईरान का मीडिया क्या कह रहा है?

सबसे पहले ईरान के मीडिया की बात, जहां पर लगभग सभी मीडिया संस्थानों पर सरकार का नियंत्रण है.

ईरान के सरकारी समाचार चैनल आईआरआईएनएन 24 जून मंगलवार की सुबह से अपनी स्क्रीन पर कैप्शन लिख रहा है- "यहूदीवादी दुश्मनों की ओर से लादी गई जंग में उसे बशारत-ए-फ़तह ऑपरेशन में सफलतापूर्वक हरा दिया गया है."

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

रविवार को ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर अमेरिकी हमलों के बाद सोमवार की शाम ईरान ने अमेरिका के क़तर स्थित अल-उदैद सैन्य अड्डे पर हमले किए थे. इस ऑपरेशन को उसने 'बशारत-ए-फ़तह' नाम दिया था, जिसका मतलब होता है- विजय के संदेशवाहक या विजय की ख़ुशख़बरी.

ईरान के हमले के बाद आईआरआईएनएन और सरकारी रेडियो चैनल वीआईआरआई ने कहा था कि ट्रंप 'यहूदीवादी दुश्मन की ओर से हमारे देश पर लादे गए युद्ध में अब सीज़फ़ायर की भीख मांग रहे हैं.'

ईरान में जब रात हो रही थी तब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर इसराइल और ईरान के बीच 'पूरी तरह' सीज़फ़ायर की घोषणा की थी.

उन्होंने कहा था कि 'अब से तक़रीबन छह घंटों के अंदर' सीज़फ़ायर शुरू हो जाएगा जिसके बाद हर देश (ईरान और इसराइल) को अपने सैन्य अभियानों को 'ख़त्म कर देना होगा.'

ट्रंप की ओर से युद्ध विराम की घोषणा के बाद ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराग़ची ने एक्स पर कई पोस्ट्स की थीं.

उन्होंने कहा था कि इसराइल को अपने हमलों को पहले रोकना होगा, उनके देश का जवाब देने का कोई इरादा नहीं है.

हालांकि दोनों ही देशों ने अब एक-दूसरे पर हमले करने के आरोप लगाए हैं.

क्षतिग्रस्त इमारत

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, युद्ध विराम की घोषणा के बाद भी इसराइल ने ईरान की ओर से हमले का दावा किया है

इसराइल का मीडिया क्या कह रहा है?

इसराइल और ईरान के बीच युद्ध विराम की ट्रंप की घोषणा के बाद इसराइल का मीडिया पूरे सैन्य अभियान को देश के लिए उपलब्धि बता रहा है.

हिब्रू भाषा की न्यूज़ वेबसाइट वाल्ला पूरे अभियान को सैन्य उपलब्धि बताते हुए कहती है कि इसराइल ने 'ईरान के परमाणु कार्यक्रम के महत्वपूर्ण हिस्सों को' तबाह कर दिया है.

नेतन्याहू समर्थक दक्षिणपंथी चैनल 14 न्यूज़ की प्रमुख हेडलाइन थी, "ईरान की हार."

सरकारी प्रसारणकर्ता कान के अरब मामलों के संवाददाता रोई काइस कहते हैं, "इसराइल ने ईरान के हवाई क्षेत्र में दबदबा हासिल करने में सफलता पाई है, ऐसा हमला था जो सभी कल्पनाओं से परे था."

उन्होंने कहा, "इस सबने न सिर्फ़ हमें बल्कि हमारे आसपास मौजूद अरब देशों के भी कुछ लोगों को उम्मीदें दी हैं कि अब बेहतर भविष्य की शुरुआत हो रही है. साथ ही ईरान अब पड़ोसियों को धमका नहीं सकेगा."

नेतन्याहू की लिकुड पार्टी के सांसद निसिम वतुरी ने चैनल 14 से कहा कि ईरान 'युद्ध विराम की भीख मांग रहा है.' साथ ही उन्होंने कहा कि वे 'इसराइल के आगे सरेंडर कर रहे हैं.'

एक दूसरे समीक्षक ने चैनल 14 से कहा, "इस समय नेतन्याहू और ट्रंप की क्षमताओं को मिटा देना असंभव है कि इन दो शख़्सियतों ने 10 दिनों में क्या कुछ किया." साथ ही उन्होंने 'जीत' को 'अद्भुत और नाटकीय' बताया.

उन्होंने कहा, "ईरान अब वैसा ईरान नहीं रहा जो 10 दिनों पहले था."

आईडीएफ़ चीफ़

इमेज स्रोत, Reuters

इमेज कैप्शन, इसराइली डिफ़ेंस फ़ोर्सेज़ के चीफ़ ऑफ़ जनरल स्टाफ़ एयाल ज़मीर ने कहा है कि सेना 'ताक़त से जवाब देगी'

इसराइली मीडिया में बहस बरक़रार

युद्ध विराम होने के लगभग दो घंटे के बाद ही इसराइल के रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ ने ईरान पर आरोप लगाया कि उसने युद्ध विराम का उल्लंघन किया है.

ईरान के सरकारी मीडिया ने रिपोर्ट किया कि ईरान ने इसराइल पर मिसाइल दागने की बात को नकारा है.

इसराइल के चैनल 12 ने रक्षा मंत्री इसराइल कात्ज़ के हवाले से बताया कि उन्होंने सेना को 'पूरी ताक़त से जवाब देने के' निर्देश दिए हैं.

चैनल 12 पर एक समीक्षक ने सवाल किया कि क्या इसराइल को 'आख़िरी बार ईरान को झटका नहीं देना चाहिए.'

उन्होंने पूछा, "क्या हमने ग़ज़ा से कुछ नहीं सीखा?"

दक्षिणपंथी चैनल 12 ने भी सवाल किया कि इसराइल ताज़ा मिसाइल हमलों का जवाब कब देने जा रहा है.

ट्रंप की युद्ध विराम की घोषणा के बाद नेतन्याहू ने जब इसराइल के इस समझौते पर सहमत होने की घोषणा की तो चैनल 14 ने अपने लाइव कवरेज के दौरान इसे 'फ़र्ज़ी सीज़फ़ायर' बताया था.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)