भारत का हवाई हमला: अमेरिका, इसराइल, चीन, रूस और तुर्की क्या बोले?

शहबाज़ शरीफ़ और नरेंद्र मोदी

इमेज स्रोत, Getty Images

पाकिस्तान में भारत के हवाई हमले पर अमेरिका, चीन, रूस और क़तर समेत कई देशों ने दोनों पक्षों से संयम बरतने की अपील की है.

भारत ने मंगलवार की आधी रात के बाद पाकिस्तान के अंदर हवाई हमले किए और पाकिस्तान ने कहा है कि इस हमले में 26 लोग मारे गए हैं जबकि 46 लोग घायल हुए हैं.

संयुक्त राष्ट्र और तमाम देशों ने दोनों पक्षों से अधिकतम संयम बरतने की अपील की है जबकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने तनाव जल्द ख़त्म होने की उम्मीद जताई है.

वॉशिंगटन में स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पर जानकारी दी कि हवाई हमले के तुरंत बाद भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रूबियो से बात की.

तनाव के बीच ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराग़ची बुधवार को ही दिल्ली पहुंच रहे हैं. ईरान पहले ही दोनों देशों के बीच मध्यस्थता करने की पेशकश कर चुका है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि अराग़ची राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाक़ात करेंगे.

इससे पहले वह इस्लामाबाद की यात्रा पर थे, जहां उनकी पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल सैयद असीम मुनीर और प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ से मुलाक़ात हुई

ट्रंप और मार्को रूबियो ने क्या कहा?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

इमेज स्रोत, Getty Images

भारतीय हवाई हमले को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप का जवाब था, "यह दुर्भाग्यपूर्ण है."

वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस में बोलते हुए उन्होंने कहा, "हम जब ओवल ऑफ़िस में प्रवेश ही कर रहे थे, तभी इस बारे में हमें पता चला है."

उन्होंने कहा, "मैं आशा करता हूं कि यह जल्द ही ख़त्म हो जाएगा."

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, "मैं भारत और पाकिस्तान की स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहा हूँ."

उन्होंने आगे लिखा, "मैं राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस टिप्पणी से सहमत हूँ कि ये जल्द ही ख़त्म हो और शांतिपूर्ण समाधान के लिए भारतीय और पाकिस्तानी नेतृत्व दोनों के साथ बातचीत जारी रखें."

भारत के पाकिस्तान पर हमलों से जंग का ख़तरा बढ़ा: तुर्की

तुर्की के राष्ट्रपति अर्देआन

इमेज स्रोत, Getty Images

तुर्की के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर जारी एक बयान में कहा है कि वो भारत और पाकिस्तान में चल रहे घटनाक्रम से चिंतित हैं और इस पर नज़र रख रहे हैं.

बयान में कहा गया है, "हम आम लोगों और नागरिक भवनों पर किसी भी तरह की भड़काऊ कार्रवाई और हमलों की निंदा करते हैं."

"हमें उम्मीद है कि तनाव कम करने के लिए यथाशीघ्र कदम उठाए जाएंगे."

बयान में दोनों पक्षों से एकतरफा कार्रवाई से बचने की भी अपील की गई है.

बयान में ये भी कहा गया कि तुर्की पहलगाम हमले की जांच की पाकिस्तान की मांग का समर्थन करता है.

चीन ने बताया 'अफ़सोसजनक'

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (फ़ाइल फ़ोटो)

चीनी विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भारत के हवाई हमले को 'अफ़सोसजनक' कहा है.

भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर एक सवाल के जवाब में चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि वो मौजूदा हालात को लेकर 'चिंतित' हैं.

मंत्रालय ने कहा, "भारत और पाकिस्तान एक-दूसरे के पड़ोसी हैं और हमेशा रहेंगे. वे दोनों चीन के पड़ोसी भी हैं. चीन सभी तरह के आतंकवाद का विरोध करता है."

मंत्रालय के प्रवक्ता ने दोनों देशों से "शांत रहने, संयम बरतने और ऐसी कार्रवाइयों से बचने की अपील की है, जो स्थिति को और जटिल बना सकती हैं."

रूस ने 'गहरी चिंता' जताई

पुतिन

इमेज स्रोत, Getty Images

रूस के विदेश मंत्री ने एक बयान में कहा है कि भारत और पाकिस्तान के बीच गहराते सैन्य संघर्ष को लेकर वह 'बहुत अधित चिंतित' है.

आरटी वेबसाइट के अनुसार, रूस ने दोनों देशों से संयम बरतने की अपील की है.

बयान में कहा गया है, "रूस आतंकी कार्रवाइयों कड़ी निंदा करता है और इस बुराई से प्रभावी तौर पर लड़ने के लिए पूरे अंतरराष्ट्रीय समुदाय की कोशिशों को एकजुट किए जाने की ज़रूरत पर ज़ोर देता है."

बयान के अनुसार, "उम्मीद की जाती है कि दिल्ली और इस्लामाबाद के बीच मौजूदा विवाद को शांतिपूर्ण तरीक़े से हल किया जा सकता है और रूस द्विपक्षीय समाधान की वक़ालत करता है."

रूस दशकों से भारत का क़रीबी सहयोगी रहा है लेकिन रूस के पाकिस्तान से भी दोस्ताना रिश्ते हैं.

इसराइली राजदूत ने कहा, भारत को आत्मरक्षा का अधिकार

भारत में इसराइल के राजदूत रूवेन अज़ार (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, भारत में इसराइल के राजदूत रूवेन अज़ार (फ़ाइल फ़ोटो)

भारत में इसराइल के राजदूत रूवेन अज़ार ने भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' पर प्रतिक्रिया दी है.

इसराइली राजदूत ने एक्स पर पोस्ट किया, "इसराइल भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन करता है. आतंकवादियों को पता होना चाहिए कि निर्दोषों के ख़िलाफ़ उनके जघन्य अपराधों से बचने के लिए उनके पास छिपने की कोई जगह नहीं है."

भारतीय रक्षा मंत्रालय ने कहा, "पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर में नौ आतंकवादी इन्फ्रास्ट्रक्चर पर लक्षित हमले किए गए हैं."

भारत ने इन हमलों को 'ऑपरेशन सिंदूर' नाम दिया है.

भारत ने कहा कि सटीकता से ये हमले किए गए हैं और आम आबादी को इससे ज़रा भी नुक़सान ना हो, इस बात का पूरा ख़्याल रखा गया है.

क़तर ने बयान जारी कर क्या कहा

क़तर के विदेश मंत्रालय

इमेज स्रोत, @MofaQatar_EN/X

इमेज कैप्शन, क़तर के विदेश मंत्रालय ने भारत और पाकिस्तान को बातचीत के ज़रिए तनाव कम करने की सलाह दी है

क़तर ने भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव पर गहरी चिंता जताई है और इस संकट का राजनयिक समाधान निकालने की अपील की है.

क़तर के विदेश मंत्रालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक बयान पोस्ट किया है.

बयान में कहा गया है, "भारत और पाकिस्तान के बीच लगातार बढ़ रहे तनाव को लेकर क़तर चिंतित है और दोनों देशों से आग्रह करता है कि वो इस संकट का हल राजनयिक तरीके से खोजें."

क़तर ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को तनाव कम करने के लिए बातचीत के रास्ते खोलने पर ज़ोर देना चाहिए. दोनों देशों को सकारात्मक बातचीत के ज़रिये अनसुलझे मुद्दों को सुलझाना चाहिए.

संयुक्त राष्ट्र प्रमुख की भारत और पाकिस्तान से संयम की अपील

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस

इमेज स्रोत, EPA

इमेज कैप्शन, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (फ़ाइल फ़ोटो)

भारत सरकार ने बयान जारी कर पाकिस्तान और पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर पर मिसाइल हमला करने की जानकारी दी है. इस पर संयुक्त राष्ट्र की ओर से प्रतिक्रिया दी गई है.

संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता ने कहा कि गुटेरेस नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार भारतीय सैन्य अभियानों को लेकर बहुत चिंतित हैं.

एंटोनियो गुटेरेस के प्रवक्ता स्टीफ़न दुजारिक ने कहा, "वह (एंटोनियो गुटेरेस) दोनों देशों से अधिकतम सैन्य संयम बरतने की अपील करते हैं. दुनिया भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव बर्दाश्त नहीं कर सकती."

इससे पहले 5 मई को गुटेरेस ने एक्स पर पोस्ट किया था, "भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव पिछले कई सालों में सबसे ज़्यादा है. मैं 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए भयानक आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूँ."

फ़्रांस ने क्या कहा

फ़्रांस के विदेश मंत्री जीन-नोएल बैरोट ने भारत और पाकिस्तान दोनों से ही संयम बरतने की अपील की है.

एक साक्षात्कार में बैरोट ने कहा, "हम आतंकवाद के संकट से खुद को बचाने की भारत की इच्छा को समझते हैं, लेकिन हम साफ़ तौर पर भारत और पाकिस्तान दोनों से अपील करते हैं कि वे तनाव बढ़ने से रोकने के लिए संयम बरतें और निश्चित रूप से नागरिकों की सुरक्षा करें."

पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से क्या कहा

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार (फ़ाइल फ़ोटो)

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार (फ़ाइल फ़ोटो)

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि इस्लामाबाद ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) को "भारत की आक्रामकता और इससे अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए पैदा हुए खतरे" के बारे में सूचित किया है.

इसमें कहा गया है, "संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को सूचित किया गया है कि पाकिस्तान संयुक्त राष्ट्र चार्टर के अनुच्छेद 51 में दिए गए आत्मरक्षा के अधिकार के अनुसार, खुद के चुने गए समय और जगह पर इस आक्रमण का उचित जवाब देने का अधिकार रखता है."

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार ने एक्स पर पोस्ट किया, "पाकिस्तान भारत की आक्रामकता की कड़ी निंदा करता है, जो पाकिस्तान की संप्रभुता, संयुक्त राष्ट्र चार्टर और अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन है."

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित