हिमाचल प्रदेश में 'समोसे' पर मचा सियासी बवाल, सीआईडी को देनी पड़ी सफ़ाई

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू (फ़ाइल फ़ोटो)

अक्टूबर महीने में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के एक सरकारी कार्यक्रम के दौरान मंगाए गए खाने की चीज़ों पर कथित सीआईडी जांच को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है.

विपक्षी दल बीजेपी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि राज्य में गंभीर मामलों को दरकिनार करते हुए 'समोसे' पर सीआईडी जांच हो रही है.

लेकिन सरकार ने इन आरोपों को ख़ारिज किया है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा है कि सीआईडी दफ़्तर में दुर्व्यवहार के किसी मामले की जांच हुई थी लेकिन मीडिया ने इसे ‘समोसे’ पर सीआईडी जांच का मामला बना दिया.

सोशल मीडिया पर कई लोग और बीजेपी के नेता इस मामले पर खूब चुटकी ले रहे हैं. एक समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'समोसा' भी ट्रेंड करने लगा था.

बीबीसी
इमेज कैप्शन, बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

'समोसे' पर बीजेपी हमलावर

हिमाचल प्रदेश के विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, हिमाचल प्रदेश के विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर (फ़ाइल फ़ोटो)

राज्य में विपक्षी दल बीजेपी ने इस मामले में सरकार पर हमला बोला है.

विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने समाचार एजेंसी एएनआई से इस मामले पर बात करते हुए कहा, ''हिमाचल प्रदेश इन दिनों में चर्चा में है. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू इन दिनों कुछ ऐसे फ़ैसले ले रहे हैं, जिनकी वजह से पूरे देश में राज्य की जगहंसाई हो रही है. पूरे देश में समोसे पर चर्चा हो रही है.''

उन्होंने बताया, ''कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री पुलिस मुख्यालय में एक कार्यक्रम में गए थे. वहां समोसे मंगाए गए थे. लेकिन वो समोसे जहां पहुंचने चाहिए थे वहां नहीं पहुंचे. रास्ते में गुम हो गए. आख़िरकार ये आदेश हुआ कि वो समोसे कहां गए इसकी जांच हो. सीआईडी के वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की जांच का आदेश दिया. जांच हुई और पांच पुलिसकर्मी दोषी पाए गए.''

उन्होंने कहा, ''आश्चर्यजनक बात ये है कि इसे सरकार विरोधी काम बताया गया. कुछ पुलिसकर्मियों ने वो समोसे खा लिए थे. इसे इतना बड़ा मुद्दा बनाया जा रहा है. इससे पता चलता है कि सरकार की प्राथमिकताएं कहां हैं. जबकि कांग्रेस के नेताओं पर भ्रष्टाचार के आरोप लग रहे हैं और जांच का कोई आदेश नहीं दिया जा रहा है.''

सीएम सुक्खू ने क्या कहा

सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (फ़ाइल फ़ोटो)

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा, ''ऐसी कोई बात नहीं है. जांच दुर्व्यवहार को लेकर हुई है. मीडिया ख़बर समोसे की चला रहा है.''

मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान का कहना है कि 'सीएम सीआईडी के एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बन कर गए थे. वो स्वास्थ्य कारणों से बाहर का खाना नहीं खाते हैं. वहां खाने की जो चीजें ऑर्डर की गई थीं उसे लेकर सीआईडी ने विभागीय जांच की थी.'

उन्होंने कहा, ''सरकार ने सीआईडी जांच के कोई आदेश नहीं दिए हैं. किसी को भी राज्य की छवि इस तरह ख़राब नहीं करनी चाहिए.''

सीआईडी ने दी 'समोसे' पर सफाई

सीआईडी के डीआईजी संजीव रंजन ओझा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, सीआईडी के डीआईजी संजीव रंजन ओझा

सीआईडी के डीजी संजीव रंजन ओझा ने कहा कि ये पूरी तरह उनके विभाग का मामला था. इसका राजनीतिकरण नहीं होना चाहिए.

उन्होंने कहा, ''सीआईडी ने अपने डेटा सेंटर के उद्घाटन के लिए मुख्यमंत्री को बुलाया था. कार्यक्रम खत्म होने के बाद सभी अफसर कमरे में चाय पी रहे थे. उसी में ये पूछा गया कि वो खाने का सामान जो मंगाया गया था वो कहां गया. इतनी सी बात को तूल दे दिया गया."

"ये ठीक नहीं है. ये सीआईडी का अंदरूनी मामला था. सरकार का इससे कोई लेना देना नहीं है. सीएम तली-भूनी चीज़ें नहीं खाते. समोसा तो बिल्कुल नहीं. इसलिए हमारी ये प्रार्थना है कि इस छोटी सी बात को बढ़ाया न जाए. इसका राजनीतिकरण कर किसी को टारगेट न बनाया जाए. हम ये पता करेंगे कि ये बात कैसे लीक हुई.''

सोशल मीडिया पर लोग ले रहे चुटकी

सोशल मीडिया में समोसा

इमेज स्रोत, X

छोड़कर पॉडकास्ट आगे बढ़ें
कहानी ज़िंदगी की

मशहूर हस्तियों की कहानी पूरी तसल्ली और इत्मीनान से इरफ़ान के साथ.

एपिसोड

समाप्त

राज्य में विपक्ष के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस मामले को लेकर समोसा पार्टी की. समाचार एजेंसी एएनआई के वीडियो में उन्हें अपने साथियों और समर्थकों के साथ समोसा खाते देखा जा रहा है.

हिमाचल के बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर समोसे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा है, ''समोसा क्यों ट्रेंड कर रहा है.''

वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इस मामले पर चुटकी ली है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''अगर आप समोसा तक नहीं पहुंच सकते तो समोसा आपके पास आएगा. दफ्त़र में समोसा पार्टी और ट्विटर ट्रेंड. लेकिन बेचारे शरीफ समोसा के साथ सबसे अच्छी बात ये है कि ये असमानता को पाट देता है. हर भारतीय में एक समोसा है. उनके शरीर और उनकी आत्मा में. और हां, पेट में भी.''

एक्स के एक यूजर ने लिखा, ''लगता है समोसे नहीं उसमें सोने के सिक्के हों. डीएसपी लेवल की जांच, सीआईडी की जांच क्या होगा, इस देश के नेताओं का और मीडिया का.''

एक दूसरे यूज़र ने समोसे की तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा इस वक्त हिमाचल समेत भारत का सबसे गर्मागर्म मुद्दा- समोसा.

एक और यूज़र ने लिखा- हिमाचल सरकार ने हासिल की एक और उपलब्धि. गुम हुए समोसे की जांच सीआईडी से करवाने वाला राज्य बना

हरियाणा चुनाव में 'जलेबी' पर घिरी थी कांग्रेस

बीजेपी

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल ने गांधीनगर में बीजेपी कार्यालय में जलेबी बनाकर हरियाणा में पार्टी की जीत का जश्न मनाया था.

बीजेपी इससे पहले कांग्रेस को जलेबी पर घेर चुकी है. इस साल अक्टूबर महीने में जब हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे आ रहे थे तो शुरू के रुझानों में कांग्रेस आगे दिख रही थी तो कांग्रेस हरियाणा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट में लिखा था, "राम-राम हरियाणा. जलेबी दिवस की शुभकामनाएं."

यह कांग्रेस के स्पष्ट बहुमत में आने की संभावना को ज़ाहिर करने के लिए किया गया था.

लेकिन जैसे-जैसे मतगणना आगे बढ़ी और दोपहर तक ये बीजेपी के आगे होने का रुझान साफ़ होने लगा, बीजेपी के खेमे में उत्साह का माहौल पैदा हो गया.

इसके बाद बीजेपी हरियाणा ने कांग्रेस के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, "राम-राम हरियाणा. मातूराम जी (गोहाना वाले) आपकी जलेबी, कड़ाही, दुकान, घी और गल्ला सब सुरक्षित है क्योंकि भाजपा तीसरी बार आ गई है."

भाजपा नेता नरेंद्र सलूजा ने एक वीडियो शेयर कर लिखा, "अपने नेता राहुल गांधी का मज़ाक़ उड़ाती, ख़ुद जीतू पटवारी की मध्य प्रदेश कांग्रेस. देश भर में राहुल गांधी का जलेबी की फैक्ट्री के बयान को लेकर मज़ाक बन रहा है और ख़ुद कांग्रेसी भी मज़ाक उड़ाने में पीछे नहीं हैं."

असल में हरियाणा में चुनाव प्रचार के दौरान नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जलेबी के बहाने प्रदेश में रोज़गार के मुद्दे को उठाया था.

उन्होंने चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में विजय संकल्प यात्रा भी निकाली थी. कांग्रेसी नेताओं ने जीत के दावे भी किए थे.

लेकिन हरियाणा के चौंकाने वाले नतीजों के बीच सोशल मीडिया पर जलेबी ट्रेंड करने लगी थी.

बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं. आप हमें फ़ेसबुक, एक्स, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और व्हॉट्सऐप पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)